Free Silai Machine Yojana 2024: फ्री सिलाई मशीन योजना 2024 में आवेदन शुरू, ऐसे करे आवेदन

By Sarkari Job and Yojana

Published On:

Free Silai Machine Yojana 2024

Free Silai Machine Yojana 2024: हमारी सरकार हमारे लिए नई नई योजनाए लेकर आती है, सरकार का मुख्य उद्देश्य यही होता है कि हमारी देश की महिलाये सशक्त सक्षम बने, वह किसिके के भी उपर निर्भर ना रहे । सन्माननीय नरेंद्र मोदी जी महिलाओ को रोजगार हेतू बढावा देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है । नरेंद्र मोदी जी की और से फ्री सिलाई मशीन योजना 2024 की सुरुवात की गयी हैं । जिसके अंतर्गत लगभग राज्य की पचास हजार महिला ओ को श्रमिक कल्याण के द्वारा फ्री शिलाई मशीन प्रदान की जायेगी, जिससे वह अपना खर्चा खुद उठा सके ।

महिलाये अपने घर का काम करने के साथ साथ सिलाई कढाई करे जिससे वह स्वावलंबी बनकर अपने साथ साथ अपने परीवार का भि खर्चा उठा सके ।और उनके आर्थिक स्थिती मे सुधार आये तथा स्वावलंबी बने । अपने राज्य की ऐसी महिलाये जो बाहर जाकर काम नही करती है ,अपने घर का खर्चा उठाना चाहती है, आपने घर की आर्थिक स्थिती का स्तर बढाना चाहती है, ये महिलाये इस योजना के लिए अपना आवेदन दे सकती है।

आवेदन करने की लिये आपको कौन कौन से कागजात (दस्तावेज) अनिवार्य है? आवेदन करने की प्रक्रिया कैसी है? कोण इस योजना के लिए पात्र है ? इस योजना की पत्राताए क्या है ? हम आगे आपको बताने जा रहे है ,तो आपको यह लेख आखरी तक पढना अनिवार्य है, इस योजना के माध्यम से महिला ये अपना कौशल्य का उपयोग करके ही रोजगार के अवसरो का लाभ उठा सकेंगी । इस योजना का मुख्य उद्देश यही हे की गरीब श्रमिक महिलाओ को सिलाई मशीन देकर आत्मनिर्भर बनाया जाये जिसे की अपनी परिवार और अपनी खुद के खर्च के लिये महिला को किसी के भी आगे हात ना फैलाना पडे ।

Free Silai Machine Yojana 2024 के संबंधित महत्वपूर्ण टीप्पणीया

क्र.योजना का नामफ्री सीलाई मशीन योजना
2.योजना का वर्ष2024
3.किसके द्वारा शुरु की गयीनरेंद्र मोदी जी
4.आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
5.उद्देश्यश्रमिक महिला ओ को फ्री मे शिलाई मशिन प्रदान करण
6.लाभार्थीदेश की गरीब महीलाये
7.ऑफिशीयल वेबसाईटCLICK HERE
8.श्रेणीकेंद्र सरकारी योजना
9.Home PageCLICK HERE
10.Join WhatsApp Group JOIN NOW

Latest योजना जानकारी के लिए WhatsApp Group join करे

वर्तमान मे अभी श्री सिलाई मशीन योजना भारत के कुछ राज्य मे शुरू की गई है, इन राज्य का होने के बाद अन्य राज्य मे भी सिलाई मशीन योजना सुरू की जायेगी । देश के राजस्थान ,कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश इन कुछ राज्य मे सिलाई मशीन योजना के कार्यक्रम लिये जा रहे है।

राज्य की श्रमिक महिलाओ की और से कार्यक्रम के लिए बहुत अच्छा फीडबॅक सरकार को मिल रहा है। आशा है की आगे ही ऐसा ही प्रतिसाद मिलेगा । इस योजना का लाभ ग्रामीण एवम शहरी विभाग दोनो मे रहने वाली महिलाओ को प्रदान किया जायेगा ।

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक राजकीय पचास हजार महिलाओ को सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत मुफ्त मे सिलाई मशीन प्रदान की जायेगी । यह योजना केवल बीस साल से चालीस साल तक्की महिलाओ के लिए सीमित रहेगी ,यहा महिलाये घर बैठे कपडे शिलाई करके अपने घर का एवं खुद का खर्च आसानी से कर पायेगी ।

Free Silai machine yojana 2024 पात्रता ए

फ्री सिलाई मशीन योजना 2024 के लिए आवश्यक पात्रता ए निम्नलिखित प्रकारसे है

  • फ्री सिलाई योजना 2024 के लिये देश की सारी गरीब महिलाए आवेदन कर सकती है ।
  • जीन महिलाओ के पास विकलांगता प्रमाणपत्र एवं विधवा और निराश्री प्रमाणपत्र उपलब्ध रहेगा वे महिलाये भी इस योजना मे भाग लेने के लिए पात्र है ।
  • फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन करने के लिए महिला की आयु लगभग बीस साल से उपर और चालीस साल के अंदर होनी अनिवार्य है ।
  • आवेदन करणे वाली महिला के मुख्य करता पुरुष की सालाना आय एक लाख से कम होनी अनिवार्य है
  • जिन महिला के घर के कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी है वे महिलाये ईस योजना मे भाग लेने मे असमर्थ रहेगी ।

जो महिलाये बताई गयी सारी पत्राताए पुरा करती है वे महिलाये आवेदन करने के लिए पात्र है और वे फ्री शिलाई मशीन योजना मे भाग ले सकती है ।

Free Silai Machine Yojana 2024 दस्तावेज : Documents required for Free Silai Machin Yojana 2024

फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए लगने वाले आवश्यक कागदात निम्नलिखित प्रकार से है।

  • आवेदन करणे वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • पहचान पत्र
  • आयु प्रमाणपत्र
  • विकलांगता का प्रमाणपत्र(अगर है)
  • विधवा होने का प्रमाणपत्र (अगर है)
  • समुदायिक प्रमाणपत्र
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साईज फोटोज
  • बँक खाता पासबुक

उपर बताये गये सारे कागदात आपके पास होणे अनिवार्य है ।

आगे हम आपको बतायेंगे की इस योजना के लिए आप आवेदन किस प्रकार से कर सकती है तो आवेदन करने के लिए आपको यह लेख आखरी तक पढ़ना अनिवार्य है। सरकार का मुख्य महत्त्वपूर्ण उद्देश यही है की महिलाये स्वयं का और अपने परिवार का विकास कर सके एवं इसके साथ साथ अपनी पहचान बना सके ।

Free Silai Machine Yojana 2024 Online Apply

दोस्तों हमने निचे इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया दी है उसे ध्यानसे पढ़े

  • जैसे की आपको हमने बताया है कि भारत सरकार की जो ऑफिशियल वेबसाईट है वेबसाईट पर आपको जाना होगा इसके अंतर्गत आप फ्री शिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
  • उसके बाद आपके सामने इस वेबसाईट का जो होमपेज है वो खुल जायेगा ।
  • इस होम पेज पर आपको आवेदन करे ऐसा बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • आपके क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा ।
  • इसके बाद इस पेज मे आपको कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा और आपका मोबाईल नंबर भी दर्ज करना होगा ।
  • इसके बाद आपका सत्यापन होगा सत्यापन होने के तुरंत बाद ही फ्री शिलाई मशीन योजना का आवेदन फॉर्म आपके सामने खुलकर आ जायेगा ।
  • जिसके बाद आपको आवेदन फॉर्म मे पुछी गई जानकारी को भरणा होगा ।
  • उसके बाद आपके जो भी आवश्यक कागजात है ,जो हमने आपको उपर बताये है, वो आपको अपलोड करणे है ।
  • आखिर मे आपको कॅप्चा कोड दर्ज करने के बाद सबमिट बटन को क्लिक करना है ।
  • इस प्रकार से आप फ्री शिलाई मशीन योजना मे अपना आवेदन कर सकती है आपके आवेदन करने के बाद आपके डॉक्युमेंट्स एवम आवेदन फॉर्म को सत्यापित किया जायेगा सत्यापन होने के बाद आपको शिलाई मशीन वितरित की जायेगी ।

Free Silai Machine Yojana 2024 का महत्वपूर्ण उद्देश निम्नलिखित प्रकार से है

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा यह योजना बनाई गई है। हमारी देश की बहुत सारी महिलाये जो घर मे रहती है और कुछ श्रमिक भी है इन महिलाओ को घर बैठे कपडे सिल कर अपनी घर का एवं खुद का खर्च उठाने के लिए समर्थ हौ। और स्वावलंबी बने ।

Free Silai Machine Yojana 2024 के अंतर्गत महिलाओ को क्या क्या लाभ मिलेंगे वह हम आपको आगे बताने वाले है

  • प्रत्येक राज्य की पचास हजार महिलाओ को फ्री मे शिलाई मशीन प्रदान की जा येगी ।
  • इस योजना द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया जायेगा ।
  • इस योजना के द्वारा महिलाओ को नोकरी भी मिल सकती है
  • इस योजना के अंतर्गत महिलाये घर बैठकर पैसे कमा सकती है

फ्री शिलाई मशीन योजना की ऑफिशियल वेबसाईट


Indira Gandhi Free Smartphone yojana 2024 : सरकार महिलाओ को देगी स्मार्टफोन बिलकुल फ्री, ऐसे करे आवेदन।


Leave a Comment