PM Viklang Awas Yojana 2024: भारत मे रहने वाले विकलांग और दिव्यांग लोगो की, पक्के घरो के स्वप्नो को पुरा करने हेतू भारत सरकार द्वारा 2024 मे यह योजना बनाई गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश यह है की विकलांग लोगो को आर्थिक सहाय्यता प्रदान करके उनके खुद के पक्के घरो की सपनो को पूरा करना ।
PM Viklang Awas Yojana 2024:
हमारे भारत सरकार की और से हमेशा ऐसी नई नई योजना लाइ जाती है जिससे की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता की जाती है । ऐसे ही भारत सरकार की ओर से अभी नई योजना को शुरू किया गया है, जैसे की अभी 2024 मे Viklang Awas Yojana सुरू की गई है । अगर आप इस योजना के बारे मे सविस्तर जानाना चाहते है, तो यह लेख आपको आखरी तर ध्यानपुर्वक पढना होगा ।
Viklang Awas Yojana के अंतर्गत लाभार्थीयोको सरकार की और से आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जाती है । जिसेसे की ईन दिव्यांग लोगो की मदत होती है । यह योजना विशेष रूप से दिव्यांग लोगो के लिये बनाई गई है जो की किसी और के ऊपर आश्रित बनकर रहते है, जिनकी मासिक आय 3000 रुपये से कम होती है और 40 प्रतिशत दिव्यांगता रखते है यह दिव्यांग नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते है ।
इस योजना के अंतर्गत आने वाले लोग जो दिव्यांगता का मेडिकल सर्टिफिकेट रखते है और जिनके पास रहने के लिए घर नही है ऐसे लोग इस योजना का लुप्त उठा सकते है । भारत हमेशा अलग अलग योजना का आयोजन करती है जिन मे से 2024 मे नरेंद्र मोदीजी द्वारा दिव्यांग लोगो के लिये दिव्यांग आवास योजना का आयोजन किया गया है।
हम सब बखुबी जानते है की दिव्यांग लोगो को हमेशा बहुत सारी कठीणाईयो का सामना करना पडता है, जैसे वेह अपनी निजी आवश्यकता ओ जैसे खाना, कपडा और पक्का घर ठीक तरीकै से नही बना सकते, इसी बात को ध्यान मे रखते हुए, हमारे पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी द्वारा यह योजना बनाई गई है ।
इस योजना का उद्देश यही है की, दिव्यांग और दिव्यांगता नागरिको की सरकार द्वारा आर्थिक मदत की जाये और आर्थिक रूप से दिव्यांग और दिव्यांगता नागरी को को मजबूत किया जाये ।
भारत मे ऐसे बहुत सारे दिव्यांग विकलांग लोक होते है, जो की अपने परिवार पर निर्भर होते है और उनका खुद का कोई घर भी नही होता ,इस योजना का मुल उद्देश्य यही है की इन विकलांग लोगो का घर हो । और वो भी सामान्य लोगो की तरह आपने परिवार को अच्छे घरो मई रखे।
PM Viklang Awas Yojana 2024 का उद्देश
विकलांग आवास योजना का उद्देश निम्नलिखित रूप से दीया गया है ।
अभी हमारे सामने ऐसा दौर चल रहा है जिसने सक्षम नागरीको को भी बोझ माना जाता है, फिर विकलांग लोगो की बात तो कुछ अलग ही होगी, खुद की अपनी मदत करने के लिए भी सक्षम नही होते तो परिवार ऐसे लोगो को बोझ माना जाता है । क्युकी वह खुदका खर्च उठाने मे भी असमर्थ होते है ।
विकलांग लोगो को आर्थिक रूप से हमेशा किसी ना किसी के उपर डिपेंड रहना होता है, उनको वित्तीय कठिनाई तो का सामना करना पडता है इसी बात को ध्यान मे रखकर सरकार की ओर से योजना लाकर इन विकलांग नागरिको की आर्थिक सहायता करती है ताकि वह पक्के घर बनवा सके । विकलांग नागरिक आर्थिक रुप से मजबूत बन सके।
PM Viklang Awas Yojana 2024 पात्रताएं: Eligibility for Viklang Awas Yojana
- विकलांग नागरिक को सरकार द्वारा बहुत सारे लाभ प्रदान किये जाते है ।
- जिसमे सबसे पहले तो आपको सरकार की ओर से आपको आपके मेडिकल सर्टिफिकेट के अंतर्गत इस योजना के योग्य माना जायेगा ।
- विकलांग व्यक्ती यो की सुरक्षा करणे हेतू सरकार द्वारा बनाये गये आवास योजना के तहेत घर मे योग्य रॅम्प बडे कमरे व्हील शेअर के लिये जग आधी को शामिल किया जाता है ।
- आर्थिक सहायताः योजना के तहत विकलांग व्यक्तियों को आवास बनवाने के लिए 1.2 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
- इस योजना से विकलांग व्यक्तियों को मुख्यधारा में लाने और उन्हें सशक्त बनाने में मदद मिलती है। यह उनके सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान देता है।
- योजना के अंतर्गत विकलांग लोगो को बेहतर जीवन प्रदान होत आहे इनको सुरक्षित और सुविधा जनक आवास प्रदान किया जाता है
- जसे उनकी स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता मे सुधार आता है ।
- योजना का लाभ 40% या उससे आधिक विकलांगता वाले नागरिकों को मिलेगा।
- आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन प्रकार से होती है, जिससे विकलांग नागरिक घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, और बैंक खाता को शामिल हैं।
- viklang awas yojana योजना के तहत विकलांग व्यक्तियों को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपने लिए सुरक्षित आवास प्राप्त कर सकते है ।
- यह योजना न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती है, बल्कि समाज में विकलांग व्यक्तियों के प्रति सम्मान और समर्पण को भी बढ़ावा देती है।
- इस योजना के तहत आवास में विकलांग व्यक्तियों की विशेष जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा, जैसे कि रैंप, बड़े कमरे, और अन्य सुविधाएँ, ताकि वे स्वतंत्रता से जीवन की शुरुवात कर सके ।
- ये सत्य विकलांग आवास योजना 2024 के उद्देश और लाभ को सरलता से आपके सामने हैं, जो विकलांग नागरिकों के लिए बहुत अच्छी सुविधा आहे प्रदान करने वाला है ।
PM Viklang Awas Yojana 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? How to apply online for PM Viklang Awas Yojana 2024?
- सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहुँचने के बाद, “अवससोफ्ट” सेक्शन के अंतर्गत “डाटा एंट्री” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद, “विकलांग आवास योजना” (viklang awas yojana) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- जानकारी भरने के बाद, “लॉगिन” के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने है ।
- सभी विवरण भरने और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद आखिर में “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
- सबमिट करने के बाद, आपको एक रसीद प्राप्त होगी, जिसे भविष्य में संदर्भ के लिए सुरक्षित रखना आवश्यक है।
विकलांग आवाज योजना के लिये लगने वाले आवश्यक दस्तावेज। Document Required for viklang awas yojana
- आवेदक का आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो (अटीस्टेड)
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
Pradhanmantri Viklang Awas yojana 2024 पंजीकरण का स्टेटस निम्नलिखित प्रकार से देखे:
- सबसे पहले विकलांग आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज को ओपन करें।
- होम पेज पर “Stakeholders” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब एक लिस्ट खुल जायेगी जिसमें आपको “IAY/PMAYG Beneficiary” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है तो उस नंबर को आपको दर्ज कराना है ।
- अगर रजिस्ट्रेशन नंबर आपके पास नहीं है तो “एडवांस सर्च” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा, जहां आपको आवश्यक जानकारि भरनी होंगी जैसे किः
• राज्य (State)
• ब्लॉक (Block)
• जनपद पंचायत
• योजना का नाम वर्ष
• ब्लॉक बीपीएल कार्ड नंबर
• अकाउंट नंबर पिता/पति का नाम आदि को भरना होगा।
सारी जानकारी भरने के बाद “Submit” के विकल्प क्लिक करें।अब आपके सामने विकलांग आवास योजना की लाभार्थी सूची खुल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री विकलांग आवास योजना 2024 (PM Viklang Awas Yojana) |
उद्देश्य | विकलांगो को रहने के लिए पक्के माकन देना। |
राशि | शहरी क्षेत्र 3 लाख, ग्रामीण क्षेत्र 2 लाख |
Homepage | Sarkari Job and Yojana |
Join WhatsApp Group | Join Now |
आधिकारिक वेबसाइट | CLICK HERE |
1 thought on “प्रधानमंत्री विकलांग आवास योजना 2024: Viklang Awas Yojana”