Subhadra Yojana 2024: हमारी सरकार की और से हमेशा नई नई योजनाए लायी जाती है, जिसके अंतर्गत महिला आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनती है ऐसी ही योजना हम आपके सामने लाये है, यह योजना ओड़िशा सरकार की और से ओडीसी महिलाओ के लिए बनाई गई है ।
महिलाओ को सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने मे Subhadra yojana 2024 महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है ऐसी योजना के द्वारा सरकार हमेशा लोगो के सामने एक बात रखना चाहती है वह ये है कि स्त्री और पुरुष समानता महत्त्वपूर्ण है, स्त्री और पुरुष समानता के लिये सरकार की और से और एक कदम उठाया गया है । दरसल बात यह है कि 17 सितंबर 2024 को सन्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस था । इस जन्मदिवस के पर्व पर मोदी जी के द्वारा Odisha महिलाओ के लिये सुभद्रा योजना को घोषित किया गया ।
सुभद्रा योजना के अंतर्गत महिलाओ को सालाना दस हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे यह धनराशी महिलाओ को दो कीश्तो मे प्रदान की जायेगी । हम आपको यहा सुभद्रा योजना की सारी जानकारी देने वाले है जिसने आप आवेदन किस प्रकार से कर सकते है? सरकार का उद्देश क्या है? कौन कौन महिलाये सुभद्रा योजना 2024 के लिये आवेदन कर सकती है? यह सारी जानकारी हम आपको बताने वाले है, तो आपको यह लेख आखरी तक पढना अनिवार्य है ।
सुभद्रा योजना 2024 की आवश्यक जानकारी:
योजना का नाम | प्रधानमंत्री सुभद्रा योजना 2024 |
सुरू करने की तारीख | 17 सितंबर 2024 |
द्वारा | ओड़िशा केंद्र सरकार |
धनराशी | 10,000 हर साल |
किश्ते | 2 किश्ते |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन एवं ऑनलाईन |
ऑफिशियल वेबसाईट | subhadra.odisa.gov.in |
Subhadra Yojana 2024 पत्राताए:
- आवेदन करणे वाली महिला की आयु 21 से 60 साल की होनी अनिवार्य है ।
- महिला का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवम राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राशन कार्ड मे हो ना अनिवार्य है ।
- आवेदन करणे वाली महिला की पारिवारिक सालाना आय 2.5 लाख से कम होनी अनिवार्य है ।
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नही होना चाहिये
Subhadra Yojana 2024 कागदात
सुभद्रा योजना के लिए लगने वाले महत्वपूर्ण कागदात निम्नलिखित प्रकार से है
- आवेदन करता का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साईज फोटोज
- आवेदन करता का जन्म प्रमाणपत्र (टिप: जन्म पुष्टी करने के लिए यह अनिवार्य है)
- बँक खाता विवरण (टिप: डीबीटी (DBT) के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर करने के लिए अनिवार्य)
- रहिवासी प्रमाणपत्र (इस योजना मे भाग लेने हेतू आप ओडिसा के मूल निवासी होना अनिवार्य है।)
- जाती प्रमाणपत्र।
- आदिवासी प्रमाणपत्र।
- मोबाईल नंबर एवं ईमेल आयडी।
- स्कॅन किये हुए आवेदन करता के हस्ताक्षर।
आप आवेदन दो प्रकार से कर सकते है जिसमे आपको आवेदन Offline एवं Online प्रकार से करना है।
Subhadra Yojana Offline Apply 2024:
सबसे पहले हम आपको ऑफलाइन आवेदन किस प्रकार से करना है बतायेंगे।
- आवेदन करने के लिए आप किसी भी अंगणवाडी केंद्र, मो सेवा केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय, सामान्य सेवा केंद्र बताये गये केंद्र मे से किसी भी स्थान से आप ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है ।
- जिसके बाद फॉर्म मे पुछी गई सारी जानकारी ठीक तरीके से भरने के बाद, आप इसके साथ लगने वाले आवश्यक कागजातो को जोडकर उपर बताये गये, किसी भी केंद्र मे यह फॉर्म सबमिट कर सकते है ।
Subhadra Yojana Online Apply 2024:
आप सुभद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन निम्नलिखित प्रकार से कर सकते है।
- सबसे पहले आपको सुभद्रा योजना के लिए बताई गई ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा ।
- जिसके तुरंत बाद ही आपके सामने एक नया होमपेज खुलकर आ जायेगा ।
- होम पेज पर आपको Apply Now बटन पर क्लिक करना होगा ।
- वहा पर पूछी गई सभी जानकारी सटिक तरीके से भरनी अनिवार्य होगी ।
- जिसके बात आपको उपर बताये गये महत्वपूर्ण कागजात को अपलोड करना है ।
- पुरी जानकारी ठीक तरीके से भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
इस प्रकार से आप सुभद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
Subhadra Yojana 2024 में कोनसी महिलाये भाग नहीं ले सकती
आगे हम आपको बताने जा रहे है की कौन कौन सी महिला इस योजना मे भाग लेने मे असमर्थ रहेगी।
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाली महिला तथा उनके परिवार का कोई भी सदस्य टॅक्स भरता हो तो वे महिला लिये आवेदन करणे हेतू असमर्थ रहेगी ।
- आवेदन करने वाली महिला अगर सरकार की कोई भी अन्य किसी योजना के अंतर्गत महिने के पंधरासो रुपये लेती है, तो वे महिलाये इस योजना मे भाग लेने मे असमर्थ रहेगी ।
- इस योजना से जुडी जानकारी पाने के लिये, आपको 14678 इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करना होगा ।
Subhadra Yojana Helpline Number Odisha:
Helpline Number: 14678
प्रधानमंत्री सुभद्रा योजना का महत्वपूर्ण उद्देश:
राज्य की महिलाये आत्मनिर्भर एवं सशक्त बणे । महिलाओका आत्मसन्मान इस योजना के अंतर्गत बढेगा, बोहोत सारी महिलाये ऐसी होती है की वे घर की जिम्मेदारिया संभालकर बाहर काम नही कर सकती, परंतु उन्हें अपने घर की जिम्मेदारी संभालना अच्छा लगता है घर के छोटे मोठे खर्चे अगर महिला संभाल लेती है, तो बच्चो को भी अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकती है ।
डिजिटल लेनदेन को बढावा देणे हेतू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना का आयोजन किया गया है, जिसे की आम जनता डिजिटली सरकार से जुडी रहेगी । हर ग्रामपंचायत अथवा शहरी विभाग में रहने वाली महिला के सबसे अधिक डीजीटल ट्रांजेक्शन होणे पर सरकार की और से 500 रुपये का इनाम भी दिया जायेगा ।
प्रत्येक ग्रामीण एवं शहरी विभाग मे 100 महिलाये इस ट्रांजेक्शन का लाभ उठा पायेंगी । सुभद्रा योजना के द्वारा मिलने वाले सालाना दस हजार रुपये लगभग पाच सालो तक ही सीमित किये गये है । जसे की पाच साल मे जमा होने वाले पचास हजार रुपये से यह महिला महिलाए आपणा खुदका बिजनेस भी स्टार्ट कर सकती है। जिसे ये महिलाये स्वावलंबी बनेगी समाज मे उनकी एक नई पहचान बन पायेगी । इस योजना मे एक बार अगर किसी महिलाने भाग लिया तो पाच साल होने के बाद फिरसे दूबारा वो इस योजना मे भाग नही ले सकती ।