PM Surya Ghar Yojana 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) शुरु की गई है । जीन परिवार की सालाना आय दोन लाख से कम है, वे परिवार इस योजना का लाभ लेने के लिए समर्थ रहेंगे । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 30/7/2022 को रूफ टॉप सोलर पॅनल लॉन्च किया गया।
परंतु सूर्य घर योजना की सुरुवात नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 फरवरी 2024 से शुरू हुई थी । पी एम सूर्यघर योजना का मुख्य उद्देश यही है की जो परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है एवं गरीब है, जिंकी सालाना आय दोन लाख से भी कम है ,ये परिवार खुद ही अपने रूफ पे सोलर पॅनल लगाके अपनी बिजली खुद जनरेट करे, यह बिजली वे सूर्य के आधार पर बनेगी, जो इन गरीब परिवार को मुफ्त मे ही प्राप्त होगी ।
हमारे पंतप्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जनता के हित के लिये, अलग अलग योजना लाते है। समय समय पर इसकी जानकारी जनता तक पोहोचे यही हमारा उद्देश है । PM Surya Ghar Yojana के लिए आप आवेदन किस प्रकार से कर सकते है? तथा इस योजना की पात्रताए क्या है? तथा इसके लिये लगने वाले आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से है? इस संबंधित सारी जानकारी हम आपको इस लेख मे देने वाले है, तो आपको यह लेख आखरी तक ध्यानपूर्वक पढणा अनिवार्य है।
नरेंद्र मोदी जी का मुख्य उद्देश यही है, की हमारी जनता अंधेरे मे ना रहे, बिजली के बिल से जनता को राहत मिले । इसीलिए सरकार की और से देश देश के कमजोर वर्ग के लोगो के लिये अपनी ही रूफ पे सोलर पॅनल लगाने की योजना को घोषित किया गया है । इस योजना के अंतर्गत एनर्जी मिशन को बढावा मिलेगा । जिससे हमारे पर्यावरण मे संतुलन रखा जायेगा ।
सूर्य से मिलने वाली रोशनी मुफ्त मे है, मुफ्त रोशनी का उपयोग करके सोलर पॅनल की मदत से यहा पे बिजली जनरेट होगी, जो बिजली गरीब देशवासियों के लिए मुफ्त मे होगी । जिसके साथ ही रोजगार के नये अवसर उपलब्ध हो जायेंगे ।
पीएम सूर्य घर योजना २०२४ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी:
पीएम सूर्य घर योजना २०२४ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी निम्नलिखित प्रकार से है।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना 2024 |
शुरुवात | 15 फरवरी 2024 |
किसके द्वारा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
उद्देश | देश के कमजोर वर्ग को महंगे बिजली के बिल से राहत दिलाना |
लाभ | 300 युनिट सोलर पॅनल फ्री मे लगवाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाईट | CLICK HERE |
WhatsApp Group | JOIN NOW |
Home Page | CLICK HERE |
PM Surya Ghar Yojana 2024 का महत्वपूर्ण उद्देश्य:
PM Surya Ghar Yojana को PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana भी कहते है । इस योजना का मुख्य उद्देश यही है की, देश के कमजोर वर्ग यांनी गरीब नागरिको को महंगे बिजली बिल से राहत मिले और मुफ्त मे बिजली प्रदान हो । जिससे नए रोजगार के भी अवसर निर्माण होंगे।
देश के एक करोड जनता को सोलर पॅनल लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जैसे की पंधरासौ करोड युनिट बिजली निर्माण होगी । जो अपने क्षेत्र के बिजली वितरित कंपनी यो को बेच सकेंगे । ईस योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिकल व्हेकल चार्जिंग की सुविधा बढेगी। अधिक मात्रा मे वेंडर्स के लिए रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे । इसके साथ ही सोलर पॅनल मॅन्युफॅक्चरिंग इन्स्टॉलेशन तथा मेन्टेनन्स मी कौशल्य रखने वाले युवा को भी रोजगार के नये नये प्राप्त होंगे ।
PM Surya Ghar Yojana के लिये पात्रताए:
पीएम सूर्य घर योजना के लिये पात्रता ए निम्नलिखित प्रकार से है।
- पीएम सूर्यघर योजना मे भाग लेने हेतू आवेदक भारत के मूलनिवासी होना अनिवार्य है ।
- ईस योजना के लिए आवेदन करणे हेतू आवेदन करता की आयु 18 साल से उपर होना अनिवार्य है ।
- इस योजना मे आवेदन करणे वाले नागरिको मे से जो व्यक्ती कमजोर वर्ग यांनी गरिबी रेखा के अंदर आता है वो व्यक्ति को प्राथमिकता दि जायेगी ।
- इस योजना मे भाग लेने के लिए आवेदन करता का आधार कार्ड नंबर बँक खाते से लिंक होणा अनिवार्य है ।
- इस योजना मे कोई भी जाती के लोग भाग ले सकते है।
PM Surya Ghar Yojana आवश्यक दस्तावेज
PM Surya Ghar Yojana के लिये लगने वाले आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित प्रकार से है।
- आवेदन करता का आधार कार्ड
- मूलनिवासी प्रमाणपत्र
- बिजली का बिल
- बँक खाता विवरण
- आवेदन करता की पासपोर्ट साईज फोटोज
- राशन कार्ड
- मोबाईल नंबर
- शपथ पत्र
- आय प्रमाणपत्र
PM Surya Ghar Yojana Online Apply:
- पी एम सूर्य घर योजना मे भाग लेनेके लिए आपको सबसे पहले PM Surya Ghar Yojana की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा ।
- अधिकारी वेबसाईट pmsuryaghar.gov.in
- अब आपके सामने इस वेबसाईट का होम पेज खोलकर जायेगा आपको Apply for rooftop solar बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जिसके तुरंत बाद ही आपको वहा रजिस्ट्रेशन के लिए या फिर अगर आपका रजिस्ट्रेशन होचुका है तो लॉगिन के लिए पूछेगा।
- तो आपको रजिस्ट्रेशन के लिए पूछी गयी सारी जानकारी जैसे की-state, electricity distribution company, electricity mobile number, email, consumer number यह सारी जानकारी ठीक तरीके से भरनी होगी ।
हम आपको नीचे बतायेंगे की कोन कोन सी स्टेप्स को आपको फॉलो करना है।
- Step 1 –
1. सबसे पहले आपणा राज्य चुनें
2. अपनी विद्युत कंपनी का चयन करे
3. आपणा बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करे
4. आपणा इमेल दर्ज करे
5. कृपया पोर्टलनिर्देशानुसार पालन करे - Step 2 –
1. उपभोक्ता संख्या एवं आपका मोबाईल नंबर के साथ लॉगिन करे
2. फॉर्म के अनुसार रोपटॉप सोलर पॅनल के लिये आवेदन करे - Step 3 –
1. डिस्कॉम से व्यवहार्यता अनुमोदन की प्रतीक्षा करें। एक बार जब आपको व्यवहार्यता अनुमोदन मिल जाए तो अपने डिस्कॉम में किसी भी पंजीकृत विक्रेता से संयंत्र स्थापित करवाएं । - Step 4 –
1. बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर, प्लांट का विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें । - Step 5 –
1. मीटर की स्थापना और डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद, वे पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र तैयार करेंगे - Step 6 –
1. एक बार जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाएगी। पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का विवरण और एक रद्द चेक जमा करें। आपको 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में आपकी सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी।
पी एम सूर्य घर योजना की विशेषताये
- PM Surya Ghar Yojana 2024 के अंतर्गत बहुत सारे नागरिको को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे ।
- तथा नागरिकोको महेंगे बिजली के बिल से भी राहत मिलेगी ।
- नागरिक को छत पर सौर पॅनल लगाकर प्रोत्साहित किया जायेगा।
- यह योजना भारत के देश वासियो के लिये बहुत ही लाभदायक होगी इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर मे बिजली पोहोचणे मे आसानी होगी ।