Janani Shishu Suraksha Yojana 2025 – जननी शिशु सुरक्षा योजना

By Sarkari Job and Yojana

Published On:

Janani Shishu Suraksha Yojana

Janani Shishu Suraksha Yojana: एक ऐसी योजना है, की वह जननी सुरक्षा योजना का एक महत्वपूर्ण भाग है । जैसे की हमने आपको हमारे पिछले लेख मे जननी सुरक्षा योजना से संबंधित जुडी सारी जानकारी बताई थी उसे प्रकार से जननी सुरक्षित योजना है ।

स्वास्थ कल्याण एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जननी सुरक्षा योजना का आयोजन किया गया है गर्भवती महिला तथा उनके नवजात शिशु की देखभाल तथा बच्चो का सही तरीके से लसीकरण और उनके स्वास्थ्य की देखभाल की इस योजना के अंतर्गत जाती है ।

Janani Shishu Suraksha Yojana के अंतर्गत महिला की सिजेरियन प्रसव बिलकुल मुक्त यांनी बिना किसी खर्च के किया जाता है । जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत महिला एवं नवजात शिशु के स्वास्थ  की 48 घंटो तक सही से देखभाल की जाती है । निदान जाच, रक्त, दवाईया, भोजन और उपयोग करता शुल्क इन सारी खर्च से जननी शिशु सुरक्षा योजना के माध्यम से लाभार्थी महिला तथा उनके परिवार सदस्य को राहत मिलती है ।

प्रसव के दौरान जन्म लेने वाले बीमार शिशु की स्वास्थ देखभाल के लिये होने वाले खर्च से भी लाभार्थी परिवार को इस योजना के माध्यम से राहत मिलती है । महिला एवं बाल संरक्षण मंत्रालय की ओर से इस योजना का आयोजन जून 2011 को किया गया था और 2014 से इस जननी शिशु सुरक्षा योजना के लिए प्रसवपूर्व और प्रसन्न तर जटिलता को बढावा दिया गया है ।

महिला नवजात शिशु तथा एक साल तक के बच्चो को सभी सार्वजनिक संस्थान द्वारा ईलाज के सारे अधिकार प्रदान किये गये है। इस योजना के अंतर्गत , सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव कराने वाली सभी महिलाओं को मुफ़्त में प्रसव कराया जाता है  जिसका उनसे कोई खर्च भी नहीं लिया जाता। 

इस योजना के तहत, नवजात और 1 साल तक के बीमार बच्चों को मुफ़्त दवाएं, इलाज, रक्त, और लासिकरण के साथ साथ आहार भी प्रदान किया जाता  है ।

इस योजना के अंतर्गत, नवजात और 1 साल तक के बीमार बच्चों को रेफ़रल के मामले में मुफ़्त मे परिवहन की सुविधा प्रदान की जाती है ।

Janani Shishu Suraksha Yojana महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का नाम जननी शिशु सुरक्षा योजना
योजना की सुरुवात एक जून 2011
योजना कीसके द्वारा भारत सरकारचे राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन एवं परिवार कल्याण द्वारा
योजना के पात्रता भारत की सभी गर्भवती महिला लाभार्थी जिनकि आयु उन्नीस साल से उपर है
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन 
लाभ1. गर्भवती महिला लाभार्थी कोण सरकारी अस्पताल मे मुक्त मे जाच
2.लगभग एक साल तक के बच्चो को मुफ्त जांच
Our HomepageClick Here
हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ेClick Here
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ेClick Here

 Janani Shishu Suraksha Yojana का महत्वपर्ण उद्देश्य

गर्भवती लाभार्थी महिलाओं से संबंधित-
  • गर्भवती लाभार्थी महिलाओं तथा रुग्ण नवजात शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कराना ।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला को बिना व्यय की सेवा प्रदान करने पर जोर दिया गया है। इससे गर्भवती लाभार्थी महिलाओं को प्रजनन व्यय की चिंता से राहत मिलेगी।
  • गर्भवती लाभार्थी महिलाएं को मुफ्त दवाएं एवं खाद्य, मुफ्त इलाज, जरूरत पड़ने पर मुफ्त खून भी दिया जायेगा, तथा संतुलित आहार भी दिया जाता है ।
  • सामान्य प्रजनन के मामले में तीन दिनों एवं सीझेरीयन के मामले में सात दिनों तक मुफ्त पोषणहार ,इलाज,द्वारा भी दिया जाता है ।
  • इस योजना के अंतर्गत घर से केंद्र जाने एवं वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा प्रदान की जाती है ताकी महिला को तथा शिशु को सुरक्षित रख जा सके। इसी प्रकार की सुविधा सभी बीमार नवजात शिशुओं के लिए भी दी जाती है।
  • इस कार्यक्रम से मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) एवं शिशु मृत्यु दर मे कमी आयेगी ।

Janani Shishu Suraksha Yojana के लाभ

  • Janani Shishu Suraksha Yojana के अंतर्गत गर्भवती लाभार्थी महिलाओ को और  बीमार नवजात शिशु तथा एक साल के बच्चो तक बेहतर स्वास्थ्य देखभाल तथा सुधार प्रदान की जायेगी  ।
  • जननी शिशु सुरक्षा योजना के अंतर्गत महिलाओ को बिना दर्द की सेवाई प्रदान करणे पर जोर दिया जाता है जिसे गर्भवती महिलाओ को प्रजनन असे होने वाले दर्द की चिंता से मुक्ती मिळती है । 
  • गर्भवती महिला ओ हो मुक्त मी दवाई मुक्त मी जाच तथा खाद्य और जरुरत पडणे पर मुक्त मे खून भी दिया जाता है महिलाओं को प्रसव के दौरान होने वाली सभी ची जो का ठीक तरीके से ध्यान रखा जाता है । 
  •  सामान्य प्रसव के दौरान महिलाओ को तीन दिन तथा सिजेरियन के प्रसव के दौरान लगभग 7 दिनो तक महिला को मुक्त मे पोषण आहार दिया जाता है ।
  • इस योजना के अंतर्गत घर से केंद्र तक जाने के लिए परिवहन सुविधा तथा आने के लिए परिवहन सुविधा प्रदान की जाती है इसके साथ ही नवजात सभी बीमार बच्चे तथा एक साल तक के बच्चो को मुक्त मे परिवहन सुविधा प्रदान की जाती है । 
  • जननी सुरक्षा तथा जननी शिशु सुरक्षा योजना के अंतर्गत ऐसी मुक्त मे परिवहन सुविधाये देणे के साथ साथ मातृ कथा शिशु मृत्यू दर निधी बहुत कमी आई है । 
  • साल चाल 2005 से शुरू की जाने वाली जननी  संरक्षण योजना के बाद संस्थागत शिशु जन्म मे उल्लेखनीय वृद्धी और विकास हुई है।
नवजात शिशुओं के संबंधित-
  • नवजात अथवा बिमार बच्चो को परिवहन की मुक्त मे सुविधा उपलब्ध कराना
  • नवजात शिशु तथा एक साल के बच्चो की बिमारी की वजह से होने वाली मृत्यू पर आवेश लगाना
  • नवजात शिशु तथा एक साल तक के बच्चो को दवाईया लसीकरण के खर्च से बचाना

Janani Shishu Suraksha Yojana की पात्रताए

  • आवेदक गर्भवती महिला होणे अनिवार्य आहे
  • आवेदक सार्वजनिक स्वास्थ केंद्र मे भरती होना अनिवार्य है

Janani Shishu Suraksha Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • गर्भवती लाभार्थी महिला कीआधार संख्या
  • निवास प्रमाण पत्र
  • रहिवासी प्रमाणपत्र
  • राशन कार्ड
  • जननी सुरक्षा कार्ड

Janani Shishu Suraksha Yojana के लिए आवेदन

ऑफलाइन प्रक्रिया:
  • गर्भवती महिला को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा के सक्षम स्टाफ द्वारा जेएसएसके के लिए रेफर किया जाता है । 
  • अगर कोई भी महिला लाभार्थी गर्भवती होने के बाद अगर जननी शिशु सुरक्षा योजना का लाभ लेना चाहती है तो उस महिला को संस्थागत महिला आशाओको इस बात को करना होगा ताकी वे आपका ऑफलाइन तरीके से आवेदन पत्र भर सके ।

Disclaimer:

यह पोस्ट सिर्फ जानकारी देने के लिए है। Janani Shishu Suraksha Yojana से जुड़ी पूरी और सही जानकारी के लिए सरकारी वेबसाइट या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। किसी भी तरह का फैसला लेने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment