-- header ads --

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 : महात्मा फुले जन आरोग्य योजना 2024 Registration

By Sarkari Job and Yojana

Updated On:

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024: सबसे पहले राजीव गांधी जीवनदायी आरोग्य योजना एक सबके स्वास्थ्य की देखभाल करने वाली योजना मानी जाती थी, महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र राज्य के गरीब लोगों के लिए जिसके पास निम्न लिखित दिये गए 4 कार्डों में से एक कार्ड उपलब्ध है।
• सरकार अंत्योदय कार्ड,
• अन्नपूर्णा कार्ड,
• पीला राशन कार्ड या
• नारंगी राशन कार्ड।
यह योजना सबसे पहले महाराष्ट्र के 8 जिलों में शुरू की गई थी । जुलाई 2012 में महाराष्ट्र राज्य और उसके बाद १५ नवंबर 2015 में राज्य के सभी 35 जिलो में स्वास्थ्य बिमा अथवा चिकित्सा देखभाल निःशुल्क पहुंच प्रदान करते है ।

सरकार ने 971 के लिए 488 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जिनके अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी चिकित्सा देखभाल इन अस्पतालो मे की जायेगी ।
रोगों के प्रकार, सर्जरी और उपचार प्रति परिवार को प्रति वर्ष 1,50,000 रुपये तक की सहायता प्रदान की जायेगी,
अगर महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के बारे मे अधिक जानकारी जाना चाहते है योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य पात्रता आप आवेदन किस प्रकार से कर सकते है, यह सारी प्रकार की जानकारी यहा देने वाले है तो आप यह लेख आखरी तक ध्यानपूर्वक पढे ।

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 का उद्देश्य:

 Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य यही है की भारत के नागरिको को

स्वास्थ्य के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की जाये गरीब एवम कमजोर वर्ग की लोगो के पास अचानक आने वाली विपदा जैसे स्वास्थ संबंधित बिमारीयो के खर्च करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है

महात्मा फुले जन आरोग्य योजना का उद्देश्य यह है की, महात्मा फुले जन आरोग्य योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल करनेवाले के वैद्यकीय क्षेत्र के वैद्य के माध्यम से चिन्हित विशेष सेवाओं के तहत सर्जरी और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता वाली गंभीर बीमारियों के लिए योजना के तहत लाभार्थियों को मोफत उपचार और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा देखभाल प्रदान करना है।

जसे की ऐसे परिवार जो अपनी स्वास्थ्य का खर्चा नही उठा सकते उनकी इन बिमा योजना के तहत सरकार मदत करती है जो डिरेक्टली लाभार्थी जीस अस्पताल मे उपचार ले रहा है उसी अस्पताल मे लाभार्थी को यह उपचार मुफ्त मे दिया जायेगा ।

महात्मा फुले जन आरोग्य योजना की पात्रताए:

महाराष्ट्र के सभी जिला मे रहने वाले व्यक्ती इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य है और वे अपना आवेदन कर सकते है, परंतु इन सभी व्यक्तियों के पास सफेद राशन कार्ड अथवा केशरी राशन कार्ड अथवा पिला राशन कार्ड होना अनिवार्य है।

उसके बाद किसान एवम श्रमिक मजदूर जोकी महाराष्ट्र के कृषी संकटग्रस्त 14 जिल्हे मे रहते है वह 14 जिल्हे इस प्रकार से है। अकोला, बुलढाणा, वाशिम ,यवतमाळ, अमरावती ,उस्मानाबाद, नांदेड, लातूर ,हिंगोली ,परभणी ,बीड, जालना, औरंगाबाद, तीन 14 जिल्हे किसान सफेद राशन कार्ड रखते है कोई योजना का फायदा मिलेगा।

उसके बात सरकारी अनाथालय के बच्चे, सरकारी आश्रम, विद्यालयों में पढ़नेवाले छात्र, सरकारी महिला आश्रम मे आश्रय लेने वाली कैदी महिला, रहने वाले वरिष्ठ नागरिक, कार और डी जि आयपी विभाग द्वारा आश्रीत परिवार, महाराष्ट्र भवन और श्रमिक कल्याण द्वारा पंजीकृत लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है ।

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 द्वारा 971 उपचार/ शल्यचिकित्साये/121pkg, सर्जरी उपलब्ध की जाती है।

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 के तहत कोनसे उपचार शामिल है ये हम इस लेख मैं निचे बताएँगे।

  • आर्थोपेडिक सर्जरी , सामान्य सर्जरी, ईएनटी सर्जरी, स्त्री रोग और प्रसूति, हृदय और कार्डियोवास्कुलर सर्जरी, नेत्र विज्ञान सर्जरी, बाल चिकित्सा सर्जरी, विकिरण सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी इत्यादी शामिल किये गये है ।
  • सरकार ने सरकारी अस्पतालों या सरकारी मेडिकल कॉलेजों द्वारा की जाने वाली 132 प्रक्रियाओं को आरक्षित किया गया है।
  • किडनी ट्रांसप्लांटेशन वाले ऑपरेशन के लिए अधिक से अधिक सीमा 2,50,000 रुपये की है ।
  • इसमें अस्पताल में भर्ती होने के बाद छुट्टी की तारीख आने से 10 दिनों तक उपचार और दवा शामिल है ।
  • महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के अंतर्गत की जाने वाली बिमारी के उपचार की सूची निम्न लिखित है
  • प्लास्टिक सर्जरी
  • रेडिएशन ऑन्कोलॉजी
  • जलता है
  • कृत्रिम अवयव।
  • बहुआघात
  • नाजुक देख – रेख
  • संक्रामक रोग
  • सामान्य दवा
  • बाल चिकित्सा प्रबंधन
  • नेफ्रोलॉजी
  • दिल की बीमारी
  • न्यूरोलॉजी।
  • त्वचाविज्ञान
  • पल्मोनोलॉजी
  • रुमेटोलॉजी।
  • जनरल सर्जरी।
  • नेत्र शल्य चिकित्सा
  • ईएनटी सर्जरी
  • स्त्री रोग एवं प्रसूति विज्ञान
  • सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी।
  • आर्थोपेडिक सर्जरी और प्रक्रियाएं
  • हृदय और कार्डियोथोरेसिक सर्जरी
  • जनन तंत्र
  • बाल चिकित्सा सर्जरी
  • सर्जिकल ऑन्कोलॉजी
  • न्यूरोसर्जरी
  • मेडिकल ऑन्कोलॉजी
  • गैस्टॉलॉजी

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 आवश्यक दस्तावेज:

दोस्तों हमने निचे Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजोकि लिस्ट दी है। कृपया ध्यान से पढ़े।

  • पॅन कार्ड
  • ड्रायव्हिंग लायसन्स
  • आधार कार्ड
  • मतदान कार्ड
  • अपंग प्रमाणपत्र अगर उपलब्ध है तो
  • राष्ट्रीयकृत बँक का पासबुक जोकी आपके फोटो के सहीत होना अनिवार्य है
  • स्कूल अथवा कॉलेज का आय कार्ड
  • जो लोग शहरी विभाग रहते है उनकी तस्वीर पर सरकारी स्थानीय नि काय अथवा तहसीलदार के मोहर और हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट
  • स्वतंत्रता सेनानी आयडी कार्ड
  • भारत के केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया वरिष्ठ नागरिक कार्ड
  • सेनानी बोर्ड द्वारा जारी किया गया रक्षाभुत पूर्व सैनिक कार्ड
  • महाराष्ट्र सरकार अथवा भारत सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी फोटो पहचान पत्र
  • समुद्री मछवारा पहचान पत्र

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 (MJPJAY) क्या है।

महाराष्ट्र सरकार ने Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 (MJPJAY) 2 July 2012 मैं शुरू की थी। पहले ये योजना महाराष्ट्र के 8 जिलों मैं शुरू की गयी थिस फिर 21 Novermber 2013 मैं इसे महाराष्ट्र के सभी जिलों मैं लागु कर दिया। इस योजना के फायदे यह है की हम इस योजना के द्वारा फ्री मैं ऊपर दिए गए बीमारियों पर उपचार कर सकते है।

टिप: नवजात शिशु के संबंधित-पिला या नारंगी कार्ड पर ईस नवजात शिशु का नाम उपलब्ध नहीं है ऐसा कार्ड, नवजात शिशु की माता अथवा पिता के साथ खीची गई एक फोटो और नवजात शिशु का जन्म प्रमाणपत्र
यदि आप किसी सरकारी स्वास्थ सुविधा केंद्र पर जाते है तो आपको डॉक्टर द्वारा उच्चार लेने के लिए नेटवर्क अस्पताल के द्वारा निदान करणे हे तू एक रेफरल कार्ड प्रदान किया जाता है
यह रेफरल कार्ड प्राप्त करणे हेतू आप नेटवर्क अस्पताल के शिबिर मे भी हिसा ले सकते है जहा पर आपको रेफरंल कार्ड प्रदान किया जायेगा

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 की प्रक्रिया निम्नलिखित स्वरूप से काम करती है

  • यदि आप नेटवर्क अस्पताल मे अपना निदान करते है तो पूर्व अनुदान प्राप्त होते ही आपका निदान सुरू हो जाता है।
  • अगर आप निदान नेटवर्क अस्पताल के द्वारा नही करते है तो जीन अस्पताल को सूची बद्ध किया गया है ऊन अस्पताल मे आपको रेफरल कार्ड के द्वारा उपचार प्रदान किया जायेगा ।
  • नेटवर्क अस्पताल ऑनलाइन मोड के माध्यम से बिमा कंपनीचसे इ प्राधिकरण प्राप्त करेगा ।
  • ई प्राधिकरण प्राप्त होने के बाद सूचीबद्ध अस्पताल मे आपका उपचार सुरू किया जायेगा ।
  • आपका उपचार और सर्जरी पुरी हो जाने के बाद सूचीबद्ध अस्पताल आपका मेडिकल बिल डायग्नोस्टिक डिस्चार्ज पेपर विमा कंपनी को सौंप देगा ।
  • विमा प्रदाता सभी प्रसंगी दस्तावेज का सत्यापण करके दावा निपटान की मंजुरी देगा ।
  • नेटवर्क अस्पताल आपको डिस्चार्ज की तारीख के बाद दस दिन की दवाईया परामर्श देगा ।

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 का Helpline Number और पता निम्न लिखित प्रकार से है।

Helpline Number: 1800-233-2200 / 155 388

पत्ता:

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना,
राज्य स्वास्थ्य आश्वासन सोसायटी,
ईएसआईएस अस्पताल परिसर,
गणपत जाधव मार्ग,
वर्ली,
मुंबई – 400018

योजना का नामMahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 (MJPJAY)
आधिकारिक योजनाClick Here
Home page Link Sarkari Job and Yojana
Whatsapp Group Link JOIN NOW
उद्देशमहाराष्ट्र की तमाम नागरिको के लिए फ्री औषधि और उपचार प्रदान करना
फायदेहर साल Rs.5 lakhs का Health coverage

एकीकृत आयुष्मान भारत – प्रधान मंत्री जान आरोग्य योजन और महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के हॉस्पिटल किन जिलों मैं उपलब्ध है ?

Sr. No. District
1अहमदनगर
2अकोला
3अमरावती
4औरंगाबाद
5बीड
6भंडारा
7चंद्रपुर
8धुले
9गडचिरोली
10बुलढाणा
--no ad code --

Leave a Comment