Birsa Munda Krishi Kranti Yojana 2024: केंद्र सरकार की और से हमेशा कोई ना कोई नयी योजना लाई जाती है, जिससे की हमारे देश के किसानो को बहुत मदत होती है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ऐसीही एक नयी योजना लांच की गयी है जिससे किसानोंको बोहोत लाभ होगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कई योजनाओ की सुरुवात की गई है, जिन्मे से एक और नयी योजना हम आपके सामने लाये है जिसकी किसानो को बहुत सी मदत होगी। महाराष्ट्र मे रहने वाले किसानो के लिये यह योजना बनाई गई है।
इस योजना के अंतर्गत किसान अपनी खेती अत्याधुनिक प्रक्रिया से कर सकता है क्यूकी, महाराष्ट्र मे अब भी ऐसे किसान है जो अपनी खेती ठीक तरीके से नही कर पाते, इसकी वजह है कि ,उनके पास जितना पैसा होना चाहिये, उतना उपलब्ध नही है। इसी कारण जय किसान मॉडर्न टेक्नॉलॉजी का उपयोग खेती मे नही कर पाते ।
मॉडर्न टेक्नॉलॉजी के द्वारा किसान अपनी खेती बारा महिने तक कर सकता है, मतलब खेती के द्वारा उनका जो सोर्स है, वो हर समय चालू रहेगा ताकी वे अपना खर्चा ठीक तरीके से निकाल सके । यह योजना केवल महाराष्ट्र मे रहने वाले अनुसूचित जाति के किसानो के लिए बनाई गई है।
बिरसा मुंडा कृषी क्रांती योजना के द्वारा अनुसूचित जाती के किसानो को मदत होती है जैसे की इन्हे अपनी खेती मे सिंचन ,बोरवेल तथा कुवा बनाने मे मदत मिलती है । जिससे की किसान अपनी खेती से पुरे बारा महिने तक उपाज निकाल सकते है । राज्य सरकार के कृषी विभाग के अंतर्गत यह योजना आदिवासी तथा अनुसूचित जमाती के लिये बनाई गई है ,जैसे की उनका आर्थिक स्थर बढाया जा सके ।
अगर किसी किसान को बिरसा मुंडा कृषी क्रांती योजना 2024 के अंतर्गत लाभ उठाना है तो उस किसान के नाम पर खेती होनी अनिवार्य है । तथा वह किसान आदिवासी एवम अनुसूचित जमाती का होना अनिवार्य है । खेती के जो भी काम होते है जैसे की सिंचन लगाना कुआ खोदना बोअवरवेल करना तथा पाईपसेट वगैरे वगैरे इस प्रकार के सारी काम के लिये Birsa Munda Krishi Kranti Yojana 2024 के अंतर्गत आर्थिक धनराशी प्रदान की जाती है, जिससे की किसानो को आर्थिक मदत होती है ।
Birsa Munda Krishi Kranti Yojana 2024 के अंतर्गत मिलने वाली धनराशी निम्नलिखित प्रकार से है।
- अगर किसी किसान को अपने खेत मे नया कुआ बनाना है, तो सरकार की और से किसान को लगभग 2.5 लाख तक की धनराशी प्रदान की जाती है ।
- अगर किसी किसान को आपणा पुराना कुआ फिरसे रिपेयर कराना है तो उस हुए के लिये राज्य सरकार की और से पचास हजार तक की धनराशी प्रदान की जाती है । कुये की मरं मत करने के लिए सरकार की और से अनुदान प्रदान किया जाता है ।
- नई बोरिंग वेल बनाने के लिए सरकार की और से पचास हजार तक की धनराशी प्रदान की जाती ।
- नया पाईप सेट खरीदने के लिये सरकार की और से 20000 रुपये टक्के धनराशी प्रदान की जाती है ।
- अगर किसी किसान को अपने खेत मे नई बिजली जोडणी करणी है तो सरकार की और से उन्हे दस हजार रुपये तक की धनराशी प्रदान की जाती है ।
- खेतो की प्लास्टिक लाईनिंग के लिये सरकार की और से एक लाख रुपये तक की सबसिडी प्रदान की जाती है ,क्यूकी प्लास्टिक लाइनिंग के लीये बहुत ही खर्च आता है ।
- मायक्रो सिचाई सेट तथा ड्रीप सिचाई सेट के लिए पचास हजार अनुदान दिया जाता है ।
- फ्रास्ट सिचाई सेट केलीये पच्चीस हजार सबसिडी प्रदान की जाती है ।
- किसानो को पाणी एक जगह से दुसरी जगह लेकर जानी हेतू पीव्हीसी पाईप लगते है, उन पीव्हीसी पाईप हो खरीदने के लिये सरकार की और से तीस हजार रुपये तक का अनुदान दिया जाता है ।
Birsa Munda Krishi Kranti Yojana 2024 की पात्रता
बिरसा मुंडा कृषी क्रांती योजना की पात्रता ए निम्नलिखित प्रकार से है
- लाभार्थी को अनुसूचित जाती का होना अनिवार्य है।
- लाभार्थी को जाति पडताळनी प्रमाण पत्र दिखावा अनिवार्य है।
- भूमि की सात बारह एवं आठ ए की प्रतिलिपि जमा करना अनिवार्य है।
- आवेदन कर्ता की सालाना आय देढ लाख रुपये से कम होनी अनिवार्य है ।
- आय का प्रमाण दिखाना अनिवार्य होगा।
- लाभार्थी के पास 20 हेक्टेयर से छह हेक्टेयर तक की जमींदारी होना अनिवार्य है।
- एक बार संबंधित योजना का पूरा लाभ लेने के बाद लाभार्थी या परिवार अगले पांच वर्षों तक इस योजना का लाभ नहीं ले सकेगा।
Birsa Munda Krishi Kranti Yojana 2024 लिए लगने वालेलिए लगने वाले
बिरसा मुंडा कृषी क्रांती योजना के लिए लगने वाले महत्वपूर्ण कागजात निम्नलिखित प्रकारसे है
- जाति चिकित्सा प्रमाण पत्र
- सत्रह और आठ ए का मार्ग
- आय प्रमाण
- आवेदन करता का शपथ पत्र
- विकलांगता का प्रमाणपत्र
- साझा कुल जलग्रहण क्षेत्र के संबंध में तलाठी से दिया. हुआ से प्रमाण पत्र यदि कोई कुआं नहीं है ,तो प्रमाण पत्र और प्रस्तावित कुआं मौजूदा कुएं से 500 फीट से अधिक दूर है उसका प्रमाणपत्र।
- भूजल सर्वेक्षण विकास प्रणाली के लिए पानी की उपलब्धता के साक्षीदार ।
- कृषि अधिकारी से क्षेत्र का दौरा और अनुशंसा पत्र।
- समूह विकास अधिकारी से अनुशंसा पत्र
- उस स्थान का फोटोग्राफ जहां कुआं बनाया जाना है।
- ग्राम सभा का संकल्प
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इन सारे दस्तावेजो की जरुरत पडेगी ।
- पुराने कुएं की मरम्मत/ इनवेल बोरिंग के निम्नलिखित काग जातो की आवश्यकता होगी
- सक्षम प्राधिकारी से अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र लांना अनिवार्य है।
- तहसीलदार को पिछले वर्ष का आय प्रमाण पत्र या गरीबी रेखा से नीचे का प्रमाण पत्र अथवा बीपीएल कार्ड की आवश्यकता है।
- भूमि का 7/12 लाना अनिवार्य होगा।
- कुल बांध क्षेत्र के संबंध में तलाठी से प्रमाण पत्र या यदि ठीक है, तो उसका प्रमाण पत्र और प्रस्तावित कुआं सर्वेक्षण संख्या मानचित्र भी होना अनिवार्य है ।
- आवेदन कर्ता को समापन पत्र जमा करना होगा।
- कृषि अधिकारी का क्षेत्र निरीक्षण एवं अनुशंसा पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- समूह विकास अधिकारी का अनुशंसा पत्र लांना अनिवार्य है ।
- उस कुएं का फोटो जिस पर पुराने कुएं की मरम्मत/ कार्य प्रगति पर है।माननीय परियोजना अधिकारी, जनजातीय विकास परियोजना से प्रमाण पत्र कि केंद्र सरकार की विशेष केंद्रीय सहायता और संविधान के अनुच्छेद 275 के तहत उपलब्ध कराई गई धनराशि से कार्यान्वित की जा रही योजना से कोई लाभ नहीं मिला है ।
Birsa Munda Krishi Kranti Yojana 2024 : बिजली/ विद्युत कनेक्शन आकार/ सूक्ष्म सिंचाई के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित प्रकार से हे
- सक्षम प्राधिकारी के साथ अनुसूचित का जाति प्रमाण पत्र।
- तहसीलदार से पिछले वर्ष का वार्षिक आय प्रमाण पत्र या गरीबी रेखा से नीचे का प्रमाण पत्र यानी राशन कार्ड।
- भूमि स्वामित्व का अद्यतन 7/12 प्रमाणपत्र।
- तलाथी के साथ कुल बांध क्षेत्र के संबंध में प्रमाण पत्र।
- ग्राम सभा की अनुशंसा/ अनुमोदन ।
- फार्म स्तरीकरण पूरा करने का शपथ पत्र।
- काम शुरू करने से पहले की फोटो ।
- विद्युत कनेक्शन एवं विद्युत पम्प सेट की कमी की गारंटी।
- माननीय परियोजना अधिकारी एवं जनजातीय विकास परियोजना से प्रमाण पत्र कि इस योजना के लिए केंद्र सरकार की विशेष केंद्रीय सहायता और संविधान के अनुच्छेद 275 के तहत उपलब्ध कराई गई धनराशि का लाभ नहीं उठाया गया है।
- प्रस्तावित खेत की माप पुस्तिका की छाया प्रति एवं माप पुस्तिका में माप के अनुसार अनुमान संबंधित अंचल कृषि पदाधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए।
Birsa Munda Krishi Kranti Yojana 2024 आवेदन प्रक्रिय कैसे करे
बिरसा मुंडा कृषी क्रांती योजना (Birsa Munda Krishi Kranti Yojana 2024) की इस ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और बताये गये सारे आवश्यक कागजात आपको अपलोड करने है। जिसमे सबसे पहले आपको आपके आवेदन फॉर्म तथा आवश्यक दस्तावेजो की एक प्रत पंचायत समिती मे सबमिट करणे अनिवार्य है।
योजना का नाम | Birsa Munda Krishi Kranti Yojanas |
राज्य | महाराष्ट्र |
विभाग का नाम | कृषि विभाग |
ऑफिसियल वेबसाइट | CLICK HERE |
Home Page | CLICK HERE |
WhatsApp Group | JOIN NOW |