Jyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana 2024: महात्मा ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना: सरकार दे रही है 51000 रुपये, ऐसे करे आवेदन

By Sarkari Job and Yojana

Updated On:

Jyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana 2024

Jyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana 2024: इस योजना के तहत सरकार दे रही है 51000 रुपये, जानिये पुरी प्रक्रिया।

Jyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana 2024:

नमस्कार दोस्तो भारत सरकार की ओर से हमेशा अलग अलग नइ नइ योजनावको लाया जाता है, जिनके अंतर्गत सामान्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सरकार मदत कर सके, सहायता कर सके, ऐसी ही एक योजना बनाई गई जो की, उत्तर प्रदेश की सरकार की और से बनाई गई है। इस योजना का नाम “महात्मा ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना” है ।

इस योजना के अंतर्गत जो भी लाभार्थी अपना पंजीकरण करवाते है उन पंजीकृत लाभार्थीयो की बेटीयो की शादी करने के लिये सरकार की और से कुछ धनराशी आर्थिक सहायता के रूप मे प्रदान की जाती है, जिससे की विवाह के खर्च मे आने वाली विपदावो का सामना किया जा सके ।

महात्मा ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के अंतर्गत लाभार्थी यो के बेटीयो की शादी करने के लिए 51 हजार तक की सहायता राशी दि जायेगी इसी संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करणे हेतू आपको इस लेख को आखरी तक पडना अनिवार्य है।

इस योजना के अंतर्गत दि जानेवाली राशी श्रमिक के बँक खाते मे डीबीटी (DBT) के माध्यम से सीधे भेजी जायेगी। इस योजना का लाभ परिवार की दो बेटियो तक ही सीमित रहेगा।

यह योजना उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा केंद्रीय परिषद द्वारा चलाई जाती है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के 769 श्रमिकोके बेटियो को लाभ प्रदान किया गया है। और उनके विवाह संपन्न किये गये है। जिसके लिए सरकार द्वारा अब तक एक करोड से भी ऊपर धनराशी खर्च की गई है। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर एवम श्रमिक लाभार्थी की आर्थिक सहायता की जाती है।

ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नामJyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana
शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
संबंधित विभागश्रम कल्याण परिषद
लाभार्थीराज्य के श्रमिक वर्ग के नागरिक
उद्देश्यकन्या के विवाह पर आर्थिक सहायता प्रदान करना
आर्थिक सहायता राशि51,000 ₹
राज्यउत्तरप्रदेश
आवेदन प्रक्रियाOnline / Offline
आधिकारिक वेबसाइटCLICK HERE
HomepageSarkari Job and Yojana
Join WhatsAppJOIN NOW

Jyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana 2024 का उद्दिष्ट:

राज्य के बहुत सारे नागरिक ऐसे होते है की जिनको अपनी बेटियों की शादी करनी हैतू जमीनदारो से अथवा सावकार असे ऋण लेणे की आवश्यकता होती है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे लाभार्थी जो योजना मे पंजीकृत है उनकी बेटी को यह लाभ दिया जाता है। जिससे की श्रमिको को अपनी बेटीया बोज ना लगे और वे अपनी बेटियों की शादी धूम धाम से कर सके।

इस योजना का महत्वपूर्ण उद्दिष्ट यही है की इन श्रमिको को अपनी बेटियों की शादी करनी हैतू कही से भी ऋण लेने की आवश्यकता ना हो, और वह अपनी बेटीयो की शादी करनी हेतू किसी के भी ऊपर निर्भर ना रहे। इस योजना का लाभ परिवार की अधिकतम दो बेटियों की शादी मी दिया जाता है। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार की और से 2017 मे शुरू की गई थी तब से आप तक यह योजना कार्यान्वित हो रही है।

Jyotiba Phule Shramik Kanyadan Yojana कि पात्रताये:

महात्मा ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के लिए नीचे दि गई पात्रताए हे। जीन पात्रता को आप पुरा करके इस योजना मे पंजीकरण कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है।

  • मुख्यतः यह योजना उत्तर प्रदेश मे रहने वाले निवासियोके हित मे बनाई गई है तो सबसे पहली पात्रता है की आवेदक उत्तर प्रदेश का मूलनिवासी होना अनिवार्य है।
  • महात्मा ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के अंतर्गत असंघटित क्षेत्र का श्रमिक या फिर मजदूर वर्ग के आवेदक हीच योजना मे भाग लेनेके लिये पात्र होंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक श्रमिक अथवा मजदूर श्रमिक, कारखाना अधिनियम १९४८ के अंतर्गत पंजीकृत होणं अनिवार्य है।
  • मुख्यता इस योजना का लाभ ऊन आवेदको को मिलेगा जो गरीबी रेखा के अंदर आते है।
  • इस योजना के अंतर्गत यह नियम भी बनाया गया है कि जो भी आवेदक है उसकी मासिक आय 15000 रुपये से ज्यादा या अथवा वार्षिक आय दोन लाख से ज्यादा नही होनी चाहिये।
  • जिस कन्या का विवाह हो रहा है उसकी आयु कन्या शादी के समय 18 साल से उपर और कन्या के साथ विवाह करणे वाले वर की आयु 21 साल के ऊपर होनी अनिवार्य है।
  • महात्मा ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के अंतर्गत श्रमिक के सिर्फ दो कानयॊके विवाह करणे हेतू सरकार की और से आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।
  • आवेदक को अपनी बेटी के शादी के तीन महिने पहिले अथवा एक साल पहले आवेदन करना अनिवार्य है।

ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के लिए लगने वाले आवश्यक कागजात

ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजोंकि सूची हमने निचे दी है उसे ध्यान से पढ़े।

  • कन्या का आधार कार्ड
  • नीवासी प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • आयु प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • रेशन कार्ड
  • शादी के कार्ड की एक कॉपी
  • मोबाईल नंबर
  • बँक पासबुक
  • ई-मेल आयडी
  • पासपोर्ट साईज फोटोज

महात्मा ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के अंतर्गत आवेदन निम्नलिखित रूप से करे

  • सबसे पहले आपको कल्याण परिषद एवं श्रम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के दि गयी अधिकारी वेबसाईट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने अधिकारी वेबसाईट का होम पेज खुल जायेगा।
  • ऊस होम पेज में आपको श्रमिक लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा आपको ऑप्शन को क्लिक करना है।
  • यह बटन क्लिक करने के बाद आपके सामने श्रमिक यूजर पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • अब आपको इस फॉर्म मे दी गई सारी जानकारी जैसे की अपना मोबाईल नंबर, आधार नंबर, ई-मेल आयडी, पासवर्ड Enter करना होगा।
  • यह पुरी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट बटन को क्लिक करना हैं।
  • नये युजर के रूप में पंजीकरण होने के बाद आपको अपने युजरनेम और पासवर्ड को दर्ज करकर यह पेज ओपन करना होगा इसीलिए आपका युजरनेम और पासवर्ड ध्यान मे रखिये।
  • अब आपको नए पेज पर ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आपको इस फॉर्म मे दी गई सारी जानकारी ठीक तरीके से दर्ज करणे है।
  • इसके बाद आपको जो भी दस्तावेज उनोनी इस योजना के संबंधित बताये है सारी दस्तावेजो को अपलोड करा ना हे।
  • जिसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको सबमिशन फॉर्म(आवेदन फॉर्म) का प्रिंट आऊट निकाल लेना अनिवार्य है।
  • आपको आवेदन फॉर्म की कॉपी को शिक्षण संस्था या फिर किसी कारखाना से सत्य पण कराना है।
  • उसके बाद आपको यूजर आयडी तथा पासवर्ड को दर्ज करकर वेबसाईट मी लॉगिन करणा है।
  • उसके बाद आपको योजना के आवेदन का विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करना।
  • फिर उसके बाद आपको सत्यापित कॉपी के स्कॅन अपलोड करा ना होगा।
  • इस प्रकार आप सफलता पूर्व महात्मा ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment