Pradhan Mantri Awas Yojana 2024
नमस्कार दोस्तों आपको पता ही होगा की आजकी दौर मई पक्के घरो का होना कितना आवश्यक है। खास करके ग्रामीण विभाग में पक्के घर होना बोहोत जरुरी है। दोस्तों जैसे की हमे पता है ग्रामीण विभाग में आजभी लोग कच्चे घरो में रहते हे और ग्रामीण भाग के लोगोको पक्के घर न होने के करना कितनी परेशानिया झेलनी पड़ती है, जैसे की ठंड लगना, बारिश मई पानी घरोंमें घुसना इत्यादि, इन्ही समस्याओ को ध्यान में रखते हुए हमारी सर्कार ने एक योजना घोषित की है। जिसका नाम है Pradhan Mantri Awas Yojana 2024
यह एक आवास योजना हैं जिसे 2015 मे प्रधानमंत्री मोदी जी ने सस्ते घर बनाने के उद्देश से बनाया है। इसका उद्देश योग्य परिवार को पानी के नल ,शौचालय, अधिक से अधिक सस्ते घर की सुविधाए प्रदान करवाना है। यह योजना ग्रामीण एवं शहरी भाग मे भी कार्यान्वित की जा रही है। इस योजना के अवधि को 31 डिसेंबर 2024 तक बनाया गया है अगर आपने अभी तक आवास योजना के लिए अप्लाय नही किया है तो यह लेख सिर्फ आपके ही लिये है, अगर आप इस योजना के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय मे सारी महत्वपूर्ण जानकारी हम आपके साथ शेअर कर सके आप भी इस योजना का लाभ उठा सके, हम यहा आपको पात्रता ये शर्ते प्रक्रिया क्या होगी यह सारी जानकारी देने वाले है
आप तो जानते है हमारे देश के हालात कुछ इस तरह से है की, जिसके चलते हमारे केंद्रिय सरकार ने यह निर्णय लिया हैं की 122.69घरो को पुरा करने के लिये वित्तीय सहायता राशी प्रदान की जाने वाली है |
Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 के लिए कोण कोनसे परिवार पात्र है।
दोस्तों अब हम Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 के लिए पत्राताए क्या है वो बताएँगे, पोस्ट को पूरा पढ़े.
- जीस घर में पती पत्नी एव़ं अविवाहित बेटे और बेटिया आयेगी वो लाभार्थी परिवार इस योजना के तहत पात्र रहेगा
- अगर परिवार के वयस्क सदस्य है और उनके नाम पर कोई पक्का मकान नहीं है तो उसे कीसि दुसरे ग्रुहस्थी का अंग माना जायेगा
- आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग: ३लाख वर्ष की आय वाले परिवार
- आय समूह: ३ से ६ लाख की आय वाले परिवार
- मध्यम समूह१: ६से 12 लाख की आय वाले परिवार
- एम आय समूह २: १२ ते १८ लाख वर्ष आय वाले परिवार
- इ डब्ल्यू जी और एल आय जी तहत आने वाली महिलाये
- अनुसूचित जाती(SC) अनुसूचित जन जमाती (st)और पिछडावर्ग(obc)
Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 की शर्ते
Pradhan Mantri Awas Yojana की शर्ते कुछ इस प्रकार है।
- लाभार्थी परिवार के किसी भी सदस्य के पास भारत मे पक्का घर नही होना चाहिये
- लाभार्थी भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी भी योजना का लाभ उठाने वाला नही चाहिये
- लाभार्थी किसी भी भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली होम लोन पी एल आय एवं पी एम आय के तहत सबसिडी लेने वाला नही चाहिये
- होम लोन लेने वाले लाभार्थी जु्न्होने पी एम ए वाय द्वारा मिलने वाली सबसिडी का लाभ ना वे लाभ के दौरान होम लोन बॅलन्स ट्रान्सफर के तहत फिरसे सबसिडी के लिये अप्लाय नही कर सकता
- एक विवाहित जोडे के लिये व्यक्तिगत रूप से या संयुक्त स्वामीगत रूप से एकल सबसिडी के लिये योग्य होंगे
- लाभार्थी परिवार को एम आय जी आय समूह के साथ लाभ प्राप्त करणे हेतू आधार कार्ड नंबर की आवश्यकता होगी।
- इ डब्ल्यू एस श्रेणी के तहत योजना संबंधित पुरी सहायता प्रदान की जायेगी की एलआयजी और एम आय जी के तहत आने वाले लाभार्थी केवल Pradhan Mantri Awas Yojana के सबसिडी के योजना के लिए सक्षम होंगे अनुरूप होंगे।
Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 के प्रकार:
Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 को विभिन्न दो भागो मे विभागा गया है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पी एम ए वाय जी:
आप तो जानते है की ग्रामीण विभागमे जनता की हालात कैसे है। इन्हे रहने के लिए घर नहीं है, खाने के लिए रोटी बड़ीही मुश्किल से मिलती है, रहने के लिए कच्चे घर हे। और जब मौसम में बदलाव अत है तो इन बोहोत बुरे हल होते है।
इन्ही हालातो को मद्दे नजर रखते हुए सरकारने यह निर्णय लिया है कि ग्रामीण भागो की जनताको पक्के घर, बिजली की आपूर्ति, स्वच्छ पाणी, रस्ते ये सारी सुविधाये उपलब्ध करा दी जाये टाकी ग्रामीण विभागमे रहने वाली जनता की आवश्यकताओंको पुरा किया जाये। इसका उद्देश्य शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण विभाग का भी विकास हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पी एम ए वाय यु:
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सरकार का उद्देश यह है की शहरी विभागो मे रहने वाली गरीब जनता की आवाज आवश्यकता ओ को पुरा करना इस योजना मे ४,३३१ शहरो को चुना गया है।
Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 प्रक्रिया:
Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जानते है।
- Pradhan Mantri Awas Yojana मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की वेबसाईट पर जाये।
- सिटीजन्स असेसमेंट मेन्यु के तहत benefit other 3 components चुने।
- आपली आधार कार्ड के अनुसार बारा नंबर का आधार नंबर एवं आपणा नाम दर्ज करे।
- आपके आधार नंबर के सफर सफल व्हेरीफिकेशन पर आपको एम ए वाय के आवेदन पेज पर भेज दिया जायेगा।
- आपली व्यक्तिगत जानकारी बँक स्टेटमेंट तथा आय इन्कम जैसी व्यक्तिगत जानकारी यहा दर्ज करे।
- I am aware of box पर पीक करे।
- कॅप्चा दर्ज करे और save बटन पर क्लिक करे।
- Save बटन क्लिक करने के बाद यहा पर आपको सिस्टम जनरेटेड application करके एक नंबर दिखाइ देगा जिसे आप भविष्य के लिए सेव्ह करकर कर सकते है।
- भरे हुए पी एम ए वाय फॉर्म डाउनलोड एवं प्रिंट करले।
- सहाय्यता दस्तावेज ओ के साथ अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर या फायनान्शिअल संस्थान बँक मे जमा करावाये।
होम लोन आवेदक जो पी एम ए वाय सबसिडी के लिये योग्य है लेकिन उन्होने होम लोन लेते वक्त ईसका लाभ नही उठाया है वह अपनी रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते है बँक आपके रिक्वेस्ट को रिव्ह्यू करेगा नॅशनल हाऊसिंग बँक प्रस्तुत करेगा व्हेरिफिकेशन और अन्य जातो के बाद आपके बँक खाते मे राशी जमा की जायेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण एवं शहरी भागों में रहने वाले कमजोर वर्गों या गरीबों की आर्थिक सहायता हेतु उन्हें आवास या होम लोन प्रदान किया जाए जिसके चलते उन्हें रस्ते पानी बिजली पक्के घर ये सारी चीजें प्रदान की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना 2015 को शुरू की गई थी इसके टप्पो का विश्लेषण करते हुए यह योजना 31 दिसंबर 2024 तक चलाई जाएगी ये आगे भी कार्यान्वित की जा सकती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना से जुडे बँक खाते लिस्ट:
- स्टेट बँक ऑफ इंडिया
- एचडीएफसी बँक
- बँक ऑफ बडोदा
- आय सी आय बँक लिमिटेड
- एलआयसी हाऊसिंग फायनान्स
- कोटक महिंद्रा बँक
- येस बँक
- फेडरल बँक
- फुलरटन
- Assessment ID
प्रधानमंत्री आवास योजना की अधिकारीक वेबसाईट:
pmaymis.gov.in पर पी एम ए वाय का अपना ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते है पी एम ए वाय आवेदन स्टेटस को ऑनलाईन या अपने माध्यम से ट्रॅक करे।
अब महिलाओके कहते में होंगे १५०० रुपये जमा, जानिए पूरी process।
5 thoughts on “Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 Online Apply: अब ग़रीबोको मिलेंगे पक्के घर.”