Ration Card Latest Update 2025 – राशन कार्ड में सरकार ने लाये है बड़े अबदलाव , यहाँ पढ़े पूरी जानकारी

By Sarkari Job and Yojana

Published On:

Ration Card Latest Update 2025

Ration Card Latest Update 2025 : राशन कार्ड के माध्यम से अन्नसुरक्षा विभाग की और से जनता की सहायता की जाती है । आज हम आपको राशन कार्ड के लिये आप आवेदन किस प्रकार से कर सकते है? तथा राशन कार्ड मे नई अपडेट क्या आई है? इस बारे मे पूरी जानकारी देंगे ।

आप तो जानते है कि राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है । राशन कार्ड को पहचान पत्र से भी जाना जाता है राशन कार्ड के माध्यम से आपको आपका रहिवासी प्रमाण भी मिल जाता है । जनता भारत की जनता की आर्थिक सहायता करणे हेतू केंद्र सरकार की और से हमेशा नई नई योजना हो का आयोजन किया जाता है, इन योजना शामिल होणे हेतू राशन कार्ड एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका आपको जगह पर उपयोग होता है ।

Ration Card Latest Update 2025

सबसे पहले हम जान लेंगे की राशन कार्ड क्या होता है? राशन कार्ड को आप पहचान पत्र भी कह सकते है, राशन कार्ड के माध्यम से सरकार की और से उचित दाम से जनता को अन्नधान्य की सहायता की जाती है । भारत मी प्रत्येक राज्य की सरकार की ओर से जनता के लिए राशन कार्ड जारी कीए है । हमारे देश में बहुत सारे परिवार ऐसे है ,जिंका दो वक्त का खाना भी उनको नसीब नही होता सी बात को ध्यान मे रखते हुए केंद्र सरकार की ओर से राशन कार्ड  जारी किया गया ।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की और से भारत के गरीब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को राशन बाटा जाता है ।इस अधिनियम के माध्यम से देश की दो तिहाई जनता को राशन कम से कम दाम मे बाटा जाता है । इस अधिनियम के अनुसार ग्रामीण विभागाने 75%  प्रतिशत लोग तथा शहरी विभाग 50% प्रतिशत लोगो को इस योजना के अंतर्गत खाद्यान्न की सहायता की जाती है । इस अधिनियम अनुसार प्रत्येक व्यक्ती को पाच किलो खाद्यान्न की सहायता की जाती है ।5 रुपये प्रति किलो चावल,तीन रुपये प्रति किलो गेहू और एक रुपये प्रति किलो मोटा खाद्य शामिल है ।

योजना का नामRation Card Latest Update
आवेदन प्रक्रियाOffline/ Online
HomepageCLICK HERE
हमारे व्हाट्सप्प ग्रुपसे जुड़ेJOIN NOW

Ration Card Latest Update 2025 पात्रताए

राशन कार्ड बनाने हेतू लगने वाली पात्रताए

  • कार्ड बनाने हेतू आप गरीबी रेखा के अंतर्गत आणि चाहिये।
  • कार्ड मे दर्ज करणे वाले परिवार के सदस्य मे से कोई भी सदस्य सरकारी अफसर अथवा सरकारी कर्मचारी नही होना चाहिये।
  • कार्ड मी दर्ज करने वाले परिवार के सदस्य मे से कोई भी सदस्य आयकर विभाग का आय दाता ना हो।
  • परिवार के किसी भी सदस्य की सालाना से कम होनी अनिवार्य है ।
  • अगर परिवार मे अविवाहित पुत्री है जिसकी सालाना आय 2.5 लाख से ज्यादा है तभी आप इस राशन कार्ड के लिये अपना आवेदन नही दे सकते ।

Ration Card Latest Update 2025 अत्यावश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पते का प्रमाण (बिजली बिल, पानी का बिल आदि)
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • मोबाइल नंबर
  • परिवार के सदस्यों का आधार नंबर

Ration Card Latest Update 2025 आवेदन प्रक्रिया

  • कार्ड बनवणे हेतू आप अपने मोबाइल से ही आवेदन कर सकते है उसके लिए आपको राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा नये राशन कार्ड के लिये आवेदन apply for new ration card per click karna hoga
  • अब आपके सामने जो नया पेज ओपन हो जायेगा जिसने अपनी व्यक्तिगत जानकारी आपको भरणे होगी ।
  • सबसे पहले आपको आपका नाम पिता पती का नाम जन्म दिनांक मोबाईल नंबर आधी पुरी डिटेल्स भरणी होगी ।
  • आप आपको आपकी पुरा पता पिनकोड जिल्हा ये सारी डिटेल्स भरणी होगी ।
  • किसने आपको आपकी साला ना आय बँक डिटेल्स आधार क्रमांक फिलअप करना होगा ।
  • दस्तावेजो की स्कॅन का कॉपी डाउनलोड करे
  • आखिर मे आपको घोषणापत्र पर ठीक करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपका आवेदन पूरा हो जायेगा और आपको एक रेफरन्स नंबर प्राप्त होगा ।
  • प्रकाश से आपका राशन कार्ड के लिए आवेदन पुरा हो जायेगा और इस रेफरन्स नंबर के माध्यम से आप अपना स्टेटस भी चेक कर सकते है ।

Ration Card Latest Update 2025 नया नाम कैसे जोड़े

नया नाम राशन कार्ड मी जोडणी हेतू आप नीचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले तो आपको अपने राज्य की खाद्य सुरक्षा की वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • के बाद होम पेज पर आपको राशन कार्ड अपडेट अथवा ऍड मेंबर के ऑप्शन को चुना होगा ।
  • उसके बाद आपका राशन कार्ड का नंबर तथा डिटेल्स को भरणा होगा ।
  • जिस व्यक्ती का नाम राशन कार्ड मे जोडना है उस व्यक्ति की पूरी जानकारी होगी ।
  • उस व्यक्ति की आधार कार्ड की कॉपी इसके साथ अपलोड करणे होगी ।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करे और आपका आवेदन यहा जमा हो जायेगा ।
  • अब आपका आवेदन पूरा हो जायेगा और आपको एक रेफरन्स नंबर प्राप्त होगा ।

Ration Card Status Check 2025 राशन कार्ड स्टेटस

  • सबसे पहले आप अपने राज्य की खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाएं ।
  • उसके बाद आपको “Check Application Status” या “आवेदन स्थिति” का ऑप्शन चुनना होगा ।
  • अपना आवेदन नंबर या रेफरेंस नंबर डालिये ।
  • कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें।
  • आपके आवेदन की वर्तमान स्थिति दिखाई देगी ।

इस तरह आप घर बैठे ही अपने राशन कार्ड की स्थिति चेक कर सकते हैं।

राशन कार्ड से संबंधित कीन बातो के लिए सतर्क रहे

राशन कार्ड मे जुडे हुए आधार कार्ड समय समय पर अपडेट करते रहे ।अगर राशन कार्ड मी कोई त्रुटी हो तो उसे समय रहते उचित करले । राशन कार्ड को जाने पर समय पर एफ आय आर दर्ज करे । राशन कार्ड का दुरुपयोग ना करे ।

राशन कार्ड हर पाच साल मे अपडेट करा ना जरुरी है ।

Ration Card Latest Update 2025

अंत मी अब हम जायेंगे की राशन कार्ड के लिये नई अपडेट क्या है!

  • समय रहते आपको आपके राशन कार्ड की इ केवायसी करना अनिवार्य है जिसके लिए पहले सरकारने 31 डिसेंबर 2023 आखरी तारीख वो बढकर एकतीस दिसंबर 2024 कर दी है ।
  • इ के वाय सी के माध्यम से राशन कार्ड का आधार कार्ड के माध्यम से पहचान और डेटा अपडेट हो जायेगा ।
  • अबाप इ केवायसी घर बैठे ही कर सकते है
  • आप नोकरी से के लिये अगर बाहर है तो वहा ननजदीकी सरकारी राशन दुकान मे जाके आपणा इ केवायसी कर सकते है ।
  • बायोमेट्रिक के माध्यम से आप अपनी कोटेदार के पास जाकर केवायसी कर सकते है ।
  • अगर आप समय रहते इ केवायसी नही कर आयेंगे तो आपका राशन प्राप्त करणे हेतू आप असमर्थ रहेंगे इसीलिए समय रहते ही आप के राशन कार्ड मी जितने भी नाम दर्ज है लोगो की बायोमेट्रिक के जरीये केवायसी करना ना भूले ।

Leave a Comment