-- header ads --

Ayushman Card Apply Online 2024 | अपने मोबाइल से आयुष्यमान कार्ड बनाने के लिए घर बैठे ऐसे करे ऑनलाइन अप्लाई

By Sarkari Job and Yojana

Updated On:

Ayushman Card Apply Online 2024 - PMJAY

Ayushman Card Apply Online 2024:

हमारे भारत मे कई ऐसे लोग है जिन्हे समय पर ईलाज उपलब्ध ना होने से जान से हाथ धोना पडता है । भारत के कमजोर वर्ग के लोग अपना ईलाज नहीं कर सकते । हमारे देश की जनता के हित मे हमारी केंद्रीय सरकार नई नई योजनाओ की घोषणा करती रहती है ताकी ईन योजनाओके तहत वह देश की गरीब जनता एवं कमजोर वर्ग के लोगोको वित्तीय सहायता प्रदान कर सके ।

   बिमारी जहा परेशानी लेकर आती है दुसरी और बिमारी के उपर होने वाले खर्च की चिंता सताने लगती है। इन्ही समस्याओको ध्यान मे रखते हुए योजनाए चलाई जाती है जिसका हमे प्रीमियम भरणा पडता है। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे ईन्ही समस्या को ध्यान मे रखते हुए 2019 मे आयुष्यमान भारत योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के नामसे भि जाना जाता है इसकी घोषणा की थी। यह योजना उन लोगो के लिये है जो आर्थिक रूप से कमजोर ह।

Ayushman Bharat Yojana 2024 के बारे मै जानकारी

Ayushman Bharat Yojana 2024 को Pradhanmantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) भी कहा जाता है। इस इस योजना के तहत आप केंद्र सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालो मे अपना इलाज मुफ्त मे करा सकते है। केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ केवल वो लोग उठा सकते है जो इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग मे आते है।आयुष्यमान भारत योजना के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ संरक्षण मिशन प्रथम चरण ८ जीलो मे और दो मेडिकल कॉलेज मे योजना का पायलट लॉन्च दिनांक१५ अगस्त २०२८ को कर दिया गया था।

द्वितीय चरण मी प्रदेश के 21 जिलो मे 27 अगस्त 2018 से तथा 22 जिलो मे और शेष शासकीय मेडिकल कॉलेज मे पायलट लॉन्च किया गया था। संपूर्ण देश मे 18 अगस्त 2018 को यह योजना कार्यान्वित कर दी गई थी।

Ayushman Bharat Yojana 2024 पात्रताये

  • दरसल 2011 में की गई आर्थिक सामाजिक जातीगत जनगणना की डेटाबेस मे पहले से ही जो मौजूद है वह अपने आप ही आयुष्यमान प्रधानमंत्री योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य है।
  • कर्मचारी राज्य विमा योजना या ESIS और केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना केला भारती और सेंटर आर्म पोलीस फोर्स के कर्मचारीओ हो चिनीत अस्पतालो मे प्रधानमंत्री आयुष्यमान भारत योजना का लाभ उठाने की अनुमती दी गई है नियमानुसार योजना के तहत निशुल्क उपचार की सुविधा करायली गयी है कुछ है। राज्य ने भी अपनी सुविधा के अनुसार गरीब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को भी इस स्कीम के जरीये जोडणे का काम किया।

जानिए आप Ayushman Bharat Yojana 2024 के लिए पात्र हो या नहीं।

आप Ayushman Bharat Yojana 2024 के लिए पात्र हो या नहीं ये चेक करने के लिए आप सबसे पहले pmjay.gov.in इस अधिकारी वेबसाईट पर जाये। होमपेज पर दाई तरफ उपर आपको ३ लाइन दिखेंगी उसपे क्लिक करे अब्द आपको Portals ऑप्शन दिखेगा उसमे Am I Eligible ऑप्शन नजर आयेगा, इसे क्लिक करे फिर अपना मोबाइल नंबर और कॅपचा कोड डालकर ओटीपी (OTP) जनरेट करे ।

अब आपसे आपके दो तीन जानकारीया मांगी जायेगी जैसे की राज्य नाम राशन कार्ड नंबर या मोबाईल नंबर अगर आप इस योजना के लिए योग्य होंगे तो स्क्रीन पर आपको आपका नाम नजर आ जायेगा अगर आप योजना के लिए पात्र नही है तो स्क्रीन पर आपको आपका नाम नजर नही आयेगा यांनी रिझल्ट नॉट एलिजिबल होगा आप सिंपली 14555 या 1800111565 ईस सरकारी हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके अपनी योग्यता का पता लगा सकते है

Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 Online Apply

जानिए Ayushyman Card कहा और कैसे बना सकते है।

ऑफलाइन आयुष्यमान कार्ड बनाने के लिए आप किसी आयुष्यमान रजिस्टर अस्पताल में जाकर आपणा ऑफलाइन फॉर्म जमा कर सकते है। और अपना आयुष्यमान कार्ड बना सकते है। वही दुसरी और कॉमन सेंटर पर भी जाकर अपना आयुष्यमान कार्ड बना सकते है। कॉमन सेंटर में या अस्पतालमें आपणा आयुष्यमान कार्ड बनाने के लिए हमे सिर्फ अपने एक पहचान पत्र की आवश्यकता होगी जोकी हम आधार कार्ड भी साथ लेकर जा सकते है।

Ayushman Card Apply Online 2024:

Ayushman Bharat Yojana 2024 Online Apply के लिये आपको अधिकारी वेबसाईट पर जाना होगा। याहा आपको तीन ऑप्शन मिलने वाले है

  • रजिस्टर युवर सेल्फ अँड सर्च बेनिफिशरी ()
  • डू युवर केवायसी वेट फॉर अप्रूव्हल अप्रुवल
  • डाउनलोड युवर आयुष्यमान कार्ड

सबसे पहले तो आपको पहला ऑप्शन क्लिक करना है। यहा आपको आपका मोबाईल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज कराना होगा। उसके बाद आपका आधार कार्ड के जरीये डेटा आटो फेज होकर आ जायेगा जिसे ठीक से भरकर आपको सबमिट करना होगा।

उसके बाद आपको सेकंड ऑप्शन इ केवायसी (e-KYC) पर जाना होगा। केवायसी (KYC) पर जाने के बाद आपको मोबाईल नंबर के जरीये यहा पर केवायसी (KYC) नंबर जनरेट करना होगा, और सबमिट करना होगा। सबमिट करने के बाद यही से आपका डेटा सरकार दस पंधरा दिनो तक व्हेरिफाय करेगी व्हेरिफाय करने के बाद यही से तिसरे ऑप्शन से आपका आयुष्यमान कार्ड डाउनलोड करा सकते है और इसकी प्रिंट भी निकाल सकते है।
अब आपको जब जरुरत होगी तब आप आयुष्यमान रजिस्टर अस्पतालो मे अपना ये कार्ड दिखाकर इलाज मुक्त मे करवा सकते है।

Ayushman Bharat Yojana 2024 (PMJAY) के जरिये मिलने वाले लाभ

परिवार मे किसी भी सदस्य को प्रधानमंत्री आयुष्यमान भारत योजना के तहत परिवार को 500000 तक की हेल्थ इन्शुरन्स मिलती है। प्रधानमंत्री आयुष्यमान भारत योजना के तहत रजिस्टर लोग देश के किसीभी, कोईभी देश के आयुष्यमान रजिस्टर अस्पताल में आपणा इलाज मुफ्त मे करवा सकते है। अभी कुल 28215 अस्पताल रजिस्टर है। जीनमेसे 15374 सरकारी और 12841 प्रायव्हेट अस्पताल है। मानलीजिए आप किसी अस्पताल मे 15 दिन तक ऍडमिट है और इस आयुष्यमान कार्ड के तहत आप 15 दिनो का सारा इलाज मुफ्त मे करवा सकते है।

Golden Card क्या है

गोल्डन कार्ड इस अधिकारी की वेबसाईट पर जाकर भी बनवा सकते है। ये भी एक आयुष्यमान कार्डही है। स्पताल मे आयुष्यमान कार्ड की जगह गोल्डन कार्ड दिखाकर भी मुक्त मे अपना इलाज करवा सकते है।

प्रधानमंत्री आयुष्यमान योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ संरक्षण मिशन हमे जानकारी समस्त अस्पतालो मे एक हेल्प डेस्क बनाया जाता है वही जाती है जसे की योजना मे शामिल हुए सभी लाभार्थी परिवार को अपनी जगह पर ही इस योजना के बारेमे समस्त जानकारी दी जाती है और यहा खयाल रखा जाता है की इन लाभार्थी यो को उपचार पाणे मे कोई भी कठीणाई का सामना ना करना पडे

ये भी पढ़े:

Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 Online Apply: अब ग़रीबोको मिलेंगे पक्के घर.

E Shram Card Bhatta 2024: ई श्रम कार्ड की 1000 रुपये की किस्त जारी, यहां से चेक करें स्टेटस

Maza Ladka Bhau Yojana 2024: अब बेरोजगार युवाओ को मिलेंगे ₹ १०,००० प्रति महीना

--no ad code --

Leave a Comment