Lakhpati Didi Yojana 2024: लखपति दीदी योजना 2024: पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर लखपती दीदी योजना की घोषणा की गई थी। इस योजना को शुरू करनेका पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी का उद्देश्य यही था की जो भी महिलाये इस योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करायेगी ऊन पंजीकृत महिलाओ को सरकार की ओर से पाच लाख रुपये तक्की धनराशी लोन के स्वरूप मे प्रदान की जायेगी इस प्रकार से होगा की इस लोन पर % ब्याज दर होगा इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने के बाद इन महिलाओं को कौशल विकास की ओर से कुछ कौशल्य सिखाया जायेगा जिसके अंतर्गत ये महिलाये सालाना एक लाख रुपये टक्के कमाई करके आत्मनिर्भर बन सके, यह मुक्त ब्याज लोन होता है ।
Lakhpati Didi Yojana 2024: के बारे में जानकारी और लखपती दीदी योजना 2024 का महत्वपूर्ण उद्देश:
हमारे पंतप्रधान नरेंद्र मोदीजीकी और से शुरू किया गया था लखपती दीदी का सफर, देश के करोडो महिलाओं को लखपती दीदी के योजना के अंतर्गत आत्मनिर्भर बनाने का निश्चय किया गया है, जो भी महिलाये इन योजना मे पंजीकरण कराएगी उन महिलाओ की आर्थिक स्थिती मजबूत करणे का निश्चय सरकार की और से किया गया है।
सबसे पहले यह योजना उत्तर प्रदेश के लिए सिमित थी लेकिन अब यह योजना महाराष्ट्र मे भी चलाई जाती है। महाराष्ट्र के ग्यारा लाख महिलाओको इस योजना का लाभ दिया गया है । लखपती दीदी योजना २०२४ भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत महिला को स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम लिया जायेगा।
लखपती दीदी योजना के जरीये महिलाओ को स्वयम रोजगार की दिशा मे बढने का अवसर प्राप्त ही रहा है । लखपती दीदी योजना के अंतर्गत सरकार की और से महिलाओ को पाच लाख (5 lakh) रुपये तक की आर्थिक सहायता राशी Loan के रूप में प्रदान की जाती है, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की इस लोन पर इन महिलाओ को कोई भी व्याजदर नही भरणा पडेगा । यह ब्याज मुक्त लोन होगा ।
अगर आप लखपती दीदी योजना का हिस्सा बनना चाहते है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपको किसी स्वयं सहायता ग्रुप मे जुडना होगा जिसके बाद अगर कोई महिला अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहती है तो उसे अपने क्षेत्रीय स्वयंसहायता कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा। जिसके लिए कुछ आवश्यक कागदातो की जरुरत पडेगी जो की हम आगे आपको बतायेंगे अगर आपको लखपती दीदी योजना की पात्रताये, आवश्यक कागजाद, आवेदन आप किस प्रकार से कर सकते है इन सारी बातो की जानकारी चाहिए तो यह लेख आपको आखरी तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा जिसे की आपकी सारे डाऊट क्लियर हो जायेंगे । इसके साथ आपको आपका बिजनेस प्लान भी यहा पर शेअर करना होगा ।
लखपती दीदी योजना 2024 की पात्रताऐ क्या है?
दोस्तों जैसे की इस योजना के नाम से ही हम सबको यह बात पता चलती की यह योजना सिर्फ और सिर्फ महिलाओ के लिए बनाई गई है, इस योजना के अंतर्गत पुरे भारत मे जितने भी राज्य है उन सारे राज्य की महिलाये इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन कर सकती है। जिसके लिये आपको क्षेत्रीय स्वयं रोजगार समूह से जुडना होगा और आपको आपने नजदीकी क्षेत्रीय स्वयं रोजगार कार्यालय मे जाना होगा ।
इस योजना के लिए पहले तो आयु मर्यादा सीमित की गयी थी जो की 18 से उपर और साठ साल के अंदर वाली महिलाये इस योजना का लाभ लेने मे समर्थ रह सकती थी। पर अभी ऐसा नही है इस योजना का लाभ लेने की लिये आयुसिमा का कोई भी बंधन नही है, स्वयं सहायता समूह से जुडी किसी भी पात्र महिला के लिये स्वयं सहायता समूह बिजनेस प्लॅन तयार करकर देगा।
इसके साथ ही आपका आवेदन तयार करणे मे भी आपकी मदत करेगा । ये होने के बाद स्वयंसहायता समूह आपके आवेदन हो सरकार तक पोहोच जायेगा, जिसके बाद सरकार की ओर से आपके आवेदन की समीक्षा की जायेगी समीक्षा करने के बाद आपके आवेदन को मान्य किया जायेगा और उसके बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकती है ।
लखपती दीदी योजना 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज: Documents required for Lakhpati Didi Yojana 2024
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- इनकम सर्टिफिकेट
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल आईडी
लखपती दीदी योजना मुख्य बातें:
योजना का नाम | लखपती दीदी योजना 2024/Lakhpati Didi Yojana 2024 |
लांच | पीएम नरेंद्र मोदी |
लांच वर्ष | 2023 |
उद्देश | 3 करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करना और बिज़नेस के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना |
आयु सीमा | कोई आयु सीमा नहीं |
पात्रता | किसी भी ‘स्वयं सहायता समूह’ से जुड़ी महिलाओं के लिए |
आवेदन का मोड | Online/Offline |
Homepage | Sarkari Job and Yojana |
WhatsApp Group Link | JOIN NOW |
लखपती दीदी योजना 2024 के लिए निम्नलिखित प्रकारसे आवेदन करे
- सबसे पहले तो आपको स्वयंरोजगार समूह मे जुडना होगा।
- आप इस समूह मे जुड गये इसका मतलब यही है की आप इस योजना के लिए पात्र है।
- इस समूह के अंतर्गत आपके लिये एक बिझनेस प्लॅन बनाया जायेगा।
- बिझनेस प्लॅन बनाने के बाद आपका आवेदन इस समूह के अंतर्गत तयार किया जायेगा।
- जिसके बाद आपका बिजनेस प्लॅन और आपका आवेदन आवश्यक दस्तावेज ओके साथ समूह की तरफ से सरकार के पास पोहोचाया जायेगा।
- सरकार समूहाने भेजा हुआ बिजनेस प्लान एवं आपका आवेदन इसकी समीक्षा की जायेगी।
- इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार किया जायेगा।
- और आपका आवेदन संक्शन किया जायेगा।
- इसके बाद डीबीटी के माध्यम से सीधे बँक खाते मी यह लोन आपको प्रदान किया जायेगा।
- ध्यान में रखे की यह योजना मे मिलने वाली आर्थिक सहायता राशी मुक्त व्याजदर पर मिलने वाली है जिसका आपको कोई भी व्याज नही भरना है।
लखपति दीदी योजना पर वित्तमंत्री के विचार
अपने बजट संभाषण में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कि “नौ करोड़ महिलाओं के साथ 83 लाख एसएचजी सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के साथ ग्रामीण सामाजिक-आर्थिक परिस्थिती को बदल रहे हैं । उनकी सफलता ने लगभग 1 करोड़ महिलाओं को पेहले ही लखपति दीदी बनने में मदद की है ।
अंतरिम बजट के दौरान वित्तमंत्री ने कहा ,कि लखपति दीदी योजना की सफलता से उत्साहित होकर सरकार – योजना का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ कर दिया गया है ।लखपती दीदी योजना का निर्माण महिलाओ को आत्मनिर्भर और उनकी आर्थिक स्थिती मजबूत करने के हेतू बनाया गया था इस योजना के अंतर्गत सबसे पहले तो सरकार की ओर से भारत की सुशिक्षित महिलाओ को ही सालाना उनकी आय एक लाख से उपर बढाने हेतू मदत की गयी थी । सबसे पेहले दो करोड महिलाओ को सशक्त बनाने का निर्णय किया गया था जिसे बडा कर अभी तीन करोड महिलाओ को सशक्त बनाने का निर्णय किया गया है।
Leave a Reply