Startup India Yojana 2024 Online Apply – स्टार्टअप इंडिया योजना 2024 – SIY

By Sarkari Job and Yojana

Updated On:

Startup India Yojana 2024

Startup India Yojana 2024 Online Apply: भारत मे स्टार्टअप योजना की सुरुवात केंद्र सरकार की ओर से महिला उद्योजक एस सी एस टी वर्ग के लोगो को सबसिडी वालाऋण प्रदान करणे हेतू बनाई गई है । इस योजना के अंतर्गत महिला उद्यामियों की वित्तीय सहायता की जाती है उनको आर्थिक धनराशी दस लाख से लेकर एक करोड तक सबसिडी ऋण प्रदान किया जाता है ।

इस योजना को स्टार्टअप इंडिया योजना (Startup India Yojana) भी कहते है । एसी योजना का महत्वपूर्ण उद्देश यही है, कि देशमे स्टार्ट अप्स को बढावा देना और भारत के विकास मे अपना योगदान देना ।

इस योजना के अंतर्गत स्टार्टअप को विविध पोषण के लिए सुविधाय उपलब्ध करा दी जाती है । स्टार्टप्स योजना के अंतर्गत महिला उद्यमी तथा लाभार्थी यों  को पहले तीन साल के लिए टॅक्स से राहत दि जाती है, जो भी व्यक्ती स्टार्टअप योजना के अंतर्गत आपणा व्यवसाय सुरू करण्या चाहता है, उनके लिये स्टार्ट अप इंडिया पोर्टल पर ऑनलाइन स्टार्टअप कोर्सेस, मार्केट रिसर्च रिपोर्ट, और सरकारी योजना प्राप्त करा दी जाती है ।

भारत के 40 से भी ज्यादा संस्थापक इस योजना मे आपको स्टार्टअप सुरू करणे हेतू ज्ञान प्रदान करते है स्टार्टअप लर्निंग प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है ,जहा ऑनलाइन तरीके से आपको बिझनेस संबंधित बाते सिखाई जाती है । स्टार्टअप इंडिया योजना भारत की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका महत्त्वपूर्ण उद्देश्य यही है ,की भारत के विकास मे सहायता प्रदान करके देश के नये विचार ओके स्टार्टर्स के लिये मजबूत परिस्थिती की तंत्र का निर्माण करे ।

स्टार्टअप इंडिया योजना भारत की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका महत्त्वपूर्ण उद्देश्य यही है ,की भारत के विकास मे सहायता प्रदान करके देश के नये विचारोंके स्टार्टर्स के लिये मजबूत परिस्थिती की तंत्र का निर्माण करे ।

अगर आप स्टार्टअप इंडिया योजना से संबंधित पुरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है ,तो आपको इस लेख मे हमारे साथ आखरी समय तक रहना होगा । इस लेख में हम आपको स्टार्टअप इंडिया योजना से संबंधित जुडी महत्त्वपूर्ण जानकारी, योजना का महत्वपूर्ण उद्देश तथा इस योजना के लिए आप आवेदन किस प्रकार से कर सकेंगे, तथा आपको इस योजना मे भाग लेने हेतू कोण कोण से दस्तावेजो की आवश्यकता होगी इसकी जानकारी देने वाले है ।

सबसे पहले तो भारत मे नोकरी के और युवा ओ की पहल रहती थी, अब भारत के युवा व्यवसाय को प्रथम प्राधान्य देते है । इसी बात को ध्यान मे रखते हुए केंद्र सरकार की और से योजना का आयोजन किया गया है

Pradhanmantri Startup India Yojana से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी:

योजना का नामStartup India Yojana
शुरुवात कब हुई16 जनवरी 2016
कीस्के द्वारापूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली
आधिकारिक वेबसाइटCLICK HERE
Home PageCLICK HERE
Join Our WhatsApp GroupJOIN NOW

प्रधानमंत्री स्टार्टअप इंडिया योजना की सुरुवात 16 जनवरी 2016 को हुई थी । स्टार्ट ऑफ इंडिया योजना एक ऐसी योजना है जो भारत सरकार के द्वारा सुरू की गयी थी । प्रधानमंत्री स्टार्टअप इंडिया योजना से भारत के स्टार्टप्स को वित्त प्रदान किया जाता है ।

प्रधानमंत्री स्टार्ट अप इंडिया योजना का उद्घाटन सन्माननीय पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा किया गया था । इस योजना के अंतर्गत भारत के विभिन्न स्टार्टप्स को वित्त पोषण तथा वित्त सहायता प्रदान की जाती है ।

Pradhanmantri Startup India Yojana पात्रताए

धानमंत्री स्टार्टअप योजना के लिए लगने वाले पात्रता ए निम्नलिखित प्रकार से है

डीपीआईआईटी  द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप नामित भागीदार बैंकों के माध्यम से योजना के तहत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। विशिष्ट पात्रता मानदंड और ऋण शर्तें चुने गए बैंक के आधार पर अलग अलग हो सकती हैं।

हालाँकि, आम तौर पर, व्यवहार्य व्यवसाय योजना, मजबूत वित्तीय अनुमान और प्रदर्शन के ट्रैक रिकॉर्ड रखने वाले स्टार्टअप को ऋण सुरक्षित होने की अधिक संभावना होती है।

Pradhanmantri Startup India Yojana आवेदन प्रक्रिया

स्टार्टअप इंडिया योजना के लिए आप आवेदन निम्नलिखित प्रकार से कर सकते है

  1. सबसे पहले आपको स्टार्टअप इंडिया के पोर्टल पर जाना होगा ।
  2. पोर्टल पर पंजीकरण करे और अपना आवेदन करे ।
  3. स्टार्ट अप की मान्यताओ के लिये पंजिकरण पत्र अनिवार्य होता है ।
  4. बोर्ड रिझॉलुशन सहित उपर बताये हुये अत्यावश्यक दस्तावेजो को अपलोड करे ।
  5. उसके लिये आपको पंजिकरण शुल्क भरना होगा ।
  6. हम यहा पर आपको बताना चाहेंगे की स्टार्टअप इंडिया योजना के लिए पंजीकरण करणे हेतू कोई भी शुल्क नही लगता है, आप बिना किसी सरकारी शुल्क के पंजीकरण कर सकते है।
    • व्यावसायिक शुल्क

हालाँकि पंजीकरण स्वयं मुफ़्त है, कुछ व्यक्ति या कंपनियाँ प्रक्रिया में सहायता के लिए सलाहकारों या कानूनी सलाहकारों जैसे पेशेवरों की सेवाओं का उपयोग करना चुन सकते हैं। ये पेशेवर अपनी सेवाओं के लिए शुल्क ले सकते हैं, जो मामले की जटिलता और चुने गए प्रदाता के आधार पर भिन्न हो सकता है।

दस्तावेज़ प्रसंस्करण शुल्कः पंजीकरण के लिए आवश्यक विशिष्ट दस्तावेज़ प्राप्त करने के लिए न्यूनतम शुल्क हो सकता है, जैसे कंपनी दस्तावेज़ों की प्रमाणित प्रतियां या डिजिटल हस्ताक्षर। ये शुल्क आमतौर पर नाममात्र होते हैं और सेवा प्रदाता के आधार पर अलग अलग होते हैं।

उसमें रजिस्टर करने के बाद लॉग इन करें, उसके बाद आपके सामने आवेदन ओपन होगा। इस एप्लीकेशन फॉर्म में सबसे पहले कंपनी की डिटेल जैसे नाम, रेजिट्रेशन डेट, स्थान और अन्य जानकारियां भरिये।

डायरेक्टर्स / पार्टनर्स / प्रतिनिधि आदि की डिटेल भरें। कंपनी और डायरेक्टर्स / पार्टनर्स / प्रतिनिधि आदि से जुड़े डाक्यूमेंट्स अपलोड करें इसके बाद सेल्फ डिक्लेरेशन करके फॉर्म को सबमिट करें।

Pradhanmantri Startup India Yojana आवश्यक दस्तावेज

कोई भी सोलोप्रेन्योरशिप, पार्टनरशिप फर्म या प्राइवेट कंपनी।

स्टार्टअप नया होना चाहिए यानि कि इसके पंजीकरण की तारीख 10 साल से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए।

किसी भी फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का टर्नओवर 100 करोड़ से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Leave a Comment