Stand Up India Yojana 2025 तक बढाया गया है – जानें कैसे पाएं 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन

By Sarkari Job and Yojana

Published On:

Stand Up India Yojana

Stand Up India Yojana 2025: स्टँड अप इंडिया योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पेहल है, जिसके अंतर्गत अनुसुचित जाती अथवा अनुसूचित जनजमाती और महिला उधार करता हो को ग्रीन फील्ड के लिये एक ऋन उपलब्ध करता है ।

Stand Up India Yojana के अंतर्गत अनुसूचित जाती अनुसूचित जनजमाती अथवा महिला उधार करता हो लगभग दस लाख से लेकर एक करोड तक ऋन लेना अनिवार्य होता है । इस योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य यही है ,की अनुसूचित जाती अथवा अनुसूचित जनजमाती अथवा जो महिलाये अपना खुद का उद्योग करना चाहती है, उन महिलाओ को बढावा देकर उद्योग की तरफ खिचना है ।

इस योजना के अंतर्गत भारत के विकास मे भी बढ़ावा आ जायेगा तथा महिलाका भी सक्षमीकरण हो जायेगा । जीन लोगो को इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना है ऋन प्राप्त करना है ,वो नजदीकी बँक शाखा को विजिट कर सकते है ।

Stand Up India Yojana की शुरुवात लगभग 5 एप्रिल 2016 को केंद्र सरकार की और से की गई थी । Stand up india 2025 तक जारी रहेगी, स्टँड अप इंडिया योजना का महत्वपूर्ण उद्देश यही है की सृजन नागरी को को और महिलाओ को आत्मनिर्भर करना उनका सशक्तिकरण करना जिसके अंतर्गत देश के विकास मे भी इसका योगदान होगा । आजतक 1.8 लाख से भी जादा लोगो को चालीस करोड 700 लाख रुपये का ऋन  दिया गया है ।

इस योजना का उद्देश है की अनुसूचित जाती यांनी की एस सी अनुसूचित जनजमाती यानी एसटी उधार करतावो एवम कम से कम एक महिला उधार करता भारत के सभी बँक मे ऐसे एक व्यक्ती को कम से कम दस लाख और ज्यादा से ज्यादा एक करोड तक ग्रीनफिल्ड उद्योग स्थापित करणे हेतू ऋण सुविधा प्रदान करता है गैर व्यक्तिगत उद्यम ओके मामले मे कम से कम 51 प्रतिशत शेअर धारिका और नियंत्रण हिस्सेदारी किसी अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजमाती तथा महिला उधार करता हो के पास होणे चाहिये ।

Stand Up India Yojana 2025 की महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का नामस्टँड अप इंडिया योजना (Stand Up India Yojana)
शुरुवात5 एप्रिल 2016
आवेदन प्रक्रियाOnline/ Offline
अधिकारीक वेबसाईटयहाँ क्लिक करे
लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ईमेल आय डीयहाँ क्लिक करे
आधिकारिक पोर्टलयहाँ क्लिक करे
आधिकारिक पोर्टल रजिस्ट्रेशन लिंक यहाँ क्लिक करे
Homepage यहाँ क्लिक करे
हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ेयहाँ क्लिक करे

Stand Up India Yojana के फायदे

  • Stand Up India Yojana मे आपको वित्त मंत्रालय द्वारा अनुसूचित जाती एवं अनुसूचित जनजमाती तथा महिला उधार करता ओ के लिये दस लाख से लेकर 100 लाख  तक्की ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाती है ।
  • इन उधार करता ओ की सुविधा के लिये रूपे डेबिट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा ।
  • आपको सीडीबी का पोर्टल अलग अलग कामे जैसे की प्रशिक्षण, कौशल्य विकास, मार्गदर्शन, परियोजना रिपोर्ट तयार करणे मी, आवेदन करणे मे, कार्डशिट/उपयोगिता सहायता सेवा व, सीडी योजना आदी मे लगी एजन्सी या के नेटवर्क के माध्यम से सहायता करती है ।

Stand Up India Yojana की पात्रताए

स्टँड अप इंडिया योजना 2025 में पात्रताए निम्नलिखित प्रकार से है

  • आवेदन करता की आयु 18 साल से उपर होणे अनिवार्य है
  • आवेदन करणे वाला व्यक्ती किसी भी बँक अथवा वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली संस्था का ऋण बकायदार नही होना अनिवार्य है ।
  • अगर आवेदन करता पुरुष हे तो वो अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजमाती के अंतर्गत आनेवाला व्यक्ती होना अनिवार्य है।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात ये की यहा ग्रीनफिल्ड उद्योग के लिये ही ऋन उपलब्ध कराया जाता है ।

Stand Up India Yojana Apply Online

  • Stand Up India Yojana के लिए आवेदन करणे हेतू आप अपनी नजदीकी बँक शाखा से संपर्क करे
  • (अपने नजदीकी बैंक का पता यहां लगाएंClick Here)
  • या लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एलडीएम) के माध्यम से (अपने जिले के एलडीएम का पता और ईमेल यहां पाएं – Click Here)
  • अथवा पोर्टल के माध्यम से आवेदन करें – पोर्टल वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करे
    • Stand Up India Yojana Online Apply प्रक्रियाः
      • सबसे पहले आपको स्टैंडअप इंडिया के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा ।
      • वहासे आपको रजिस्टर/लॉगिन पेज पर जाना होगा।
      • उसके बाद आपको आप जो भी बिजनेस शुरु कर रहे है उसका पूरा विवरण दर्श करे्
      • एससी, एसटी, महिला के बीच श्रेणी का चयन करें और यह भी बताएं कि क्या हिस्सेदारी 51% या उससे अधिक है।
      • प्रस्तावित व्यवसाय की प्रकृति, वांछित ऋण राशि, व्यवसाय का विवरण, परिसर का विवरण आदि का चयन करें।
      • कार्यकाल सहित पिछले व्यावसायिक अनुभव को फ़ील्ड में भरें।
      • हाथ पकड़ने की आवश्यकता के लिए चयन की आवश्यकता है।
      •  मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें, जिसमें उद्यम का नाम और संविधान शामिल होना अनिवार्य है।
      • आखरी मे प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रजिस्टर बटन पर क्लिक करना है।
      • एक बार पंजीकरण पूरा हो जाने के बाद, आप संबंधित वित्तीय संस्थान के साथ स्टैंडअप इंडिया ऋण आवेदन प्रक्रिया आरंभ करने के लिए पात्र हो जाते हैं, ताकि -अधिकारी Stand Up India Yojana ऋण प्रक्रिया और अपेक्षित औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए आपसे संपर्क कर सकें।

Stand Up India Yojana की आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान का प्रमाणः मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / मालिक, साझेदार या निदेशक (यदि कंपनी हो) के वर्तमान बैंकरों से हस्ताक्षर पहचान पत्र ।
  • निवास का प्रमाणः हाल ही के टेलीफोन बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीद / पासपोर्ट / मालिक, निदेशक के साझेदार (यदि कंपनी हो) का मतदाता पहचान पत्र
  • व्यावसायिक पते का प्रमाण
  • प्रमाण कि आवेदक किसी भी बैंक/वित्तीय संस्थान का डिफॉल्टर नहीं है
  • कंपनी का ज्ञापन और संस्था के नियम / साझेदारों का साझेदारी विलेख आदि।
  • नवीनतम आयकर रिटर्न के साथ प्रमोटरों और गारंटरों की संपत्ति और देनदारियों का विवरण।
  • किराया समझौता (यदि व्यावसायिक परिसर किराये पर है) और यदि लागू हो तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मंजूरी।
  • एसएसआई/एमएसएमई पंजीकरण (यदि लागू हो)
  • कार्यशील पूंजी सीमा के मामले में अगले दो वर्षों के लिए तथा सावधि ऋण के मामले में ऋण की अवधि के लिए अनुमानित बैलेंस शीट।
  • प्राथमिक एवं संपार्श्विक प्रतिभूतियों के रूप में पेश की जारही सभी संपत्तियों के पट्टा विलेखों/स्वामित्व विलेखों की फोटोकॉपी।
  • जहां भी लागू हो, यह स्थापित करने के लिए दस्तावेज कि क्या आवेदक अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित है।
  •  कंपनी रजिस्ट्रार से निगमन प्रमाणपत्र यह स्थापित करने के लिए कि क्या कंपनी में बहुलांश हिस्सेदारी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/महिला वर्ग के व्यक्ति के पास है।

25 लाख रुपये से अधिक जोखिम वाले मामलों के लिए:

  • इकाई का प्रोफाइल (इसमें कंपनी के प्रमोटरों, अन्य निदेशकों के नाम, की जा रही गतिविधियां, सभी कार्यालयों और संयंत्रों के पते, शेयरधारिता पैटर्न आदि शामिल हैं।)
  • सहयोगी/समूह कम्पनियों (यदि कोई हो) की पिछले तीन वर्षों की बैलेंस शीट।
  • परियोजना रिपोर्ट (प्रस्तावित परियोजना के लिए यदि सावधि वित्तपोषण की आवश्यकता है) जिसमें अधिग्रहित की जाने वाली मशीनरी, किससे अधिग्रहित की जानी है, मूल्य, आपूर्तिकर्ताओं के नाम, वित्तीय विवरण जैसे मशीनों की क्षमता, उपयोग की संभावित क्षमता, उत्पादनबिक्री, अनुमानित लाभ और हानि तथा ऋण की अवधि के लिए बैलेंस शीट, श्रमिकों का विवरण, नियुक्त किए जाने वाले कर्मचारी, ऐसे वित्तीय विवरण की धारणा का आधार आदि का विवरण शामिल हो।
  • विनिर्माण प्रक्रिया (यदि लागू हो), कंपनी के अधिकारियों का प्रमुख प्रोफाइल, कोई गठजोड़, प्रयुक्त कच्चे माल और उनके आपूर्तिकर्ताओं के बारे में विवरण, खरीदारों के बारे में विवरण, प्रमुख प्रतिस्पर्धियों के बारे में विवरण और प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कंपनी की ताकत और कमजोरियां आदि।

Disclaimer (अस्वीकरण):

हमारी वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल आपकी सहायता के लिए है। यह योजना से संबंधित मूलभूत जानकारी प्रदान करती है, लेकिन किसी भी योजना में आवेदन करने या निर्णय लेने से पहले, कृपया योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अन्य विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी की पुष्टि अवश्य करें। हम आपकी किसी भी वित्तीय या अन्य प्रकार की हानि के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे। योजना से संबंधित कोई भी कदम सोच-समझकर और पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही उठाएं।

Benefits of Stand Up India Scheme Eligibility for Stand Up India Government schemes for entrepreneurs How to apply for Stand Up India How to check eligibility for Stand Up India Yojana? SC/ST categories ke liye Stand Up India loan Stand Up India for women entrepreneurs Stand Up India loan for SC/ST Stand Up India loan process Stand Up India Scheme Stand Up India Scheme step-by-step process Stand Up India Yojana एससी/एसटी के लिए स्टैंड अप इंडिया योजना बिजनेस लोन स्टैंड अप इंडिया महिला उद्यमियों के लिए स्टैंड अप इंडिया महिला उद्यमियों के लिए स्टैंड अप इंडिया स्कीम के फायदे व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकारी योजना स्टैंड अप इंडिया आवेदन प्रक्रिया स्टैंड अप इंडिया योजना स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत लोन कैसे लें? स्टैंड अप इंडिया योजना के लाभ स्टैंड अप इंडिया योजना के लिए पात्रता स्टैंड अप इंडिया लोन प्रक्रिया स्टैंड अप इंडिया स्कीम

Leave a Comment