E Shram Card Bhatta 2024: ई श्रम कार्ड की 1000 रुपये की किस्त जारी, यहां से चेक करें स्टेटस

By Sarkari Job and Yojana

Updated On:

E Shram Card Bhatta Yojana 2024

E Shram Card Bhatta 2024:

नमस्कार दोस्तों भारत सरकार द्वारा हमेशा नई नई योजनाओ की घोषणा की जाती है। भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की नई नई योजनाओ के तहत मदत करती है । तो हम आपको E Shram Card Bhatta 2024 की और से 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त करणे हेतू जल्दी आवेदन करने की सलाह देते है ।

हमारी केंद्र सरकार E Shram Card मे पंजीकरण करने वाले श्रमिको को 1000 रुपये महिने की आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली है। जिसके तहत जल्द ही लाभार्थीयो को लाभ मिलना शुरू होगा। यदि आपके पास E Shram Card नही है तो E Sharm card के लिये आपको जल्दी आवेदन करना होगा।

E Shram Card Bhatta 2024 योजना का उद्देश क्या है।

E Shram Card Bhatta 2024 योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनो मिलाकर करती है। इस योजना के तहत मजदूर श्रमिको को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती हैं। हम यह बता दे की सरकार यह राशि लाभार्थीओ के बँक खाते मे सीधे जमा करवा देती है। यह राशी सरकार द्वारा डीबीटी(Direct Benefit Transfer (DBT) ) के माध्यम से भेजे जाती है।

इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थीयो को अन्य सरकारी योजना एवम विमा योजनाओ का भी लाभ प्रदान किया जाता है। यदी आपने E Shram Card Bhatta के लिए अभी तक अप्लाय नही किया है तो जल्द ही आवेदन कराये। इस योजना के तहत सरकार आर्थिक तंगी से गुजर रहे मजदूरो की आर्थिक सहायता करती है। जिससे वे किसी के उपर भी निर्भर ना रहे। और अपनी मूलभूत आवश्यकता की इस योजना से मिलने वाली सहायता राशी के तहत पुरती करने मे सक्षम हो।

आगे हम E Shram Card Bhatta 2024 क्या है इसके बारे मे जानकारी प्राप्त करेंगे

E Shram Card Bhatta 2024 योजना मे केंद्रीय सरकार एवं राज्य सरकार मिलकर असंघटित मजदूर को 1000 प्रति महिने के आर्थिक सहायता राशी प्रदान करती है ताकी उनकी मूलभूत आवश्यकताओंको वह पुरा कर सके। आपको यह बताना चाहते है कि यह राशी डीबीटी (Direct Benefit Transfer (DBT)) के द्वारा डायरेक्ट श्रमिको के खाते में जमा कर दी जाती है।

इ श्रम कार्ड भत्ता योजना की पात्रताये क्या है?

इ श्राम कार्ड की योग्यताओ को पूर्ण करने वाले श्रमिको को ही 1000 भत्ता और अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। तो आइये जानते है कोनसे व्यक्ति इस योजना के लाभार्थी बन सकते है।

  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थीयो को इ श्राम कार्ड से हर महीने एक हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे।
  • अगर आपका इ श्रम कार्ड बना हुआ है तो आपको साठ वर्ष की आयु के बाद इ श्रम कार्ड के माध्यम से 3000 रुपये प्रति महिना मिलेंगे।
  • इस कार्ड के माध्यम से आपको सालाना दो लाख तक का बिमा भी प्रदान किया जायेगा।
  • यदि आपका इ श्रम कार्ड बना हुआ है तो आपको पक्का घर बनवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1,20000 तक राशी भी प्रदान की जायेगी।
  • इ श्रम कार्ड के माध्यम से श्रमिको के बच्चो को भी शिक्षा हेतू छात्र वृत्ती भी प्रदान की जायेगी।
  • अगर किसी भी इ श्रम कार्ड धारक की मृत्यू हो जाये तो ऐसी स्थिति मे इस श्रम कार्ड भत्ता श्रमिक की पत्नी को हर महिने के 1500 रुपये आर्थिक मदत की जाती है।
  • असंघटित क्षेत्र मे कार्य करणे वाले मजूर, रिक्षा चलाने वाले, नोकर, साफसफाई कर्मचारी, रेलवे पटरी वाले, मछवारे, दर्जी, छोटे किसान आदि नागरिक यह राशी प्राप्त कर सकते है।
  • जो नागरिक गरिबी रेखा के अंतर्गत अपना इ श्रम कार्ड भत्ता मे पंजीकरण करवाते है वही नागरिक इस योजना का लाभ उठाने मे सक्षम रहेंगे।

इस योजना के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज (Documents required for this scheme)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बँक पासबुक (Bank Passbook)
  • राशन कार्ड (Ration Card)
  • निवासी प्रमाणपत्र (Resident Certificate)
  • कक्षा दसवी की मार्कशीट
  • आय प्रमाणपत्र (Income Certificate)
  • आयु प्रमाणपत्र (Age Certificate)
  • Passport साईज फोटोज
  • मोबाईल नंबर

इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कैसे करे:

यह कार्ड बनाने के लिए हमे ऑनलाईन पणजीकरण करना होगा जिसकी प्रक्रिया निम्नलिखित है। कृपया इन स्टेप्स को फॉलो करे ।

  1. सबसे पहले आपको इस श्रम कार्ड भत्ता की अधिकारी वेबसाईट पर जाना होगा
  2. अधिकारी वेबसाईट ओपन करने के बाद हमे इ श्रम पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक वेब पेज आयेगा इसमे आपको अपना दिया गया मोबाईल नंबर और दिया गया कॅप्टचा एंटर करना होगा।
  4. आगे दिये हुये सेंड ओटीपी (Send OTP) के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  5. जैसे ही आप सेंड ओटीपी (OTP) के विकल्प पर क्लिक करेंगे उसी समय आपके मोबाईल नंबर पर एक मेसेज आयेगा जिसमे ओटीपी (OTP) दिया गया होगा उस ओटीपी (OTP) को हमे याहा इंटर करना है ।
  6. इस फॉर्म मे आपको कुछ डिटेल्स भरणी होगी वह इस प्रकार है।
    1. आपका नाम
    2. बँक खाता नंबर (Bank Account Number)
    3. वर्तमान मोबाईल नंबर
    4. आपकी जन्म तिथि
  7. इन सारी विवरण को आपको सावधानी से दर्ज कराना होगा।
  8. आपकी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको यहा आपके सम्बंधित जो दस्तावेज है उन्हे अपलोड करना होगा।
  9. अब आखिर मे आपको याहा सबमिट बटन दिखाई देगा उस सबमिट बटन पर आपको क्लिक करना है। और सबमिट करना है जिसके बाद आपका इ श्रम कार्ड भत्ता योजना के लिए आवेदन पुरा हो जाता है।

इ श्रम कार्ड भत्ता योजना का स्टेटस कैसे चेक करे:

  • सबसे पहले तो आपको इ श्रम कार्ड की अधिकारी वेबसाईट पर जाना होगा।
  • अधिकारी वेबसाईट पर जाने के बाद आपको भरण पोषण भत्ता विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपका स्टेटस पेज खुलेगा याहा पर जो भी आपका पणजी कृत मोबाईल नंबर है वह आपको यहा इंटर करना होगा
  • मोबाईल नंबर सर्च करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद आपको ई श्रम कार्ड भत्ता योजना का स्टेटस देखने को मिलेगा

FAQ

इ श्रम कार्ड भत्ता की अधिकारी वेबसाईट?

इ श्रम कार्ड भत्ता की अधिकारी वेबसाइट यह हे ।

इ श्रम कार्ड भत्ता यह योजना किसके द्वारा शुरू की गई है ?

यह योजना केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गयी है ।

इ श्रम कार्ड भत्ता योजनाके लाभार्थी कोण है ?

इस योजनाके लाभार्थी देश के श्रमिक।

इ श्रम कार्ड भत्ता योजनाका उद्देश्य क्या है ?

श्रमिकों को हर महीने आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना है ।

इ श्रम कार्ड भत्ता योजनाके तहत कितनी आर्थिक सहायता राशि मिलेगी?

इस योजनाके तहत लाभर्थियोंको पति महीना ₹ १००० मिलेगा।

ये भी पढ़े :

Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 – अब महिलाओके सीधे बैंक कहते में आएंगे प्रति महीना १५०० रुपये जानिए कैसे

5 thoughts on “E Shram Card Bhatta 2024: ई श्रम कार्ड की 1000 रुपये की किस्त जारी, यहां से चेक करें स्टेटस”

Leave a Comment