Sanjay Gandhi Niradhar Yojana 2024: संजय गांधी निराधार अनुदान योजना 2024 : लाभ तथा पात्रता, ऑनलाइन आवेदन

By Sarkari Job and Yojana

Updated On:

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana 2024

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana 2024:

नमस्कार दोस्तों Sanjay Gandhi Niradhar Yojana 2024 के तहत अब राज्य के असहाय नागरिकों, तलाकशुदा, विधवा महिलाओं आदि को 600 से 1200 ₹ \- महीना तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

दोस्तों इस blog में हम देखने वाले है की सरकार की इस Sanjay Gandhi Niradhar Yojana 2024 के लिए पत्रतये क्या है? कोन कोन इस योजना का लाभ उठा सकता है? इस योजना का महत्वपूर्ण उद्देश क्या है? इस योजना के लिए हमे कोन कोनसे दस्तावेजोंकी जरुरत पडणे वाली है। इन सारी बातोको हम यहा बताने वाले है तो आप यह लेख आखरी तक ध्यानपूर्वक पढे।

हमारे देश में बहुत सारे लोक ऐसे होते है जिने कोई भी सहायता नही होती जैसे की जो औरते विधवा होती है, कई सारे लोग अपंग होते है, कई सारे ऐसे बच्चे जिने खुद के मा बाप नही होते है, उनकी सहायता करणे के लिए भारत सरकार संजय गांधी निराधार योजना लेकर आई है जो की डीबीटी (Direct Benefit Transfer [DBT]) के द्वारा लाभार्थीओके बँक खाता मे जमा होती है।

इस योजना में जो भी लोग आर्थिक रूप से दुर्बल होते है, जिनके पास कमाने का कोई भी साधन नहीं होता वो लोग इस योजना के लिए आवेदन क्र सकते है।

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana 2024 का लाभ लेने के लिए कोण पात्र है?

इस योजना मे लाभ लेनेके लिए जोभी पात्र है उनकी सूचि हमने निचे दी है उसे ध्यान से पढ़े और अगर पात्र है तो इस योजना का लाभ आप भी जरूर ले।

  • विधवा महिला
  • विधवा पुरुष
  • विकलांग लोग
  • ऐसे लाभार्थी जिनी कोई बडी बिमारी से ग्रासित हो
  • अनाथ लाभार्थी
  • अत्याचारीक महीला
  • वेश्या मुक्त महिला
  • कैदि की पत्नी
  • तलाकशुदा महिलाए
  • ३५ साल के ऊपर की ऐसी महिला जिनकी अभी तक शादी नहीं हुई है।

ईतने कमजोर वर्ग के लाभार्थी संजय गांधी निराधार योजना का लाभ उठा सकते है।

ये लाभार्थी संजय गांधी निराधार योजना के अंतर्गत अपनि सभी निजी जरुरतो को पुरा कर सके, ऊण्हे किसी दुसरे पर आश्रित ना होना पडे इसलिए Sanjay Gandhi anudan yojna 2024 के तहत सहाय्यता राशी सिधे लाभार्थी के बैक खाता मे ट्रान्सफर की जायेगी।

ईसमे कोई भी घोटाला होने की संभावना नहीं है। संजय गांधी निराधार योजना का लाभ लेने के लिये आपको आपका आधार नंबर बैंक खाता से लिंक करवाना अनिवार्य है।

Sanjay Gandhi Anudan Yojana  2024 की जानकारी:

योजना का नामSanjay Gandhi anudan yojna  2024
साल2024
राज्यमहाराष्ट्र
लाभार्थीमहाराष्ट्र के सभी कमजोर वर्ग के असा हाय लोग
उद्देशमहाराष्ट्र के रहने वाले असा हाय लोगो की जनजीवन और अच्छे से व्यतित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
पेंशन राशि600₹ – 1200 ₹ /- महिना
HomepageSarkari Yojana and Job
आधिकारिक वेबसाइटApply Now
WhatsApp Group Join Now

संजय गांधी निराधार योजना ऑफिसियल वेबसाइट link : aaplesarkar.mahaonline.gov.in

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana 2024 की कुछ विशेष टिप्पण्या:

  • इस योजना की सुरुवात महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गई है।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी लोगो महीने के कुछ राशी सहायता रूप के रूप मे प्रदान की जायेगी।
  • संजय गांधी निराधार योजना का लाभ जैसे राज्य के लोग जैसे तलाक सुद्धा महिलाये विधवा महिला विधवा पुरुष विकलांग लोक इनको सहायता के रूप मे अनुदान दिया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थीयो को महीने के 600- रुपये प्रदान किये जायेंगे पेन्शन के रूप मे मिलेंगे।
  • अगर इस योजना के अंतर्गत एक ही परिवार के दो लोक इस योजना का लाभ उठा रहे हो तो उनको महीने के 900 रुपये प्रदान किये जायेंगे।
  • राज्य की महिलाओ को इस योजना के अंतर्गत महीने के बाराशे रुपये प्रदान किये जायेंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थीयो को मिलने वाली सहायता राशी डीबीटी के द्वारा सी दे उनके बँक खाते मे ट्रान्सफर कर दी जायेगी।
  • संजय गांधी निराधार योजना का महत्वपूर्ण उद्देश यह है की आम नागरिको को निजी खर्चे के लिए किसी के ऊपर ना निर्भर रहे यांनी व आत्मनिर्भर बने।
  • अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा अथवा ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है।
  • ऑफलाइन आवेदन करने के हेतू आवेदन फॉर्म नजदीकी तहसील कार्यालय की प्रत्येक झेरॉक्स दुकान पर अवेलेबल है।

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana 2024 में आवेदन करने के लिए पत्रतये क्या है ?

संजय गांधी निराधार योजना के अंतर्गत आवेदन करणे के लिए क्या क्या पत्रतये है उसकी सूचि हमने निचे दी है।

  • संजय गांधी निराधार योजना के अंतर्गत आवेदन करणे हेतू महाराष्ट्र के रहिवासी होणा अनिवार्य है
  • ईस योजना के अंतर्गत लाभार्थी आयु 65 से कम है और वह किसी बीमारी से पीडित है तो वो इस योजना का लाभ उठा सकते है
  • योजना मे जो लोग गरिबी रेखा के अंतर्गत आते है वो भी पात्र है
  • इस योजना मे ऐसे विकलांग पात्र है जो 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग है
  • योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाले लाभार्थी के परिवारिक सदस्य की मासिक आय 21000 से कम होनी चाहिये

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana 2024 के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज (Documents):

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana 2024 के लिए लगने वाले दस्तावेजों की सूचि निचे दी है।

  • आधार कार्ड जो की बँक खाते से सलग्न हो
  • पॅन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मूलनिवासी प्रमाणपत्र
  • जाती प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • विकलांगता का प्रमाणपत्र
  • बँक खाते का झेरॉक्स

Sanjay Gandhi Niradhar Yojana 2024 अप्लाई ऑनलाइन:

संजय गांधी निराधार योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करणे हेतू नीचे दिये गये स्टेप्स आपको फॉलो करणे होंगे।

  • सबसे पहले तो आपको संजय गांधी निराधार योजना की अधिकारीक वेबसाईट पर जाना होगा
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाईट का होम पेज खुल जायेगा
  • होमपेज मे आपको न्यू यूजर रजिस्टर पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा
  • अब आपको इस पेज पर योजना के अंतर्गत संजय गांधी निराधार योजना पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको इस योजना के फॉर्म मे कितने भी जानकारी पूछी है उतनी पुरी ठीक तरी कैसे भरनी है
  • जानकारी दर्ज करने के बाद यहा पर जिस डॉक्युमेंट्स की आपको जरुरत है डॉक्युमेंट्स की फोटो लेकर अपलोड कर देने है
  • उसके बाद आपको रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार से आप संजय गांधी निराधार योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
  • ऑफलाइन आवेदन करणे के लिए आपको तहसील कार्यालय के नजदीकी झेरॉक्स सेंटर से संजय गांधी निराधार योजना का फॉर्म लेना है उसमे सारी जानकारी भरनी है उसके बाद जितने भी डॉक्युमेंट्स यहा पर लगेंगे डॉक्युमेंट्स अपलोड करना है अँड देन आपको ये फॉर्म अपने ग्रामपंचायत कार्यालय मे जमा करवाना है

Leave a Comment