Sukanya Samriddhi Yojana 2024: सुकन्या समृद्धि योजना 2024: यहां जाने पूरी जानकारी

By Sarkari Job and Yojana

Updated On:

Sukanya Samriddhi Yojana 2024

Sukanya Samriddhi Yojana 2024

भारत सरकार द्वारा Sukanya Samriddhi Yojana 2024 भारत की बेटीया यानी सिर्फ लडकियो के लिये लायी गयी है । अगर आपकी बेटी एक दिन की है तो उसके बाद व दस साल की पूरी होने तक कभी भी आप अपनी बेटी का सुकन्या समृद्धी योजना का खाता खुलवा सकते है। अगर आपकी बेटी दस साल के उपर एक भी दिन हो गया है तो आप सुकन्या समृद्धी योजना का खाता नही खुलवा सकते।

आप इस खाते मे जितने भी पैसे डालिये उतने सारे पैसे आपके गव्हर्मेंट के पास सेफ रहेंगे जिस्मे 2023 से 2024 के तहत सरकार 8.2%ब्याज देगी। इस योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य यह है की सरकार आपको आपकी उच्च शिक्षा एवम शादी के हेतू आपही के पैसे के द्वारा आपको सहायता करेगी। योजना का बेनिफिट यह है कि इस योजना मे जब आप इन्वेस्ट करते है तो आप इसे बीच मे ही बंद नही करवा सकते। यांनी आप जो भी फालतू खर्चा करणे वाले है उस फालतू खर्चे से बचा जा सकता है।

आपको जब जरुरत होगी आपकी बच्ची की उच्च शिक्षा एवं शादी के लिए आप यह राशी निकाल सकते है। इसमे आप जितने भी पैसे इन्वेस्ट करेंगे वो पंधरा साल तक आप भरेंगे उसके बाद जब छे साल यह राशी 30 खाते मी रहेगी तो ट्रिपल इ के अनुसार आपको ये राशि प्रदान की जायेगी । यह खाता आपको 5साल तक continuously चालू रखना होगा।

विभाग की सिर्फ 1 से 10 साल की बेटी के लिये सुकन्या समृध्दी खाता योजना बानाई है। जिसमे legal guardian अपने बेटी का खाता खुलवा सकते है । सालं 2021 से 2022 तक इस्मे 7.6% ब्याज दिया जा रहा था प्ररंतू सरकार के आदेशानुसार यह व्याज बदला जा सकता है । अताह कम से कम आप 250 रुपये से यह खाता खुल्वा सकते है । अविभगो के लीगल Guardian केवल अपने 2 बेटियो के लिये यह खाता खुलवा सकते है । पेहली बच्ची के बाद अगर अपकी जुडवा 2 बेटिया होति है तो ऐसी स्तिथी मे आप आपकी तीनो बेटी के खाते खुलवा सकते हैं ।

सुकन्या समृध्दी खाता ऐसे खुलवाये👉

  • Sukanya Samriddhi Yojana 2024 के तहत सुकण्या समृध्दी खाता आप किसिभी सरकारी बँक अथवा पोस्ट ऑफिस मे खूलवा सकते है।
  • साथ ही अगर किसी निजी बँक मे यह सुविधा उपलब्ध हैं तो वहा भी आप खुलव सकते है।
  • आपको बँक या पोस्ट ऑफिस मे जाकर इसका फॉर्म भरणे के लिये निचे दिये गये documents की जरुरत पडेगी।

Sukanya Samriddhi Yojana 2024 के लिए लगनेवाले जरुरी दस्तावेज:

के लिए लगने वाले दस्तावेज की सूचि निचे दी गयी है उसे ध्यानसे पढ़े,

  • Parent’sया लीगल गार्डियन की पासपोर्ट साइज फोटो
  • आपकी बेटी का बर्थ certificate
  • Parent’sया लीगल गार्डियन का पेहचान पत्र
  • Parent’sका address ya affidavit

इस योजना का फॉर्म बिलकुल साधारण हैं जो आप खुद भी भर सकते है। बस इसमें पूछी गयी सारी जाणकारी ठीक से भर दिजिये ये form आप नेट बँकिंग के अंतर्गत भी भर सकते है ।

जैसे की हमने आपको यह पेहले भी बताया हैं की आप यह खाता 250 रुपये से भी चालू करवा सकते हो, खाता खोलने के बाद आप कमसे कम 14 साल तक राशि इस खाते मे जमा करवा सकते है।

और १ साल मे ज्यादा से ज्यादा आप 150000/- तक जमा करवा सकते हैं। अगर आप 1साल तक इस खाते मे कूछ भी रकम जमा नहीं कर पाते, तो आपको दंड भरणा होगा और उसके बाद ही आपका खाता फिर से चालू कर दिया जायगा, इस खाते मे आप पैसे Cash या check से भी भर सकते है ।

अगर किसी कारण से खताधरक की डेथ हो जाती है तो आप डेथ certificate दिखाकर ये खाता बंद करा सकते है। जीस पर आप जिस महिणे से खाता बंद करा रही हो ऊस माहिने तक का व्याज मिलाकर आपको रकम दे दि जायेगि। आप खाता ट्रान्स्फर करवाना चाहते हो तो वो भी हो सकता हैं। अगर कोई खाते से पैसे निकालना चाहता हो तो वो भी निकाल सकते हैं। बेटी के 18 साल के होणे पर उच्च शिक्षा एवं शादी करणे के किये कुल जमा राशी की पचास फीसदी निकाल सकते है।

खाता खोलने के 21 साल तक ये खाता जारी रहेगा और इस मे व्याज की रक्कम जुडती रहेगी। हालाकी आप खाता खोलने के बाद अगले 14 साल तक रक्कम जमा करांगे जिसके बाद आप रक्कम जमा करवाना बंद करेंगे फिर भी आपको अगले सात साल तक व रक्कम एसी खाते मे रहने देणे हे जिसे की आपका जमा होता जाये।

Sukanya Samriddhi Yojana 2024 खाता मी जमा की ये गये पैसे पर क्या टॅक्स लागू होगा?

Sukanya Samriddhi Yojana 2024 के तहत सुकन्या समृद्धी खाते में जमा किये गये पैसे पर आयकर विभाग के सेक्शन 83 के तहत इस योजना मे जमा किये गये पैसे और उसपर मिल्ने वाले ब्याज पर छुट मिलेगी।

योजना का नामSukanya Samriddhi Yojana 2024
लाभार्थीजन्म से लेकर तो 10 साल तक की बालिकाएं (लड़किया)
खता कहा खुलवा सकते है ?किसिभी सरकारी बँक अथवा पोस्ट ऑफिस
Interest rate कितना मिलेगा8.2%
HomepageSarkari Job and Yojana
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.india.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna

Leave a Comment