PM Kisan Yojana 19th Installment Date: पी एम किसान संम्मान निधी योजना 19 वी किश्त: इस तारीख को आएगी 19 किश्त, ऐसे करे चेक

By Sarkari Job and Yojana

Updated On:

PM Kisan Yojana 19th Installment Date

PM Kisan Yojana 19th Installment Date:

केंद्र सरकार की ओर से किसानो के हित के लिये 1 दिसंबर 2018 से पी एम किसान संम्मान निधी योजना की शुरुवात की गयी है। जिसके माध्यम से किसानो को सालाना 6000/- आर्थिक सहायता के लिये राशी दी जायेगी, उसे तिन कीश्तो मे देने का निर्णय कीया है । भारत सरकार की और से दिये जाने वाले धनराशि कीस तराह आपको मिलेगी? 19 वी instalment आपको कब दि जायेगी? ये सारी बाते आप यहाँ जान पायेंगे, तो आप इस लेख को अखिल तक जरुर पढे ।

वैसे देखा जाए तो भारत सरकार की ओर से किसान को अब तक 18 कीश्ते प्राप्त हो चुकी है, PM Kisan Samman Nidhi Yojana के माध्यम से करोडो किसानो में इस योजना का लाभ उठाते हुए यह वित्तीय धनराशी प्राप्त की है । और अब केंद्र सरकार द्वारा भारतीय किसान को मिलने वाली किस्त के बारे मे तारीख की है, लोगो का कहना है, कि पी एम किसान सन्मान निधी योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशी ऑक्टोबर महिने मे किसानो की बँक खाते मे जमा होगी ।

सरकार छोटे और बडे किसानो को 19 मे किस्त देने के लिये तयारी कर रही है, जिससे इन किसानो को थोडी राहत मिलेगी । ज्यादातर किसान ऐसे होते है, कि उनकी आर्थिक स्थिती ठीक नही रहती , उनकी आर्थिक स्थिती को ध्यान मे रखते हुए केंद्र सरकार उन्हे ऐसी आर्थिक सहायता राशी प्रदान करती है ।

हवामान की बदलाओनुसार किसान को अक्सर फसल नुकसान झेलना पडता है, इसी बात को ध्यान मे रखते हुए सरकार ऐसी नई नई योजना बनाती है । ईसमे एक महत्त्वपूर्ण योजना हे ,जो की पीएम किसान सन्मान निधी योजना ।

PM Kisan Yojana 19th Installment Date:

PM Kisan Yojana 19th Installment Date: भारत मे रहने रहने वाले छोटे किसान और बडे किसान को सरकार द्वारा अठरावी कीश्त का वितरण कर दिया गया है जिसे की, इन किसान को बडी राहत मिली है और खबरे ये भी है की, जल्दी हमारी सरकार 19 वी किश्त जारी करेंगे। देश के लाखो किसान इस घोषणा के ईंतजार मे है ।

इस योजना के अंतर्गत करोडो किसानो को यह धनराशी दि जाती है, जिसे की किसान आर्थिक रूप से प्रबल बनता है फसल नुकसान भी झेल पाता है । जिसे किसानो का आर्थिक स्तर भी बेहतर हो जाता है, इस योजना के अंतर्गत किसानो को सालाना छे हजार रुपये की आर्थिक राशी प्रदान की जायेगी जिसे सरकार की औरसे तीन किस्तो मे बाटा जायेगा ।

जैसे की साल मे दोन हजार रुपये तीन बार किसानो के डायरेक्ट बँक अकाउंट में डीबीटी (DTB) के दवारा ट्रान्सफर किये जायेंगे । इस योजना के अंतर्गत करोडो किसानो की आर्थिक मदत की जायेगी। जिससे की वह आर्थिक रूप से निर्भर बने उनको कोई भी फसल नुकसान हो तो किसी के भी ऊपर निर्भर ना रहना पडे। जिससे की उनकी आर्थिक स्थिती मे और सुधार आ जाये ।

2024 के ऑक्टोबर महिने मे किसानो को 18 वी किस्त प्रदान की गयी है।

PM Kisan Yojana की १८ वीं किश्त अभी कुछ दिन पहलेही यानी की 5 अक्टूबर 2024 को किसानो को प्राप्त हुई है।

2025 के फेब्रुअरी महिने मे किसानो को 19 वी किश्त प्रदान की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है ,की 2025 के फेब्रुअरी महिने मे ही कीसानो को PM Kisan Yojana 2024 की 19 वी किश्त प्रदान की जायेगी । खबरो के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है की केंद्र सरकार की और से किसानो को Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 के अंतर्गत जो भी राशी प्रदान की जायेगी वो 2025 के फेब्रुअरी महिने मे की जायेगी वो भी सीधे उनके बँक अकाउंट मी डीबीटी के द्वारा ट्रान्सफर की जायेगी।

PM Kisan Yojana 2024 Check Status:

पी एम किसान सन्मान निधी योजना का स्टेटस कैसे चेक करे नीचे हमने कुछ सुझाव दिये है उन्हे फॉलो करे

  • पीएम किसान सन्मान निधी योजना का स्टेटस चेक करणे के लिये, आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • वहा फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करे
  • उसके बाद आपको बेनिफिशियरी स्टेटस पर जाना है । उसके बात आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा
  • उसमे आपको बारा अंको का आधार नंबर और दस अंको का मोबाईल नंबर दर्ज कराना होगा
  • जिसके बाद आपको वहा आपका स्टेटस दिख जायेगा ।

PM Kisan Yojana 19th Installment Date की जानकारी आप कॉल करके भी प्राप्त कर सकते है

पी एम किसान सन्मान निधी योजना की उन्नीस वी किष्त की जानकारी आप कॉल करके भी प्राप्त कर सकते है

हमारी सरकार की और से किसानो की मदत करने के लिए सरकारने एक हेल्पलाइन नंबर बी स्टार्ट कर दिया है, यदि आपने पीएम किसान सन्मान निधी योजना मे आवेदन किया है और उसका आप स्टेटस जानना चाहते है, तो आप “15 52 61” पर कॉल करके जान सकते है । इस नंबर पर आपको पीएम सन्मान निधी योजना ही सारी जानकारी दी जायेगी ।

Documents Required for PM Kisan Samman Nidhi Yojana:

पी एम सन्मान निधी योजना की 19 वी कीश्त के लिये आप आगे दिये गये दस्तावेज को तयार रखीए

  • आधार कार्ड।
  • बैंक अकाउंट
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • आय प्रमाणपत्र
  • जमीन के दस्तावेज
  • निवासी प्रमाणपत्र
  • के वाई सी, भुलेख सत्यापन करना अनिवार्य है
  • अगली किषत के लिये आवेदन करना अनिवार्य है
  • जिन्होंने अपना आवेदन कर दिया है तो वो अपना स्टेटस जरूर चेक करे

PM Kisan yojana के लिए कोण है पात्र

  • इस योजना का लाभ उन्ही किसानो को मिल सकता हैं,जो अपनी जमीन के मलिक है ।
  • किसान के पास आधार कार्ड, बँक अकाउंट होना अनिवार्य है।
  • किसान किसी सरकारी नोकरी मे नही होना चाहिये।
  • इसके अलावा किसान इन्कम टॅक्स न भरता हो ।
  • यह योजना पुणे भारत देश मे चालू है जिसके तहत परिवार का सदस्य इस योजना का लाभ उठाने के लिए समर्थ है।
  • पी एम किसान योजना की अधिकारी वेबसाईट है।
योजना का नामPradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN)
19 वि किश्त कब प्रदान की जाएगी2025 के फेब्रुअरी महिनेमे
अधिकारीक Website CLICK HERE
HomepageCLICK HERE
Join WhatsApp GroupJOIN NOW

Leave a Comment