SBI SO recruitment 2025: अगर आप किसी भी शाखा से पदवी प्राप्त कर चुके है ,तो यह रिक्ती आप ही के लिये है ,2025 के लिए स्टेट बँक ऑफ इंडिया की ओर से एस बी आय (SBI) की ओर से एस ओ (SO) भरती निकाली गई है । जिसमे स्टेट बँक ऑफ इंडिया ने असिस्टंट मॅनेजर ऑफ इंजिनिअर -सिविल इलेक्ट्रिकल, फायर पद के लिये आवेदन मांगे जा रहे है।
जिस्मे कुल 151 पदके लिये अधिसूचना जारी की गई है । स्टेट बँक ऑफ इंडिया मे एस ओ पद के लिये तीन जनवरी 2025 से लेकर 23 जनवरी 2025 तक आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराय गये है । बँक मे नोकरी पाणे हेतू यह सुनहरा मोका आया है । स्टेट बँक मे बिना परीक्षा ऑफिसर बनने का गोल्डन चान्स आवेदक के पास एसबीआय लेकर आई है ।
इस रिक्ती के लीये आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है ,इच्छुक एवं पात्र उमेदवार इस भरती के लिये अपना आवेदन कर सकते है । स्टेट बँक ऑफ इंडिया की ओर से किये गये जारी सूचना के अनुसार आवेदक 23 जनवरी तक अपना आवेदन कर सकते है । जिसके लिये न्यू नतम आयु 21 साल और अधिक तम आयु 32 साल तय की गई है । इस रिक्ती के लिये आवेदन करणे वाले व्यक्ति को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से पदवी प्राप्त होना अनिवार्य रहेगा ।
SBI SO recruitment 2025 महत्वपूर्ण जानकारी
प्राधिकरण (Authority) | State Bank of India (SBI) |
पद का नाम | (विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारी)Specialist Cadre Officers |
कुल रिक्तियां | 3 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन |
आवेदन की तिथियां | शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Our WhatsApp Group | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |
SBI SO recruitment 2025 पद का नाम और विवरण
पोस्ट नाम | पद संख्या |
ट्रेड फायनांस ऑफिसर (MMGS-II) | 150 |
डिप्टी मैनेजर (Archivist) | 1 |
कुल | 151 |
SBI SO recruitment 2025 शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification)
- किसी भी विषय में डिग्री
- आईआईबीएफ से विदेशी मुद्रा में प्रमाणपत्र
- 02 वर्ष का अनुभव
SBI SO recruitment 2025 आयु सिमा (Age Limits)
31 दिसंबर 2024 तक 23 से 32 वर्ष (एससी/ एसटी -05 वर्ष की छूट, ओबीसी -03 वर्ष की छूट)
SBI SO recruitment 2025 नौकरी स्थान (Job Location)
- हैदराबाद
- कोलकाता
SBI SO recruitment 2025 परीक्षा शुल्क (Application Fees)
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी – 750/-
[एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी -कोई शुल्क नहीं]
SBI SO recruitment 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- ऑनलाइन आवेदन की आखरी तिथि: 23 जनवरी 2025
SBI SO recruitment 2025 आवश्यक दस्तावेज (SBI SO recruitment 2025 Important Documents)
- एक संक्षिप्त बायोडाटा
- आईडी प्रमाण
- जन्मतिथि का प्रमाण
- शैक्षिक प्रमाण पत्र, जैसे डिग्री प्रमाण पत्र या मार्कशीट
- अनुभव प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र, ओबीसी प्रमाण पत्र, या ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
- पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र, यदि लागू हो
आपको आवेदन शुल्क भी देना अनिवार्य होगा, जो सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी श्रेणियों के लिए 750 रुपये है और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के लिए कोई भी भुगतान नहीं है। आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या अन्य शुल्क भुगतान विधियों का उपयोग करके शुल्क का भुगतान कर सकते है ।
Note: ( परीक्षा के दिन आपको आपका ऍडमिट कार्ड जॉकी आप अधिकारी वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है तथा उसके साथ आपका पहचान पत्र जिसने आधार कार्ड ड्रायव्हिंग लायसन्स पॅन कार्ड इलेक्शन कार्ड अपने साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा )
How to apply for SBI SO recruitment 2025
- सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाईट यांनी sbi.co.in पर जाना होगा
- अब आपके सामने एक नया होमपेज आयेगा जिसमे आपको करिअर लिंक पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको करंट ओपनिंग लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- फिर एस बी आय एस ओ 2025 भरती पर क्लिक करना होगा ।
- उसके बाद आपको याहा ऑनलाईन आवेदन कर लिंक पर क्लिक करना होगा ।
- उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपने खाते मी लॉगिन करना होगा
- उसके बाद आपको आवेदन पत्र मे पूछी गई सारी जानकारी सटिकता से भरनी होगी ।
- उपर बताये हुए दस्तावेज को अपलोड करे, आवेदन शुल्क का भुगतान करे और अपना आवेदन सबमिट करे पुष्टीकरण पेज को डाउनलोड करे और इसकी एक हार्ड कॉपी भविष्य के लिये अपनी पास संभाल कर रखे ।