Subhadra Yojana Status Check Odisha 2025: नमस्कार दोस्तों Subhadra Yojana 2024 लेख मे हमने आपके लिये सुभद्रा योजना के लिए आप आवेदन किस प्रकार से कर सकते है तथा उसके लिये लगने वाले अत्यावश्यक दस्तावेज से संबंधित जुडी सारी जानकारी आपके साथ शेअर की थी।
अब इस लेख मे हम बताने जा रहे है की आप Subhadra Yojana 2025 का स्टेटस किस प्रकार से चेक कर सकते है । अगर आप ओडिसा मे रहने वाली महिला है तथा आपने सुभद्रा योजना के लिये अपना आवेदन दिया है तो आप अपना सुभद्रा योजना का स्टेटस किस प्रकार से चेक कर सकेंगे यह जानने हेतू आपको यह लेख आखरी तक पढना अनिवार्य है ।
दोस्तो आपके लिये खुशखबर है। वो ये की आप कही जाये बिना ही सुभद्रा योजना 2025 का स्टेटस अपनी नजदीकी जगह से ही चेक कर सकते है। हम ये स्टेटस तथा आपने किये हुए आवेदन की स्थिती कहा कहा चेक कर सकते है, इससे संबंधित पुरी जानकारी हम आपको आगे बताने वाले है इसके साथ ही आपने आवेदन किया है और उसमे कोई दस्तावेज की कमी के कारण आपका आवेदन स्वीकारा ना गया हो तो भी आप यहा पर ठीक कर सकते है।
आर्टिकल का नाम | Subhadra Yojana Status Check Odisha |
योजना का नाम | Subhadra Yojana 2025 |
हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े | JOIN NOW |
Homepage | CLICK HERE |
आधिकारिक वेबसाइट | CLICK HERE |
Subhadra Yojana Status Check Online – Subhadra Odisha Gov in
ऐसे करे सुभद्रा योजना की अधिकारी वेबसाईट पर जाकर आपणा स्टेटस चेक
अधिकारी वेबसाईट पर जाकर अपना स्टेटस चेक करने का सबसे आसान तरीका है
- सबसे पहले तो आपको सुभद्रा योजना 2025 (Subhdra Odish gov in) की जो अधिकारी वेबसाईट है उस पर जाना होगा
- आधिकारिक वेबसाइट के लिंक के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here
- सबसे पहले आपके सामने एक नया होमपेज ओपन हो जायेगा । आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा । लॉगिन करनेके लीये आपको आपका यूजर नेम तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा । अगर आपने सुभद्रा योजना 2025 के लिये किसी भी सर्विस कॉमन की सर्विस सेंटर से आवेदन किया है वहा पर आपको आपका युजर नेम ऑफ पासवर्ड का विवरण लिया होगा उसका याहा इस्तेमाल करे और लॉगिन करे ।
- लॉगिन करने के बाद आपको वहा आपलिकेशन स्टेटस नाम से एक विकल्प दिखाई देगा जिसे आपको चुनना होगा ।
- जिसके बाद आपको इसमे आपका आधार नंबर के साथ आवेदन आयडीबी दर्ज करना होगा । यहा आपको आपका आधार नंबर, आयडी नंबर, आपका युजर नेम तथा पासवर्ड सारी चीजो को सटिकता से भरना है और इसी जानकारी के माध्यम से आपका आपलिकेशन स्टेटस आपके सामने आ जायेगा ।
Subhadra Yojana Status Check Offline
कॉमन सर्विस सेंटर से आप अपना सुभद्रा योजना का स्टेटस निम्नलिखित प्रकारचे चेक कर सकते है।
अगर आप ऑनलाइन तरीका नही समजते है और आप ऑफलाईन तरीकेसे अपना स्टेटस चेक करवाना चाहते है तो आपको आपके किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा
- सर्विस सेंटर में जाने के लिए आपको आपका आधार कार्ड तथा आवेदन आयडी आपके साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा
- आपके आधार कार्ड तथा आवेदन आयडी के माध्यम से सर्विस सेंटर वाला कोई भी कर्मचारी आपका सुभद्रा योजना का स्टेटस चेक करके आपको इस से संबंधित जानकारी देंगे ।
ग्राम पंचायत तथा किसी भी सरकारी दप्तर से आप आपका सुभद्रा योजना का स्टेटस निम्नलिखित प्रकारचे चेक कर सकते है ।
आप आपके गाव के पंचायत तथा आपकी नजदीकी किसी भी सरकारी दप्तर से आपका सरकारी सुभद्रा योजना 2025 का स्टेटस चेक करा सकते है सुभद्रा योजना का जो भी काम संभाल रहे है ऐसे कर्मचारी आपको इस योजना का आपका स्टेटस चेक करने के लिए मदत करेंगे जिसके लिए आपको आपका आधार कार्ड तथा आवेदन आयडी साथ मे लेकर जाना अनिवार्य होगा ।
Subhadra Yojana Status Check Through Mobile –
मोबाईल नंबर के द्वारा सुभद्रा योजना का स्टेटस चेक करना
सुभद्रा योजना के लिए आवेदन करते समय जिस मोबाईल नंबर का आपने उपयोग किया है उस मोबाईल नंबर को आप सही से रखे उस नंबर पर आपको सुभद्रा योजना से संबंधित जोडी जानकारी प्राप्त होगी वह जानकारी आपको एसएमएस द्वारा भेजी जायेगी ।
Subhadra Yojana Status Check Through Mobile – हेल्पलाइन नंबर से सुभद्रा योजना का स्टेटस चेक करवाना
हेल्पलाइन नंबर से सुभद्रा योजना का स्टेटस चेक करवाना
अगर आपको ऑफलाइन तथा ऑनलाइन तरीके से कोई दिकतो का सामना करना पड रहा है तो सुभद्रा योजना का स्टेटस हेल्पलाइन नंबर (14678) पर कॉल करके भी सहायता प्राप्त कर सकते है
Subhadra Yojana Status Check Helpline Number:
हेल्पलाइन नंबर: 14678
Subhadra Yojana Status Check Through Mobile App – मोबाईल ॲप द्वारा सुभद्रा योजना का स्टेटस चेक करवाना
- अगर आपके पास मोबाईल है तो आप आपके मोबाइल मे सुभद्रा योजना का अधिकारी ॲप डाऊनलोड कर सकते है जिसके अंतर्गत आपको सुभद्रा योजना का स्टेटस चेक करणे मी आसानी होगी ।
- मोबाईल मी लॉगिन करने के बाद स्टेटस चेक के ऑप्शन को आपको चुना ना होगा।
- यहा आपको आपका आवेदन नंबर दर्ज करना होगा और आपका सुभद्रा योजना का स्टेटस खुलकर आपके सामने आ जायेगा ।
Subhadra Yojana Status Check आधार सक्षम सत्यापन प्रणाली द्वारा सुभद्रा योजना का स्टेटस चेक करना
भारत सरकार के द्वारा जितने भी योजना ओ का आयोजन किया गया है उसमे आधार सक्षम सत्यापन प्रणाली का ऑप्शन दिया जाता है अंतर्गत योजना की स्थिती जान सकते है, सुभद्रा योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधार सक्षम सत्यापन प्रणाली द्वारा अपना आधार नंबर देना होगा जिसके अंतर्गत आप इस योजना का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते है।
Subhadra Yojana 2025 आवेदन स्टेटस – Subhadra Yojana Application Status
जब आप सुभद्रा योजना के लिए आवेदन करते है,तो आवेदन करने के बाद सुभद्रा योजना का स्टेटस चेक करते है तो अपना स्टेटस तीन प्रकारसे होता है ।
- स्वीकृत
- स्वीकृत का अर्थ होता है की आपने जो सुभद्रा योजना के लिए आवेदन किया है वह पुरा हो चुका है । आपको इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ जल्द ही प्रदान किये जायेंगे ।
- प्रक्रिया मे
- इसका मतलब यह होता है, कि आपने जो सुभद्रा योजना के लिए आवेदन किया है ,ऊसे अभी स्वीकृती नही प्राप्त हूई है ।
- अस्विकृत
- अस्विकृत का मतलब यह होता है, कि आपने जो आवेदन किया है, वो पुरा नही हुआ है, आपका सुभद्रा योजना का आवेदन पूरा करणे हेतू कौन कौन सी समस्या है, वो आपको यहा बताया जायेगा और उसे ठीक करके आप पुनः आवेदन कर सकते है ।
Subhadra Yojana 2025 महत्वपूर्ण बाते
- अगर आप अपना युजरनेम और पासवर्ड सही तरीके से नही प्रविष्ट करते, तो आपको लॉगिन करणे मे दिक्कत होगी, अगर आप युजरनेम अथवा पासवर्ड भूल गये है, तो फॉरगेट पासवर्ड करके आप फिर से अपना नया पासवर्ड निर्माण कर सकते है ।
- कभी कभी साईट स्लो होने के कारण भी आप लोगिन करणे मे असमर्थ रहते है तो इसके लिए आप पुनः पुनः प्रयास करे ।
- अगर आपके आवेदन की स्थिती लंबे समय तक प्रक्रिया मे दिख रही है, तो वह आपके अधुरे दस्तावेजो की वजह से हो सकता है तो पुनः आप अपना आवेदन चेक करे और अधूरे दस्तावेज को पुरा करे ।