Category: Sarkari Job

  • Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 – एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 :

    Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 – एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 :

    Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024: यह योजना खास करके ऐसे परिवार जिंके परिवार मे से कोई भी व्यक्ती सरकारी नोकर ना हो और उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति आयकर विभाग का कर दाता ना हो उनके लिये बनाई गई है । आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो की आर्थिक सहायता करकर उनको आत्मनिर्भर बनाना है इस योजना का मुख्य उद्देश है ।

    एक परिवार एक नोकरी योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के लोगो को रोजगार प्रदान करकर उनके वित्तीय स्थिरता को बढावा देना ही इस योजना का मुख्य उद्देश है  इस योजना की शुरुवात मुख्य तौर पर शुरुवाती दौर में सिक्किम राज्य से की गयी थी ।

    Ek Parivar Ek Naukri Yojana के अंतर्गत सरकार बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के साथ साथ हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी प्रदान कर कर आत्मनिर्भर बनाना चाहती है । लाभार्थी यो को आत्मनिर्भर बनाकर वे अपने परिवार का पालन पोषण सही तरीके से कर सके इसीलिए उनको सरकार सक्षम बनाना चाहती है । परिवार मे जो व्यक्ती सबसे अधिक शिक्षित होगा उसे नोकरी दी जायेगी ।

    Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी:

    योजना का नामएक परिवार एक नोकरी योजना (Ek Parivar Ek Naukri Yojana)
    सुरुवात कब हुई1 दिसंबर 1992
    कीस्के द्वाराकेंद्र सरकार की ओर से
    आयु मर्यादान्यूनतम 18 साल अधिकतम ते 35 साल
    आ वेदन का प्रकारऑनलाइन
    अधिकारी वेबसाईटCLICK HERE
    उद्देश्यबेरोजगारी की समस्या को दूर कर कर लोगो को आत्मनिर्भर बनाना
    HomepageCLICK HERE
    Join WhatsApp GroupJOIN NOW

    Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 की शर्ते :

    एक परिवार एक नोकरी योजना कुछ शरतो पर आधारित है वे शर्ते निम्नलिखित प्रकार से है ।

    1. भारत के सभी राज्य के परिवार को एक परिवार एक नोकरी योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा
    2. एक परिवार एक नोकरी योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की न्यूनतम आयु 18 साल से अधिक तम आयु आ रखी गई है ।
    3. एक परिवार एक नोकरी योजना का लाभ सिर्फ उन्ही परिवार के सदस्य को मिलेगा जिनके परिवार मे कोई भी व्यक्ती सरकारी नोकरी पर ना हो ।
    4. ऐसा सदस्य जो इन्कम टॅक्स अथवा सदस्य के परिवार का कोई भी व्यक्ती इन्कम टॅक्स ना भरता हो वही इस योजना का लाभ लेने के लिए समर्थ रहेंगे ।।
    5. एक परिवार एक नोकरी योजना 2024 के अंतर्गत अपने कौशल्य के हिसाब से लाभार्थी सरकारी नोकरी प्राप्त कर सकता है ।

    Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 आवश्यक दस्तावेज

    एक परिवार एक नोकरी योजना केलीये लगने वाले आवश्यक दस्तावेज निम्न लिखित प्रकार से है

    • परिवार पहचान पत्र
    • पात्रता दस्तावेजः
    • राशन कार्ड
    • पारिवारिक इतिहास पत्रक
    • स्व-घोषणा फॉर्म
      • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र/निवास प्रमाण पत्र
    • पता प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई दो):
      • आधार कार्ड
      • मतदाता पहचान पत्र
      • हरियाणा निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
    • 4.राशन कार्ड
    • 5. ड्राइविंग लाइसेंस
      • एक स्व-घोषणा पत्र जिसमें उसके/उसके वयस्क परिवार के सदस्यों का विवरण हो ।

    Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 Apply Online

    Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 के लीये आप निम्न लिखित प्रकार से आवेदन कर सकते है

    • सबसे पहले आपको Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा, वेबसाईट ओपन करने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा
    • अगर आप नये उपभोग करता है तो आपको आपका पंजीकरण करवाना होगा जिसके लिए आपको पंजीकरण करे पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको साइन इन हियर पर क्लिक करना होगा,
    • उसके बाद आपको आपकी जानकारी जैसे आपका नाम, ई-मेल आयडी, ई-मेल आयडी, मोबाईल नंबर, पासवर्ड ,राज्य सटीक तासे भरणा होगा ।
    • और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल अथवा ई-मेल पर ओटीपी प्राप्त होगा , आपका मोबाईल नंबर अथवा ई-मेल आयडी के माध्यम से पंजीकरण सफल हो जायेगा  ।
    • उसके बाद आपको योजना के लिए आवेदन करणे अंत्योदय सरल पोर्टल पर जाना होगा और आपके पंजीकरण के माध्यम से ईमेल आयडी और मोबाईल नंबर फील करने के बाद आप इस आवेदन फॉर्म को ओपन कर सकते है । जिस मे आपको मोबाईल नंबर अथवा ई-मेल आयडी दर्ज करने के बाद क्यापचा कोड और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर सकते है ।
    • लॉगिन होने के बाद आपको सेवाओ के लिये आवेदन करे पर करना होगा, के बाद सभी सेवा ए देखे पर क्लिक करे,
    • इसमे आपको एक परिवार एक नोकरी योजना का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर कर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा
    • अपना परिवार पहचान पत्र संख्या – परिवार आईडी दर्ज करें और “परिवार डेटा प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें जो दिए गए परिवार आईडी के तहत पंजीकृत परिवार के सदस्यों को प्रदर्शित करता है।
    • लाभार्थी/आवेदक का नाम चुनकर  सत्यापन के लिए चुने गए परिवार के सदस्य को भेजा जा रहा OTP दर्ज करें। “सत्यापन हेतु क्लिक करें” पर क्लिक करें
    • सभी अनिवार्य विवरण भरें और सभी अनिवार्य दस्तावेज को अपलोड करें।
    • आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

    आप तो जानते ही है कि पुरे वर्ल्ड मे सबसे ज्यादा आभारी वाला देश हमारा ही है । बेरोजगारी की समस्या बहुत ज्यादा है हमारे देश के युवा बेरोजगारी की समस्या से झुंज रहे है, जैसे सामाजिक और आर्थिक असमानताय चली आ रही है ,इन असमानताव को दूर करणे हेतू सरकार की और से न ई न ई योजना ओ का आयोजन किया जाता है ।

    ऐसी सारी बातो को ध्यान मे रखते हुए केंद्र सरकार की और से इस Ek Parivar Ek Naukri Yojana का आयोजन किया गया है । इस योजना के अंतर्गत भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओको रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। सबसे पहले इस योजना की शुरुवात पर उसके बाद ही ये योजना हरियाणा मे भी शुरू की गयी थी और अब यह योजना पुरे भारत मे लागू है जिसके अंतर्गत परिवार का जो भी युवा उच्चशिक्षित होगा उसे सरकार की और से युवा नोकरी प्राप्त करने के लिए समर्थ होगा ।

    देश में मौजूद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का युवाओं को स्थिर रोजगार उपलब्ध कराना और उन्हें सक्षम बनाना है ।

    Ek Parivar Ek Naukri Yojana का उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक असमानताओं को कम करना है। साथ हि हर परिवार को समान अवसर प्रदान करके उन्हें सक्षम बनाना है।

    दोस्तों अगर आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा हो तो हमे जरूर वोट दे और ऐसे ही नयी नयी योजना के बारे में अपडेट जानने के लिए हमारा WhatsApp ग्रुप जरूर ज्वाइन करे

  • Birsa Munda Swarojgar Yojana 2024 Online Registration – भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना और टंट्या मामा वित्तीय कल्याण योजना

    Birsa Munda Swarojgar Yojana 2024 Online Registration – भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना और टंट्या मामा वित्तीय कल्याण योजना

    Birsa Munda Swarojgar Yojana Online Registration: नमस्कार दोस्तों हमारी केंद्र सर्कार हमेशा एहि प्रयास रहता है की हम सर्कार की योजनाओ द्वारा ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले और हम आर्थिक रूप से सक्षम हो। इसीलिए हमारी केंद्र सर्कार और राज्य सरकार नयी नयी योजनाओ की घोषणा करती है। इन्हीमेंसे एक योजना है Birsa Munda Swarojgar Yojana।

    मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Birsa Munda Swarojgar Yojana की घोषणा 6 सितंबर 2022 को की गयी थी । बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाती, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को उद्योग एवं व्यवसाय करणे मे बढावा देने के लिए इस योजना की घोषणा की गयी थी । यह योजना मध्य प्रदेश के लिए बनाई गई है, और इस योजना को टंट्या मामा भील स्वरोजगार योजना भी केहते है । इस योजना का मुख्य उद्देश यही है की बेरोजगार को खुद के व्यवसाय करणे हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करे और उनको स्वावलंबी बनाकर देश के विकास मे आधार लगाये।

    अगर आप भी मध्य प्रदेश के रहिवासी है और आप भी काम की तलाश कर रहे है अथवा व्यवसाय करणे हेतू भांडवल जुटाना चाहते है, तो यह लेख आपके लिये बहुत ही महत्त्वपूर्ण साबित होगा। अगर आप जानना चाहते है की Birsa Munda Swarojgar Yojana की पत्राताए किस प्रकार से है, आप इस योजना के लिए आवेदन किस प्रकार से कर सकते है तथा इस योजना का मुख्य उद्देश क्या है तो इस पुरी जानकारी के लिये आपको हमारा यह लेख आखरी तक ध्यानपूर्वक पढना अनिवार्य है ।

    जैसे की हमने आपको बताया ही है कि यह योजना सिर्फ मध्य प्रदेश के लिए सीमित है तो हम यहा बताना चाहते है की मध्य प्रदेश के भोपाल जिले से आवेदको को आवेदन करने की सूचना कलेक्टर ऑफिस से आ रही है। आपको अलग अलग प्रकार के व्यवसाय करने के लिए अलग अलग प्रकार की सहायता प्रदान की जायेगी।

    पेहले इस योजना के लिए एक लाख से लेकर ढाई लाख तक आर्थिक धनराशी बँक की और से लोन के स्वरूप मे प्रधान की जाती थी । लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव आये है जो की इस प्रकारसे है। अब एक लाख से लेकर पचास लाख तक की आर्थिक सहायता धनराशी बँक की और से ब्याज (लोन) के स्वरूप मे आवेदक को प्रदान की जाती है ।

    Birsa Munda Swarojgar Yojana से संबंधित महत्वपूर्ण जाणकारी

    योजना का नाम बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना
    राज्य का नाम मध्यप्रदेश
    कब शुरु की गयी 6 सितंबर 2022
    किसके द्वारा शूरू की गयी मध्यप्रदेश सरकार द्वारा
    विभाग का नाम मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम
    लाभार्थी मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाती जमाती वर्ग के लोग
    लाभमध्यप्रदेश के अनुसूचित जाती जमाती वर्ग के लोगो को नया      उद्योग व्यवसाय करणे हेतू लोन प्रदान करना    
    आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाईन
    ऑफिसियल वेबसाइट CLICK HERE
    Home PageCLICK HERE
    Join WhatsApp GroupJOIN NOW

    Birsa Munda Swarojgar Yojana का लाभ

    मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाती जमाती वर्ग के लोगो को नया उद्योग व्यवसाय करणे हेतू लोन प्रदान करना यह इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।

    इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कम ब्याज दर पर लोण प्रदान किया जाता है।

    भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के द्वारा उद्योग विनिर्माण ईकाई के लिए 1 लाख से 50 लाख तक वित्तीय सहायता मिलेगी।

    इस योजना के तहत सेवा एवं खुदरा व्यवसाय क्षेत्र के लिए 1 लाख से 25 लाख तक की वित्तीय सहायता मिलेगी।

    भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

    Birsa Munda Swarojgar Yojana पत्राताए

    Birsa Munda Swarojgar Yojana के लिए महत्वपूर्ण पत्राताए निम्नलिखित प्रकारसे है।

    • सबसे पहली बात तो यह है कि आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है
    • आवेदक की आयु 18 से 45 साल तक की होना अनिवार्य है
    • आवेदन करणे वाले आवेदक की शैक्षणिक योग्यता आठवी पास होणे अनिवार्य है
    • व्यवसाय करणे हेतू आपके पास कुछ आयडिया होना महत्वपूर्ण है इस्का अर्थ प्रोजेक्ट रिपोर्ट होणी अनिवार्य है
    • ट्रॅव्हल करणे हेतु आपके पास ड्रायव्हिंग लायसन्स होना भी अनिवार्य है
    • आवेदन करणे वाला व्यक्ती अनुसूचित जाती जमातिका होना अनिवार्य है
    • आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी भी बँक तथा संस्था वित्तीय संस्था का डिफॉल्टर ना हो
    • आवेदन करने वाले व्यक्तिंनी किसी और केंद्र सरकार द्वारा स्वरोजगार योजना का लाभ ना उठाया हो
    • आवेदन करता की पारिवारिक तालांना आय बारा लाख से उपर ना हो ।

    Birsa Munda Swarojgar Yojana अत्यावश्यक दस्तावेज

    • आवेदन करता का जाती प्रमाणपत्र
    • आवेदन करने वाले व्यक्ति का मूलनिवासी प्रमाणपत्र
    • आय प्रमाणपत्र
    • आधार कार्ड
    • पॅन कार्ड
    • बँक खाता विवरण
    • पासपोर्ट साईज फोटोज
    • आधार और पॅन कार्ड बँक खाते से लिंक होना अनिवार्य  है
    • आवेदन करता  के पास जितने भी आयडी प्रूफ हो सारे
    • ड्रायव्हिंग लायसन्स
    • कोटेशन
    • प्रोजेक्ट रिपोर्ट

    Birsa Munda Swarojgar Yojana Online Registration

    अभी हम बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन किस प्रकार से करे यह देखने वाले है।

    सबसे पहले आपको बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन करणे हेतू आपका पंजीकरण करना अनिवार्य है। तो हम आपको यहा पंजीकरण आप किस प्रकार से कर सकते है ये बतायेंगे।

    पंजीकरण करणे के लिए आपको सबसे पहले समस्त पोर्टल पर जाना है।
    पंजीकरण करणे के लिए आपको

    • आपका नाम
    • आधार कार्ड नंबर
    • जन्म तिथि
    • मोबाईल नंबर
    • ई-मेल आयडी

    इन सारी जानकारी को ठीक तरह से भरना होगा ।
    पंजीकरण करने के बाद आवेदक अपना यूजर आयडी, जन्मतिथी दर्ज करने के बाद लॉगिन कर सकते है।
    लॉगिन करने के बाद आवेदक को बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना मध्य प्रदेश इस ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
    उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जयेगा इस पर आपको आधार ई के वाय सि (E – KYC) पुरा करना होगा।
    उसके बाद लोण के लिये आवेदन पर क्लिक करना होगा।
    सहमती बॉक्स को चेक करे ओर अपना बँक विवरण भरणा होगा।
    उसके बाद आप जिस योजना के लिये अवेदन करने वाले है उसका प्राकर चुनंना होगा। अपने व्यवसाय से संबंधित जाणकारी ठीक से भरे ओर save and next बटन दबाये।
    Next page पर दस्तावेज अपलोड करे ओर सबमिट करे।
    इस प्रकार आपका ऑनलाईन आवेदन पुरा हो जाएगा ।

  • Lakhpati Didi Yojana 2024: लखपती दीदी योजना 2024 Online Apply,

    Lakhpati Didi Yojana 2024: लखपती दीदी योजना 2024 Online Apply,

    Lakhpati Didi Yojana 2024: लखपति दीदी योजना 2024: पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर लखपती दीदी योजना की घोषणा की गई थी। इस योजना को शुरू करनेका पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी का उद्देश्य यही था की जो भी महिलाये इस योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करायेगी ऊन पंजीकृत महिलाओ को सरकार की ओर से पाच लाख रुपये तक्की धनराशी लोन के स्वरूप मे प्रदान की जायेगी इस प्रकार से होगा की इस लोन पर % ब्याज दर होगा इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने के बाद इन महिलाओं को कौशल विकास की ओर से कुछ कौशल्य सिखाया जायेगा जिसके अंतर्गत ये महिलाये सालाना एक लाख रुपये टक्के कमाई करके आत्मनिर्भर बन सके, यह मुक्त ब्याज लोन होता है ।

    Lakhpati Didi Yojana 2024: के बारे में जानकारी और लखपती दीदी योजना 2024 का महत्वपूर्ण उद्देश:

    हमारे पंतप्रधान नरेंद्र मोदीजीकी और से शुरू किया गया था लखपती दीदी का सफर, देश के करोडो महिलाओं को लखपती दीदी के योजना के अंतर्गत आत्मनिर्भर बनाने का निश्चय किया गया है, जो भी महिलाये इन योजना मे पंजीकरण कराएगी उन महिलाओ की आर्थिक स्थिती मजबूत करणे का निश्चय सरकार की और से किया गया है।

    सबसे पहले यह योजना उत्तर प्रदेश के लिए सिमित थी लेकिन अब यह योजना महाराष्ट्र मे भी चलाई जाती है। महाराष्ट्र के ग्यारा लाख महिलाओको इस योजना का लाभ दिया गया है । लखपती दीदी योजना २०२४ भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत महिला को स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम लिया जायेगा।

    लखपती दीदी योजना के जरीये महिलाओ को स्वयम रोजगार की दिशा मे बढने का अवसर प्राप्त ही रहा है । लखपती दीदी योजना के अंतर्गत सरकार की और से महिलाओ को पाच लाख (5 lakh) रुपये तक की आर्थिक सहायता राशी Loan के रूप में प्रदान की जाती है, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की इस लोन पर इन महिलाओ को कोई भी व्याजदर नही भरणा पडेगा । यह ब्याज मुक्त लोन होगा ।

    अगर आप लखपती दीदी योजना का हिस्सा बनना चाहते है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपको किसी स्वयं सहायता ग्रुप मे जुडना होगा जिसके बाद अगर कोई महिला अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहती है तो उसे अपने क्षेत्रीय स्वयंसहायता कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा। जिसके लिए कुछ आवश्यक कागदातो की जरुरत पडेगी जो की हम आगे आपको बतायेंगे अगर आपको लखपती दीदी योजना की पात्रताये, आवश्यक कागजाद, आवेदन आप किस प्रकार से कर सकते है इन सारी बातो की जानकारी चाहिए तो यह लेख आपको आखरी तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा जिसे की आपकी सारे डाऊट क्लियर हो जायेंगे । इसके साथ आपको आपका बिजनेस प्लान भी यहा पर शेअर करना होगा ।

    लखपती दीदी योजना 2024 की पात्रताऐ क्या है?

    दोस्तों जैसे की इस योजना के नाम से ही हम सबको यह बात पता चलती की यह योजना सिर्फ और सिर्फ महिलाओ के लिए बनाई गई है, इस योजना के अंतर्गत पुरे भारत मे जितने भी राज्य है उन सारे राज्य की महिलाये इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन कर सकती है। जिसके लिये आपको क्षेत्रीय स्वयं रोजगार समूह से जुडना होगा और आपको आपने नजदीकी क्षेत्रीय स्वयं रोजगार कार्यालय मे जाना होगा ।

    इस योजना के लिए पहले तो आयु मर्यादा सीमित की गयी थी जो की 18 से उपर और साठ साल के अंदर वाली महिलाये इस योजना का लाभ लेने मे समर्थ रह सकती थी। पर अभी ऐसा नही है इस योजना का लाभ लेने की लिये आयुसिमा का कोई भी बंधन नही है, स्वयं सहायता समूह से जुडी किसी भी पात्र महिला के लिये स्वयं सहायता समूह बिजनेस प्लॅन तयार करकर देगा।

    इसके साथ ही आपका आवेदन तयार करणे मे भी आपकी मदत करेगा । ये होने के बाद स्वयंसहायता समूह आपके आवेदन हो सरकार तक पोहोच जायेगा, जिसके बाद सरकार की ओर से आपके आवेदन की समीक्षा की जायेगी समीक्षा करने के बाद आपके आवेदन को मान्य किया जायेगा और उसके बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकती है ।

    लखपती दीदी योजना 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज: Documents required for Lakhpati Didi Yojana 2024

    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    • निवास प्रमाण पत्र
    • इनकम सर्टिफिकेट
    • रजिस्टर मोबाइल नंबर
    • बैंक अकाउंट डिटेल्स
    • पासपोर्ट साइज़ फोटो
    • ईमेल आईडी

    लखपती दीदी योजना मुख्य बातें:

    योजना का नामलखपती दीदी योजना 2024/Lakhpati Didi Yojana 2024
    लांच            पीएम नरेंद्र मोदी
    लांच वर्ष2023
    उद्देश3 करोड़ महिलाओं को प्रशिक्षित करना और बिज़नेस के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना
    आयु सीमाकोई आयु सीमा नहीं
    पात्रताकिसी भी ‘स्वयं सहायता समूह’ से जुड़ी महिलाओं के लिए
    आवेदन का मोड            Online/Offline
    HomepageSarkari Job and Yojana
    WhatsApp Group LinkJOIN NOW

    लखपती दीदी योजना 2024 के लिए निम्नलिखित प्रकारसे आवेदन करे

    • सबसे पहले तो आपको स्वयंरोजगार समूह मे जुडना होगा।
    • आप इस समूह मे जुड गये इसका मतलब यही है की आप इस योजना के लिए पात्र है।
    • इस समूह के अंतर्गत आपके लिये एक बिझनेस प्लॅन बनाया जायेगा।
    • बिझनेस प्लॅन बनाने के बाद आपका आवेदन इस समूह के अंतर्गत तयार किया जायेगा।
    • जिसके बाद आपका बिजनेस प्लॅन और आपका आवेदन आवश्यक दस्तावेज ओके साथ समूह की तरफ से सरकार के पास पोहोचाया जायेगा।
    • सरकार समूहाने भेजा हुआ बिजनेस प्लान एवं आपका आवेदन इसकी समीक्षा की जायेगी।
    • इसके बाद आपका आवेदन स्वीकार किया जायेगा।
    • और आपका आवेदन संक्शन किया जायेगा।
    • इसके बाद डीबीटी के माध्यम से सीधे बँक खाते मी यह लोन आपको प्रदान किया जायेगा।
    • ध्यान में रखे की यह योजना मे मिलने वाली आर्थिक सहायता राशी मुक्त व्याजदर पर मिलने वाली है जिसका आपको कोई भी व्याज नही भरना है।

    लखपति दीदी योजना पर वित्तमंत्री के विचार

    अपने बजट संभाषण में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कि “नौ करोड़ महिलाओं के साथ 83 लाख एसएचजी सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के साथ ग्रामीण सामाजिक-आर्थिक परिस्थिती को बदल रहे हैं । उनकी सफलता ने लगभग 1 करोड़ महिलाओं को पेहले ही लखपति दीदी बनने में मदद की है ।

    अंतरिम बजट के दौरान वित्तमंत्री ने कहा ,कि लखपति दीदी योजना की सफलता से उत्साहित होकर सरकार – योजना का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ कर दिया गया है ।लखपती दीदी योजना का निर्माण महिलाओ को आत्मनिर्भर और उनकी आर्थिक स्थिती मजबूत करने के हेतू बनाया गया था इस योजना के अंतर्गत सबसे पहले तो सरकार की ओर से भारत की सुशिक्षित महिलाओ को ही सालाना उनकी आय एक लाख से उपर बढाने हेतू मदत की गयी थी । सबसे पेहले दो करोड महिलाओ को सशक्त बनाने का निर्णय किया गया था जिसे बडा कर अभी तीन करोड महिलाओ को सशक्त बनाने का निर्णय किया गया है।

  • RRB Recruitment 2024: रेलवे में जूनियर इंजीनियर (JE) के 7,951 पद, इस डेट से भरे जाएंगे फॉर्म, पूरी नोटिफिकेशन देखे

    RRB Recruitment 2024: रेलवे में जूनियर इंजीनियर (JE) के 7,951 पद, इस डेट से भरे जाएंगे फॉर्म, पूरी नोटिफिकेशन देखे

    RRB Recruitment 2024:

    RRB Recruitment 2024 ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer JE) के 7,951 पद के लिए आवेदन पत्र के लिए नोटिस जारी किया है, पात्रता और आयु विवरण और पोस्ट से सम्बंधित पूरी जानकारी हमने इस लेख में दी है। इसलिए अधिक जानकारी के लिए कृपया ध्यान से पढ़ें। जो भि उमेद्वार interested हो वह इस नोकरी के लिये आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उमेदवार सभी पात्रता मानदंड पूरा करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। सबसे पेहले तो आपको यह notification ध्यांनपूर्वक पढना होगा RRB Recruitment 2024 Online Application करनेसे पहले ध्यान पूर्वक पढे।

    आप इस पद के लिए आवेदन 30 जुलाई 2024 से कर सकते है क्योकि इसकी प्रक्रिया तभीसे शुरू हुई है। इच्छुक और पात्र उम्मेद्वार RRB की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर इस भरती के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) क्र सकते है।

    इस रेलवे भरती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन (online Application) फॉर्म 29 अगस्त 2024 रात 11: 59 मिनट तक भरे जा सकते है, यह फॉर्म भरनेकी आखरी तारीख है।

    दोस्तों आपको बतादे की आरआरबी जूनियर इंजीनियर भरती 2024 की परीक्षा लिखित स्वरुप मै होने वाली है। और इस परीक्षा में सफल होने वाले और जूनियर इंजीनियर के पद वाले उम्मदवारो को अनिवार्य ट्रेनिंग दीया जायेगा। और आपको ये भी बतादे की इस ट्रेनिंग के दौरान उम्मेद्वार को monthly स्टिपेन्ड भी मिलेगा।

    RRB Recruitment 2024 : महत्वपूर्ण तारीखे (Important Dates)

    • 30 जुलाई 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगीStarting Date: 30 July 2024
    • 29 अगस्त 2024 रात 11 :59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू रहेगी। Last Date: 29 July 2024 till 11:59 pm
    • ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तारीख 29 जुलाई 2024 रात 11:59 तक हैLast Date of online payment: 29 July 2024 till 11:59 pm
    • आप ऑनलाइन आवेदन मै सुधार 30 अगस्त 2024 से 8 सप्टेंबर 2024 तक कर सकते है। Date of Correction in online form 30 August 2024 to 8 September 2024
    • आरआरबी जेइ परीक्षा तारीख : जल्द ही जारी होगी । Date of Examination will be declared soon

    RRB Recruitment 2024 : सात हजारसे पद भरे जायेंगे।

    RRB JE Recruitment 2024 रेलवे भरती के जरिये कुल मिलाकर 7,951 पद भरे जाने वाले है। रेलवे भर्ती 2024 में बोर्ड ने ये भरतिया जूनियर इंजीनियर, केमिकल मेटलर्जिकल असिस्टेंट, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और अन्य पदों के लिए जारी किया है। मेटलर्जिकल सुपरवाइजर या रिसर्च और केमिकल सुपरवाइजर या रिसर्च पदों पर कुल पदों मेसे केवल १७ पदो कि भरती की जाएगी वो भी केवल गोरखपुर के लिए। और बाकि पद पर जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer), डेपोट मटेरियल सुपरिन्टेन्डेन्ट (Depot Material Superintendent), केमिकल मेटलर्जिकल असिस्टेंट (Chemical & Metallurgical Assistant) की भरती की जाएगी।

    पद का नाम पदों की संख्यापात्रता
    जूनियर इंजीनियरिंग डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक धातुकर्म सहायक (विभिन्न आरआरबी)7934किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा
    अधिक पात्रता विवरण जल्द ही उपलब्ध होगा
    आयु सीमा: 18+
    ज्यादातर आयु: 36 साल 01/01/2025 को आयु अनिवार्य है, नियमानुसार अतिरिक्त आयु
    रासायनिक पर्यवेक्षक / अनुसंधान और धातुकर्म पर्यवेक्षक / अनुसंधान आरआरबी (केवल गोरखपुर)17इंजीनियरिंग में डिग्री डिप्लोमा
    अधिक पात्रता की जानकारी आगे उपलब्ध करा दी जायेगी
    आयु सीमा: कम से कम 18 वर्ष आयु
    अधिकतम 33 वर्ष आयु
    01/07/24 को 36 वर्ष आयु अनिवार्य है
    नियमा नुसार अधिकतम आयू
     

    RRB Recruitment 2024: में सैलरी मिलेगी बोहोत शानदार

    जूनियर इंजीनियर को ट्रेनिंग के बाद बेसिक सैलरी मिलेगी 35,400 रुपये। और 10,974 रुपये का महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी के आलावा मिलेगा । आपको बता दे की यह महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी के 31% मिलेगा। तो बिना कटौती के कुलमिलाकर 46,374 रुपये वेतन मिलेगा।

    RRB JE Recruitment 2024: आवेदन शुल्क की महत्वपूर्ण जानकारी

    RRB Recruitment 2024 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार इस जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्युएस केटेगरी के उम्मदवारो को 500 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा जिस मेसे कंप्यूटर बेस्ड टेस्टिंग (सीबीटी) Exam के बाद ४०० रुपये की राशि उम्मेसवार के खातेमें वापस भेजी जाएगी । वही एससी/एसटी/परीक्षा/पीडब्ल्यूडी केटेगरी के उम्मदवारो को २५० रुपये परीक्षा शुल्क देनी होगी जिस मेसे कंप्यूटर बेस्ड टेस्टिंग (CBT) Exam के बाद पुरे २५० रुपये की राशि उम्मदवारो को वापस की जाएगी। सभी महिलाओको २५० रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के तौर पर भरनी होगी जो सब्त एग्जाम के बाद महिला उम्मेद्वार के कहते में वापस की जाएगी

    श्रेणीपरीक्षा शुल्कसीबीटी परीक्षा के बाद वापसी राशि
    जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्युएस500 रुपये400 रुपये
    एससी/एसटी/परीक्षा/पीडब्ल्यूडी250 रुपये250 रुपये
    सभी महिलाएं250 रुपये250 रुपये

    RRB JE Recruitment 2024 के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

    • RRB JE Recruitment 2024 online Application Form 30 जुलाई 2024 को शुरू होगया है।
    • रेलवे भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी सभी अधिसूचनाएं को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
    • कृपया सभी दस्तावेज, पहचान प्रमाण, मूल विवरण, पता विवरण की जांच करें और एकत्र करें
    • कृपया स्कैन दस्तावेज़ संबंधित फोटो साइन आईडी प्रमाण तैयार रखें ताकी आगे कोई भी दिक्कत ना हो
    • आवेदन जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक जांचना आवश्यक है
    • अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है
    • यदि आपने आवेदन शुल्क जमा नहीं किया है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है
    • आपने जो भी फॉर्म सबमिट किया है उस फॉर्म की एक प्रत निकाल लेणी है

    यहाँ पढ़े:

    Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 Online Apply: अब ग़रीबोको मिलेंगे पक्के घर.

    E Shram Card Bhatta 2024: ई श्रम कार्ड की 1000 रुपये की किस्त जारी, यहां से चेक करें स्टेटस

    Maza Ladka Bhau Yojana 2024: अब बेरोजगार युवाओ को मिलेंगे ₹ १०,००० प्रति महीना

    Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 Online Apply