PM Vishwakarma Yojana 2024:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सरकार ने 13 सितंबर 2023 को यह निर्णय लिया की हम एक ऐसी योजना ही घोषणा करते है। जो है PM Vishwakarma Yojana 2024 इस योजना के तहत विश्वकर्मा समुदाय के लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। विश्वकर्मा की जयंती पर यह घोषणा की गयी थी। और हमारे सामने योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और से PM Vishwakarma Yojana 2024 लॉन्च हुई। यह योजना शिल्पकार और कारागीर को ध्यान मे रखते हुए उनको आर्थिक सहाय्य प्रदान करणे हेतू बनाई गई है। योजना के अंतर्गत पारंपारिक व्यवसाय जैसे लोहार, सोनार, कुंभार, मूर्तिकार, चर्मकार, धोबी आधी को शामिल किया गया है।
इस योजना के तहत कारागीर और शिल्पकार को आयडी कार्ड और पहचान पत्र दिया जायेगा। इस योजना मे विश्वकर्मा के समुदाय मेसे 140 जातीओ को यह लाभ प्रदान किया जायेगा। इसके साथ है सरकार द्वारा बनाई जाने वाली अलग अलग सुविधाओका लाभ दिया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत जो भी उमेदवार पात्र है वो अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है।
PM Vishwakarma Yojana 2024 क्या है
भारत के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी ने 1 फरवरी 2023 को यह योजना सुरू की थी। पात्र महिलाओ को सरकार की और से अलग अलग प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही इस योजना के तहत जो भी प्रशिक्षण दिया जायेगा उसमे उमेदवार को 500 रुपये भत्ता भी प्रदान किया जायेगा। सरकार की ओर से अलग अलग टुलकीट खरीदने के लिये सरकार 15000 रुपये महिलाओ के बँक मे ट्रान्सफर करेगी। विश्वकर्मा योजना के तहक सरकार महिलाओ को 300000 की राशी 5% ब्याज दर पर देगी यहा राशी महिलाओ को चरणो मे प्राप्त होगी। जिसमे पहले चरण मे एक लाख और दुसरे चरण मे दो लाख दिये जायेंगे।
PM Vishwakarma Yojana 2024 का अवलोकन
योजना का नाम | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 |
लाभार्थी | विश्वकर्मा समुदाय के सर्व जातीय लोग |
लागु माध्यम | ऑनलाइन /आफलाईन |
उद्देश | मुफ्त मे कौशल्य प्रशिक्षण और ऋण प्रदान करना |
आवेदन कौन कर सकते है | भारत देश मे रहने वाले सभी कारागीर |
स्टाइपेंड राशि | 500₹/- प्रतिदिन |
बजट | 13000 करोड |
विभाग | माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय |
लाभ | कौशल्य प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता |
PM Vishwakarma Yojana 2024 का उद्देश क्या है
पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 के तहत हमारे प्रधानमंत्री हमारी देश में रहने वाले विश्वकर्मा समुदाय के महिलाओं के लिए मुफ्त में ककौशल्य प्रशिक्षण ओर ऋण प्रदान करना चाहती है। जिसके तहत विश्वकर्मा समुदाय के सर्वजातीय लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ओर सरकार का मेन उद्देश्य यही है की विश्वकर्मा समुदाय के जाती के लोगो को रोजगार प्राप्त हो। वह आत्मनिर्भर बने, जिन लोगो के पास कौशल्य प्राप्त करने के लिए पैसे नही है उन लोगो को सरकार के द्वारा ऋण भी दिया जयेगा। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से दुर्बल यांनी विश्वकर्मा जातीय लोगो आर्थिक और सामाजिक रूप से अपना विकास कर सकते है। जिसे की वह देश की प्रगती मे अपना योगदान प्रदान कर सकते है।
PM Vishwakarma Yojana 2024 के लाभ और पत्राताए
PM Viswakarma Yojana 2024 के लाभ और पात्रताए दी गई है उन्हें ध्यान से पढ़े।
- पीएम विश्वकर्मा योजना में वह जातीया जो विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखती है इस योजना के लिए पात्र है।
- इस योजना के अंतर्गत बघेल, बाग्गा, बडगर, भारद्वाज, लोहार, पांचाळ जैसी अनेक यांनी 140 जातीया पात्र है।
- इस योजना के अंतर्गत 18 प्रकार की पारंपारिक व्यवसाय के लिये हमारे प्रधानमंत्री यांनी सरकार लोन प्रदान करने वाली है।
- पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकारने 13000 करोड खर्च करणे का निर्णय लिया है।
- योजना के अंतर्गत सिर्फ शिल्पकारो एवम कारागिरो को पहचान पत्र और आयडी कार्ड देने का फैसला लिया गया है जिसे उन्हें एक नई पहचान मिलेगी।
- इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय के लोगो को कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराया जाता है ताकी वह अपना खुदके रोजगार का सेटअप कर सके ।
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थीयो को तीन लाख तक का लोन वितरित किया जायेगा जिस्मे पहले चरण मे एक लाख और दुसरे चरण मे दोन लाख प्रदान किये जाते है ।
- इस योजना के माध्यम से शिल्पकारो और कारागिरो को बँक से कनेक्ट किया जाता है और उन्हे SME msme माध्यम से भी जोडा जाता है।
PM Vishwakarma Yojana 2024 का लाभ किसे मिलेगा
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ निचे दिए गए list मई जो लोग आते है उन्हें सिया जायेगा।
- लोहार
- सोनार
- मोची
- न्हाइ
- धोबी
- दर्जी
- कुंभार
- मूर्तिकार
- कारपेंटर
- मला कार
- राज मिस्त्री
- नाव बनाने वाले
- अस्त्र बनणे वाले
- ताला बनाने वाले
- मछली का जला बनाने वाले
- हातोडा और टूल किट निर्माता
- दलिया चटाई झाडू बनाने वाले
- पारंपारिक गुडिया और खिलोने बनाने वाले
पंतप्रधान विश्वकर्मा योजना की पत्राताए
दोस्तों हम अब इस योजना के लिए कोनसे लोग पात्र है वो देखेंगे।
- इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय में आने वाली 140 से भी ऊपर जाती है। जो इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करणे वाले लोगो के पास अपना जातीय प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।
- इस योजना का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिको को ही प्राप्त होगा।
- इस योजना का लाभ घरके सिर्फ एक व्यक्ति को मिलेगा।
- आवेदन करने वाला व्यक्ती या को कुशल कारागीर या शिल्पकार होना अनिवार्य है।
- आवेदन करने वाली व्यक्ति की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास कोई रोजगार नहीं होना चाहिए।
- यह योजना सिर्फ गरीब लोगोके लिए है।
PM Viswakarma Yojana 2024 के लिए कोनसे दस्तावेज आवश्यक है?
- पहचान पत्र
- मोबाईल नंबर
- प्रमाणपत्र जाती प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साईज फोटोज
- बँक अकाउंट पासबुक
- जाती प्रमाणपत्र
- मूल निवासी प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड एवं पॅन कार्ड
- पासपोर्ट साईझ फोटो
- चालू मोबाईल नंबर एवं E-Mail आय डी
- आयु 18 साल से ज्यादा होनी अनिवार्य है
पीएम विश्वकर्मा योजना 2024 मे ऑनलाइन अवेदन कैसे कर सकते हैं?
यदी आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी पुरी प्रोसेस हम आपको यहाँ बताने वाले है उसे फॉलो करो ।
- सबसे पहले आपको पी एम विश्वकर्मा योजना की ऑफिसियाल वेबसाइट पर जना है।
- अधिकरिक वेबसाईट की होम पेज पर अपको इस योजना मे आवेदन करणे के लिये Apply बटन पर क्लिक करो।
- उसके बाद अपनी युजर आयडी पासवर्ड का उपयोग करिये।
- CSC Portal पर लॉगीन करे।
- जहा पर पी एम विश्वकर्मा योजना का फॉर्म आपके सामने खुलकर अयेगा।
- सबसे पहले आपको अपना मोबाईल नंबर और आधार नंबर दर्ज करके ईस अप्लीकेशन फॉर्म को व्हेरिफाय करना होगा।
- उसके बाद आपको स्क्रीन पर जो भी ईंन्स्ट्रंक्शन दिये जा रहे है उसे कंप्लीट करो।
- कुछ आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी ऑनलाईन अपलोड करनी पड सकती है।
- ईसके बाद पी एम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा ऊस पर क्लिक करके सर्टिफिकेट डाउनलोड करे।
- इस सर्टिफिकेट के अंदर आपको आपकि विश्वकर्मा डिजिटल आय डि (Digital ID) मिल जाएगी जो इस योजना मे आवेदन करने के लिए काम आएगी।
- ईसके बाद आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना है। यहाँ पर आपने जिस मोबाईल नंबर से रजिस्ट्रेशन किया उससे आपको लॉग-इन करना है।
- आपके सामने इस योजना मे आवेदन करणे का मुख्य पेज ओपन हो जायेगा। इस मे कोई प्रकार की मुख्य जानकारी आपको पुछी जायेगी जो आपको ध्यान पूर्ण भरणी है और आपका आवेदन सबमिट करना है।
ये भी पढ़े:
E Shram Card Bhatta 2024: ई श्रम कार्ड की 1000 रुपये की किस्त जारी, यहां से चेक करें स्टेटस