Ladki Bahin Yojana New Update: महाराष्ट्र के राज्य सरकार की और से हाल ही मे एक योजना का आयोजन किया गया था, जिस योजना का नाम लाडकी बहिण योजना रखा गया था । योजना के अंतर्गत महिलाओ को सालाना 18000 रुपये देने का वादा किया गया था, अब तक उसकी पाच किश्ते पुरी हो चुकी है ,काफी हद तक बहुत सारी महिलाओको इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया गया है ।
आचार संहिता की वजह से महाराष्ट्र के राज्य सरकार की और से चौथी और पाचवी किश्त एक साथ ही प्रदान की गयी थी, हाल ही मे अभी इलेक्शन के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा यह घोषणा की गयी थी की, इन महिलाओ को लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत सालाना पच्चीस हजार दोसौ रुपये प्रदान किये जायेंगे और दीपावली के पर्व के बाद दिसंबर मे ही छठी कीश्त लाभार्थीओके खाते मे जमा करवाई जायेगी।
यहा पर पाच किश्तों तक महाराष्ट्र के जो महिलाये इस योजना के लिए पात्र नही थी, उन महिलाओ ने भी इस योजना के अंतर्गत लाभ उठाया था, अब सरकारने फैसला किया है कि जो महिलाये इन योजना के लिए अपात्र घोषित हो जाती है, उन महिलाओ को इस योजना का लाभ नही दिया जायेगा तथा अब तक जो महिलाये अपात्र होने के बावजूद इस योजना का हिस्सा बनी ओर इस योजना के अंतर्गत लाभ लिया है ।
हम आपके सामने ऊन पात्रताओंको फिर से लायेंगे ताकि आप समझ सके की इस योजना के अंतर्गत कोण कोण लाभ लेने के लिए समर्थ होगा । आप इस योजना की नई अपडेट के संबंधित कोई भी जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को आपको आखरी तक पढना अनिवार्य होगा ।
Ladki Bahin Yojana की महत्वपूर्ण जानकारी
योजना का नाम | Ladki Bahin Yojana |
Join Our WhatsApp Group | Click Here |
Home Page | CLICK HERE |
आधिकारिक वेबसाइट | CLICK HERE |
आवेदन का प्रकार | ऑफलाइन तथा ऑनलाईन |
Ladki Bahin Yojana New Update – आवेदन प्रक्रिया
हम आपको बतायेंगे की लाडकी बहीण योजना के लिए आप आवेदन किस प्रकार से कर सकते है?
शुरुवाती दौर मे Ladki Bahin Yojana New Update के ऑनलाईन फॉर्म अपने मोबाइल से ही भर सकते थे, लेकीन अब यह काम सरकारने अंगणवाडी सेविकाओको दिया है । हम आपको नीचे बतायेंगे की इस योजना के लिए अत्यावश्यक दस्तावेज कोन कोन से लगने वाले है यह दस्तावेज आप लेकर अंगणवाडी सेविका के पास जायेंगे उसके बाद वे आपका ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनो फॉर्म भरेंगे जिसमे आपकी सारी डिटेल्स भरी जायेंगे ।
Ladki Bahin Yojana New Update – अत्यावश्यक दस्तावेज
Ladki Bahin Yojana New Update के लिए लग्ने वाले अत्यावश्यक दस्तावेज निम्नलिखित प्रकार से है
- बँक पासबुक की झेरॉक्स
- आवेदन करता की दो फोटो कॉपी
- राशन कार्ड अथवा आय प्रमाणपत्र
- आवेदन करता की टीसी की झेरॉक्स
- मोबाईल नंबर
- लाडकी बहीण योजना का फॉर्म(यह फॉर्म आपको अंगणवाडी केंद्र में उपलब्ध कराया जाता है)
Ladki Bahin Yojana New Update – पत्राताए
Ladki Bahin Yojana के लिए सरकारने अब नयी पत्राताए लाभार्थियों के सामने रखी है वे निम्नलिखित प्रकार से हे
महाराष्ट्र सरकार की और से Ladki Bahin Yojana New Update मे महत्वपूर्ण बदलाव लाया गया है, जिसमे महाराष्ट्र सरकारने नये नियम बनाये है, जिन नियमोका पालन दिसंबर २०२४ से ही शुरू किया जायेगा । इन नियम तथा शर्तो के अनुसार अगर लाभार्थी महिला के घर मे नीचे बतई पाच वस्तू हे तो वे महिलाएं इस योजना का लाभ लेने के लिए असमर्थ रहेगी ।
- घर मे फोर व्हीलर होना
अगर लाभार्थी महिला के घर मे फोर व्हीलर पायी जाती है तो वो महिला आर्थिक रूप से मजबूत होगी ऐसा माना जायेगा और इस महीने की किस तथा अगले महिने से मिलने वाली की किश्त से उसे वंचित किया जायेगा । - घर मे एसी का होना
ए. सी. महाराष्ट्र के बहुत सारे घरो मे पाया जाता है, एक तर मानो तो यह हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण वस्तू है । जीन घरो मे ए.सी. है उन परिवार का आर्थिक रूप से सक्षम होना भी तय है ऐसा सरकार मानेगी तो जीन घर मे ए. सी. है वे लाडकी बहीण योजना का छठा हप्ता और उसे आगे के हप्ते पाने के लिए असमर्थ रहेंगे । - ज्वेलरी उपलब्ध होणे
जीन घरो मे सोने की ज्वेलरी तथा चांदी के वस्तू होंगी वे परिवार आसमर्थ होंगे । - परिवार मे किसी भी आयकर दाता का होना
अगर आपके परिवार का कोई भी सदस्य आयकर विभाग का आयकर दाता होगा अथवा सरकारी कर्मचारी होगा तो महिलाये इस योजना का लाभ नही ले सकते । - प्रीमियम गॅजेट्स
जीन घरो मे मेहंगे प्रीमियम गॅजेट्स यांनी मेहंगे स्मार्ट टीव्ही तथा मेहंगे लॅपटॉप होंगे, तो महिलाये किस योजना का लाभ नही ले सकती ।
Ladki Bahin Yojana 2024 New Update
लाडकी बहीण योजना की नई अपडेट कुछ इस प्रकारसे है
आखिर मे हम जानेंगे की इलेक्शन होने के बाद महाराष्ट्र सरकारने लाडकी बहीण योजना मे क्या क्या नए अपडेट्स लाये है ?
महाराष्ट्र सरकार की और से लाडकी बहीण योजनामे नए पात्रताए सुनिश्चित करने के साथ साथ महिलाओ को मिलने वाली आर्थिक धनराशी को भी बढाया गया है लगभग पाच किस्तो तक सरकार की और से इन लाभार्थी महिलाओ को 1,500 रुपये प्रति महिना प्रदान किया जाता था लेकिन अब छठे कीश्त से इन लाभार्थी महिलाओ को सरकार की और से 2100/-रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा ।जिसकी अपडेट आपको जल्दी प्राप्त होगी ।
लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकारने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओ को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का झिम्मा उठाया है और वो उन्होने साकार भी किया है लगभग सरकार की और से अब तक पाच किश्ते जारी की गई है, वह किसते सरकारने लाभार्थी महिला के बँक खाते मी डीबीटी के माध्यम से डिरेक्ट ट्रान्सफर किये है । ये महिलाये इन पैसे से अपनी जी आवश्यकता को पुरा कर सकती है ।
(एक महत्त्वपूर्ण बात हम आपके साथ यहा शेअर करना चाहते है की जो महिलाये लाडकी बहीण योजना के साथ साथ किसी अन्य योजना का भी अगर लाभ ले रही है फॉर एक्झाम्पल कोई महिला संजय गांधी निराधार योजना का लाभ लेने के साथ साथ लाडकी बहीण योजना का भी लाभ ले रही है तो उसे लाडकी बहीण योजना से अलग किया जायेगा साथी अब तक लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत 5 किसते प्रदान की गई है तो वो किस दे संजय गांधी निराधार योजना से मिलने वाली कीश्तो मे से कट की जायेगी हम इस बात की यहा कोई भी क्लारिटी नही बता रहे है महाराष्ट्र सरकार के नये नियम ओके अनुसार ऐसा हो सकता है)