Viklang Petrol Subsidy Yojana 2024 Apply Online: हमारी केंद्र सरकार शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ती मतलब दिव्यांग नागरिको के लिये पेट्रोल सबसिडी योजना लेकर आये है।
दरसल जिस विकलांग व्यक्ती के नाम थ्री व्हीलर (3 Wheeler), फोर व्हीलर (3 Wheeler) हैं । और उनकी सालाना आय डेड लाख (1.5 Lakh) से भी कम है वे विकलांग व्यक्ती इस योजना का लाभ लेने के लिए समर्थ रहते है जिसके लिए आपको पात्रता एवं दस्तावेज को पुरा करना पडता है। विकलांग लोगो के लिये इंधन सबसिडी योजना संबंधित सारी जानकारी हम आपको इस लेख में बताने जा रहे है, तो आप इस लेख को आखरी तक ध्यानपूर्वक पढिये।
Viklang Petrol Subsidy Yojana 2024 का महत्वपूर्ण उद्देश:
हमारी केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की और से हमेशा से ही नई नई योजना का आयोजन किया जाता है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो की बहुत सहायता होती है। हमारी केंद्र सरकार की और से ऐसेही एक नई योजना जैसे की विकलांग इंधन सबसिडी योजना लेकर आये है जिसके माध्यम से विकलांग लोगो की वित्तीय एवं आर्थिक सहायता की जाती है। हमारे पहले लेख मे हमने आपके सामने विकलांग आवास योजना तथा विकलांग पेन्शन योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जाणकारी लेकर आये है।
Viklang Petrol Subsidy Yojana 2024 जानकारी:
सबसे पहले तो हम इंधन सबसिडी योजना के संबंधित पूरी जानकारी देखेंगे
यह योजना चंडीगढ़ मे कार्यान्वयित की गयी है। इस योजना मे विकलांग व्यक्तीयोके लिये भारत सरकार की और से इंधन सबसिडी प्रदान की जाती है जिम विकलांग व्यक्ती के पास थ्री व्हीलर फोर व्हीलर है वो विकलांग व्यक्ती इस योजना का लाभ लेने के लिए समर्थ रहते है। यह योजना मोटर चलीत वाहन का उपयोग करने वाले विकलांग व्यक्तीओके लिये बनाई गई है ।
मोटर चलित वाहन का उपयोग करने वाले विकलांग व्यक्तीयोको पेट्रोल/ डिझेल के खरीदने पर पचास प्रतिशत सबसिडी मिलती है । इस योजना मे भाग लेने हेतू आपको कुछ शरतो को पुरा करना अनिवार्य है । विकलांग लोगो को इंधन सबसिडी योजना के संबंधित पात्रताए शर्ते तथा इसके लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज जानना चाहते है ,तो आपको इस आर्टिकल को आखरी तक ध्यानपूर्वक पढना अनिवार्य है ।
Viklang Petrol Subsidy Yojana 2024 पात्रताए:
विकलांग लोगो को इंधन सबसिडी योजना की पात्रताए निम्नलिखित प्रकारसे है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ती वही है जो विकलांग है तथा वे मोटर चलित वाहन के मालिक है
- विकलांग लोगो को इंधन सबसिडी योजना मे भाग लेने हेतू विकलांग व्यक्ती की सालाना आय 1.50 लाख से भी कम होनी अनिवार्य है ।
- ऐसे व्यक्ती जो विकलांग है और स्वैच्छिक तथा सरकारी स्तोत्र के किसी भी योजना का वाहन भत्ते का लाभ ले रहे है, तो ऐसे दिव्यांग व्यक्ती इस किसी भी पेट्रोल तथा डीजल के खरेदी पर इस योजना का लाभ नही ले सकते ।
Viklang Petrol Subsidy Yojana 2024 अत्यावश्यक दस्तावेज:
विकलांग लोगो को इंधन सबसिडी योजना के लिए लगने वाले अत्यावश्यक काग जात निम्नलिखित स्वरूप से है
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आप भारत के रहिवासी होना अनिवार्य है
- रहिवासी प्रमाणपत्र (जिसमे मे आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, मतदान कार्ड का समावेश होता है)
- विकलांगता प्रमाणपत्र (विकलांगता प्रमाणपत्र मे 40 प्रतिशत विकलांगता स्पष्ट होणे) अनिवार्य है
- विकलांग व्यक्ती के पास जो मोटर चलित वाहन है उसका पंजीकरण प्रमाणपत्र की एक प्रत जिसमे मोटर चलित वाहन विकलांग व्यक्ती के नाम पर होना अनिवार्य है ।
- आवेदन करता का ड्रायव्हिंग लायसन्स
- आवेदन करता का आय प्रमाणपत्र जिसमे आवेदन करता की सालाना आय देड लाख से कम होणे अनिवार्य है।
Viklang Petrol Subsidy Yojana Apply Online – Service Plus Portal
विकलांग लोगो की इंधन सबसिडी योजना के लिए आप निम्न लिखित प्रकार से आवेदन कर सकते है।
- विकलांग लोगो की इंधन सबसिडी योजना के लिए आपको सर्विसेस प्लस (Petrol Subsidy To Persons With Disability) वेबसाईट ओपन करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा होम पेज पर आपको “पंजीकरण करे” ऑप्शन चूनना होगा और उसे क्लिक करना होगा।
- पंजीकरण करे ऑप्शन को चूने के बाद पंजीकरण फॉर्म मे आपको नीचे बताई गई पुरी जानकारी भरनी होगी
- आपका नाम
- ई-मेल आयडी
- पासवर्ड
- मोबाईल नंबर
- राज्य
ये सारी बाते भरणे के बाद आपको कॅप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- जिसके बाद आपने ये पूरी जानकारी सटिकता से भरी है या नही भरी है चेक कीजिए ।
- जिसके बाद आपने जो मोबाईल नंबर दिया होगा उस नंबर पर पंजीकरण का संदेश प्राप्त होगा अथवा आपकी जो ईमेल आयडी वहा पर नोट की है ईमेल आयडी पर आपको सफल पंजीकरण का संदेश प्राप्त होगा ऐसेही आपका पंजीकरण सफल हो जायेगा ।
नोट: विकलांग व्यक्ती पहले से ही स्वैच्छिक तथा सरकारी स्तोत्र से मोटर चलीत वाहन के लिए भत्ता प्राप्त कर रहे है ये विकलांग व्यक्ती इस योजना के अंतर्गत पेट्रोल तथा डीजल के लिये इंधन सबसिडी योजना मे भाग नही ले सकते ।
Viklang Petrol Subsidy Yojana 2024 महत्वपूर्ण बाते:
- हम आपको यहा बता दे की एक महिने मे दिव्यांग व्यक्ती बीस लिटर पेट्रोल तथा डीजल से ज्यादा नही ले सकते ।
- पेट्रोल, डिझेल की खरेदी पर वास्तविक किंमत से पचास प्रतिशत सबसिडी विकलांग व्यक्ती को दि जाती है ।
- जो विकलांग व्यक्ती इस योजना का लाभ उठाना चाहते है उस विकलांग व्यक्ती के नाम पर वाहन होना जरुरी है ।
- और वह विकलांग व्यक्ती मोटरचलित वाहन का उपयोग करने वाला भी होना अनिवार्य है ।
इस योजना के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्ती तथा उसके परिवार का आर्थिक बोझ कम होता है और उसे आर्थिक रूप से सहायता भी होती है ।
दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारा ये लेख पसंद आया है। ऐसेही नयी नयी योजनाओ के बारे मै जानकारी पाने के लिए हमारा WhatsApp Group ज्वाइन करे।
योजना का नाम | विकलांग इंधन सबसिडी योजना |
उद्देश्य | विकलांगो को फ्री मे पेट्रोल / डीज़ल देना। |
Homepage | Sarkari Job and Yojana |
Join WhatsApp Group | Join Now |
आधिकारिक वेबसाइट | CLICK HERE |
Leave a Reply