PM Kusum Solar Yojana – अब सरकार दे रही है किसानों को सोलर पैनल के लिए 90 प्रतिशत की सब्सिडी, यहाँ जाने पूरी जानकारी

By Rupali Ingale

Updated On:

PM Kusum Solar Yojana

PM Kusum Solar Yojana: केंद्र सरकार की और से भारतीय कृषी उत्पादक केलिए एक नई योजना का आयोजन किया गया है जिसका नाम है कुसुम सोलर योजना, जिसका बेहद सरल रूप से मक्सद यही है कि कृषी मे किसान सौर ऊर्जा का उपयोग कर सके और सौर ऊर्जा के उपयोग को बढावा देना, कृषी क्षेत्र को स्वच्छ रखना और ऊर्जा क्षेत्रसे सशक्त बनाना। किसानो की आर्थिक स्थिती स्तर को बढावा देना इसके साथ ही पर्यावरण को संरक्षित रखना ही PM Kusum Solar Yojana का महत्वपूर्ण उद्देश है।

किसान सोलर पंप लगा सकते है, और सोलर पॅनल से जनरेट हुई बिजली को अपने कृषी मे इस्तेमाल भी कर सकते है । तथा इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल करने के साथ साथ किसान इसे बेच भी सकते है ।

केंद्र सरकार द्वारा आयोजित की गई इस योजना को PM Kusum Solar Yojana / Kusum Solar Yojana / Kusum Yojana के नाम से जाना जाता है । मुख्य रूप से इस योजना के तहत किसानो को सोलर पंप लगाने हेतू सरकार की औरसे सबसिडी प्रदान की जाती है।

PM Kusum Solar Yojana के लाभ

इस योजना के अंतर्गत लगाई गये सोलर पॅनल की मदत से जो भी बिजली जनरेट की जाती है बेचने के बाद जो भी मुनाफा किसान को मिलता है उस मुनाफे से किसान नया कारभार भी सुरू कर सकते है तथा इसका उपयोग खेती किसान के लिए भी इस्तमाल कर सकते है । इस योजना के अंतर्गत किसानो को सोलर पंप लगाने के लिए भी सरकार की ओर से आवेदन किया गया है ।

PM Kusum Solar Yojana विभाजन

कुसुम सोलर योजना के अंतर्गत लाभ लेणे हेतू पंचायत किसान समूह और सहकारी समिती अभी पात्र होती है । कुसुम सोलर योजनाको 3 घटको मे विभाजित किया गया है ।

घटक 1-

बंजर भूमि पर 10,000 मेगावॉट के विकेंद्रीकृत ग्रिड से जुड़े अक्षय ऊर्जा पावर प्लांट की स्थापना करना इस घटक अंतर्गत है। इस घटक के तहत, 500 किलोवॉट से 2 मेगावॉट क्षमता के अक्षय ऊर्जा आधारित बिजली संयंत्र (आरईपीपी) व्यक्तिगत किसानों/किसानों के समूह/सहकारी समितियों/पंचायतों/किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ)/जल उपयोगकर्ता संघों (डब्ल्यूयूए) द्वारा बंजर/परती भूमि पर स्थापित किया जाएंगा।

ये बिजली संयंत्र खेती योग्य भूमि पर स्टिल्ट पर भी लगाए जा सकते हैं, यह आप सौर पॅनल के नीचे भी कृषी कर सकते है। सब-ट्रांसमिशन लाइनों की उच्च लागत से बचने और ट्रांसमिशन घाटे को कम करने के लिए अक्षय ऊर्जा बिजली परियोजना को सब-स्टेशनों के पांच किलोमीटर के दायरे में स्थापित किया जाएगा। उत्पादित बिजली को स्थानीय डिस्कॉम द्वारा उत्पादित बिजली को खरीदा जाएगा।

घटक 2-

17.50 लाख स्टैंड-अलोन सौर कृषि पंपों की स्थापना के लिए इस घटक के अंतर्गत, व्यक्तिगत किसानों को ऑफ-ग्रिड क्षेत्रों में मौजूदा डीजल कृषि पंपों/सिंचाई प्रणालियों के प्रतिस्थापन के लिए 7.5 एचपी तक की क्षमता के स्टैंडअलोन सौर कृषि पंप स्थापित करने के लिए सहायता प्रदान कर दी जाएगी, जहां ग्रिड आपूर्ति उपलब्ध नहीं है। 7.5 एचपी से अधिक क्षमता के पंप भी लगाए जा सकते हैं, जहा, वित्तीय सहायता 7.5 एचपी क्षमता तक ही सीमित कर दि जयेगी ।

घटक 3-

10 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों का सौरीकरण करना। इस घटक के अंतर्गत, ग्रिड से जुड़े कृषि पंप वाले व्यक्तिगत किसानों को पंपों का सौरीकरण करने में सहायता प्रदान कर दी जाएगी। किसान सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए उत्पादित सौर ऊर्जा का उपयोग करने में सक्षम होंगे और अतिरिक्त सौर ऊर्जा को डिस्कॉम को पूर्व-निर्धारित टैरिफ पर बेचा जाएगा जहापर पेहले से ही वित्तीय सहायता 7.5 एचपी क्षमता तक ही सीमित कर दि गयी है।

पी एम कुसुम सोलर योजना का महत्वपूर्ण उद्देश

पी एम कुसुम सोलर योजना का महत्वपूर्ण उद्देश यही है की भारत निवासी किसान के खेतो मे सौर ऊर्जा के मदत बिजली का उत्पादन करके पानी की सिंचाई करना, डीजल से चलनेवाले पंप तथा उपकरणे का उपयोग कम करना। जिससे वातावरण मे फैलने वाले प्रदूषित वायू को रोका जा सकता है, और पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकता है।

पी एम किसान योजना के अंतर्गत किसानो को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है जिसमे प्रतिशत ऋणका भुक्तान करना होता है, और किसानो को दस प्रतिशत खुद खर्चा करना होता है। इस योजना के सहायता से सरकार किसानो से खुद की बिजली का निर्माण करवाना चाहती है जिसे एक और किसानो को बिजली बेचने पर सही मुहावजा प्राप्त करवाना चाहती है।

PM Kusum Solar Yojana पात्रताए

कुसुम योजना की पात्रताए निम्नलिखीत रूप से है।

प्रधानमन्त्री कुसुम सोलर योजना के लिये निम्नलिखीत लोग अवेदन करने के लिये सामर्थ होंगे।

  • किसनो का समूह
  • किसान स्वयं
  • पंचायत
  • किसानो की सहकारी समीतीया
  • जल उपयोग कर्ता संघ

PM Kusum Solar Yojana के लिए लगने वाले अत्यावश्यक दस्तावेज

कुसुम योजना के लिए लगने वाले अत्यावश्यक दस्तावेज निम्नलिखित प्रकार से है।

  1. पासपोर्ट साईझ फोटो
  2. पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आय डी कार्ड/ड्रायव्हिंग लायसन्स, पासपोर्ट )
  3. एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड/ वोटर आय डी कार्ड/ड्रायव्हिंग लायसन्स)
  4. भू अभिलेख
  5. कोटेशन
  6. आय टि रिटर्न

PM Kusum Solar Yojana Online Apply

कुसुम योजना के लिए आवेदन निम्नलिखित प्रकार से कर सकते है•

  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना के लिए आवेदन करणे हेतु आपको संबंधित राज्य की वेबसाईट पर जाना होगा।
  • आवेदन करने के लिए आपको वहा ऑनलाईन फॉर्म जिसने आपकी व्यक्तिगतपुरी जानकारी होगी वो सटकता से भरणे होगी।
  • आवेदन करते समय निश्चित करावया शुल्क आपको जमा करणार अनिवार्य होगा।

महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का नामPradhan Mantri Kisan Urja Suraksha evam Utthan Mahabhiyan (PM-KUSUM) Yojana
कब शुरू की गईमार्च 2029
किसके द्वारानवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई)
उद्देश्यकिसानों को खेती के लिए सौर सिंचाई पंप लगाने के लिए सब्सिडी देना
Home PageClick Here
Join Our WhatsApp GroupJoin Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now

Disclaimer:

इस लेख में दी गई जानकारी केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। हमने इसे सटीक और अद्यतन रखने का पूरा प्रयास किया है, लेकिन हम इसकी पूर्णता या सत्यता की कोई गारंटी नहीं देते। योजना से संबंधित आधिकारिक और नवीनतम जानकारी के लिए कृपया संबंधित सरकारी वेबसाइट या प्राधिकरण से संपर्क करें।

इस लेख के आधार पर किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से पहले स्वयंपरीक्षण करें। किसी भी हानि या असुविधा के लिए लेखक या वेबसाइट जिम्मेदार नहीं होगी।

Leave a Comment