Atal Pension Yojana Online Apply 2024 (APY)- अटल पेंशन योजना – विवरण, पात्रता और लाभ

By Sarkari Job and Yojana

Published On:

Atal Pension Yojana Online Apply (APY)

Atal Pension Yojana Online Apply 2024: भारत सरकार की और से एक नही पेन्शन योजना का आयोजन किया गया है जिसका नाम है अटल पेन्शन योजना । मे भारत के रहिवासी हर व्यक्ती भाग ले सकते है योजना की कुछ करते है पात्रताये है जिने हम पार करके इस योजना का हिसाब बन सकते है।

यह योजना भारत के नागरिको की 60 साल की आयु के बाद पेन्शन प्रदान करती है यह पेन्शन उनके भुक्तान पर निर्धारित रहती है जितना भुक्तान करेंगे उतनाही हमे साठ साल के बाद पेन्शन के स्वरूप मे प्राप्त होगा।

इस योजना की सुरुवात 9 मई 2015 से सन्माननीय पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी। यह योजना समाज को एक सुरक्षा प्रदान करती है। यह योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य यही है कि वे असंघटित क्षेत्र के श्रमिकोकी आर्थिक मदत कर सके। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को पेन्शन के रूप मे कुछ राशी यांनी 1000 हजार, 2000,3000,4000,5000 पेन्शन के रूप मे प्र ती महिना प्रदान कर सके ।

योजना का नामअटल पेन्शन योजना
किसके द्वारा शुरू की गईसन्माननीय पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषित कि गई
शुरू करने की तारीख9 मई  2015
योजना का महत्वपूर्ण उद्देशभारत निवासी नागरिक बुढापे मे भी सन्मान पूर्वक जीवन जी सके
आयु मर्यादा18 साल से 40 तास साल की उमर तक आप निवेश कर सकते है
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन तथा ऑफलाइन
पेन्शन कब स्टार्ट होगीसाठ साल की आयु के बाद ही तुरंत
अपात्रता अथवा शर्तीएक ऑक्टोबर 2022 से कोई भी नागरिक आयकर विभाग का आयकर दाता हो तो वो इस योजना मे पंजीकरण करणे हेतू असमर्थ रहता है
आधिकारिक वेबसाइटCLICK HERE
Home PageCLICK HERE
Join Our WhatsApp Group for More UpdatesJOIN NOW

Atal Pension Yojana मे प्रधान होने वाले फायदे

  • इस योजना के अंतर्गत 60 साल की आयु के बाद गॅरेंटेड पेन्शन प्रदान की जायेगी जिसकी राशी 1000,2000,3000,4000,5000 निर्धारित की गई है जो की आपके अंशदान पर डिपेंड होगी
  • लाभार्थी की मृत्यु के बाद लाभार्थी की जीवन साथी इस योजना का लाभ लेने के लिए समर्थ होगी
  • लाभार्थी पती पत्नी की मृत्यु के बाद उसके नॉमिनी इस योजना मे से मिलने वाली पेन्शन को प्राप्त करने के लिए समर्थ होंगे
  • लाभार्थी की मृत्यू 60 साल से पहले हो गई तो उसके जीवन साथी को अटल पेन्शन योजना  का अंशदान  जारी का प्रकल्प उपलब्ध होगा , जिसे पति या पत्नी के नाम पर शेष निहित अवधि के लिए बनाए रखा जा सकता है, जब तक कि मूल लाभार्थी 60 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेता। लाभार्थी के जीवनसाथी को पति या पत्नी की मृत्यु तक लाभार्थी के समान ही पेंशन राशि प्राप्त करने का अधिकार होगा। ऐसा APY खाता और पेंशन राशि बाकी होगी, भले ही पति या पत्नी का APY खाता और पेंशन राशि स्वयं के नाम पर हो।

एपीवाई के अंतर्गत अब तक संचित संपूर्ण पेंशन राशि पति/पत्नी/नामित व्यक्ति को वापस कर दी जाएगी।

Atal Pension Yojana का महत्वपूर्ण उद्देश

  1. इस योजना के अंतर्गत भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की वित्तीय सहायता की जायेगी
  2. इस योजना के अंतर्गत वयोवृद्ध आर्थिक समस्या का निराकरण कर सकेंगे
  3. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को वित्तीय सहायता प्रदान होगी
  4. अटल पेन्शन योजना के अंतर्गत लाभार्थी आत्मनिर्भर सक्षम बनेंगे उनको उनके छोटे छोटे खर्च केले किसी के भी ऊपर निर्भर नही रहना होगा
  5. अटल पेन्शन योजना के अंतर्गत लाभार्थी अपने बुढापे मे भी सन्मान जनक जीवन जी सकेंगे

Atal Pension Yojana पत्राताए

  1. अटल पेन्शन योजना मे भाग लेणी हेतू लाभार्थी की आयु 18 से 40 साल तक की होनी अनिवार्य है
  2. इस योजना का हिस्सा बनणे हेतू लाभार्थी आयकर विभाग का आयकर दाता ना हो
  3. पेन्शन से बाहर निकलने और पेन्शन लागू होने की आयु 60 साल से उपर है
  4. इस योजना मे शामिल होने के बाद से ही एक निर्धारित अंशदान करना अनिवार्य है, वो आपको पेन्शन चालू होने तक करना होगा ।
  5. एपीवाई में अभिदाता का अंशदान मासिक, त्रैमासिक या अर्धवार्षिक आधार पर उसके बचत बैंक खाते से निर्धारित अंशदान राशि के ‘ऑटो-डेबिट’ की सुविधा के माध्यम से किया जाएगा।

Atal Pension Yojana के लिए लगने वाले दस्तावेज

पेन्शन योजना के लिए लगने वाले अत्यावश्यक दस्तावेज निम्नलिखित प्रकारचे है

  • के वाय सी (KYC) विवरण सक्रिय बँक/डाकघर बचत खाते से प्राप्त किया जाता है

Atal Pension Yojana Online Apply 2024

  1. जो भी व्यक्ती अटल पेन्शन योजना मे भाग लेना चाहता है वो अपने इंटरनेट बँकिंग के अंतर्गत योजना मे आवेदन करणे हेतू योग्य है
  2. सबसे पहले आपको आपने नेट बँकिंग ने लॉगिन करना होगा लॉगिन करने के बाद बोर्ड पे आपको apy को सर्च करना होगा
  3. लाभार्थी को मूल और नामांकित व्यक्ती का विवरण इसमे दर्ज करना होगा
  4. ग्राहक को खाते  से स्वतः प्रीमियम की कटोती की परमिशन देनी होगी और फॉर्म जमा करना होगा ।
  5. आधिकारिक वेबसाइट Link
  6. उपर बताई गई लिंक पे आपको अटल पेन्शन योजना को सर्च करना होगा
  7. आपके सामने एक नया होमपेज ओपन हो जायेगा APY पंजीकरण पर क्लिक करना होगा
  8.  फॉर्म मे आपको ऑफलाइन
    • केवाईसी  आधार की XML फाइल अपलोड करनी होगी
    • आधार – जहां आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी सत्यापन के माध्यम से केवाईसी किया जाता है
    • वर्चुअल आईडी – जहां केवाईसी के लिए आधार वर्चुअल आईडी बनाई जाती है
  9. नागरिक तीन विकल्पों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं।
  10. एक बार मूल विवरण भर भरने के बाद उत्पन्न संख्या प्राप्त होती है
  11. इसके बाद नागरिक को व्यक्तिगत विवरण दर्ज करना होगा और 60 वर्ष के बाद अपनी इच्छित पेंशन राशि निश्चित करनी होगी।
  12.  नागरिक को योजना के लिए अंशदान की आवृत्ति भी तय करनी होगी।
  13. जब नागरिक व्यक्तिगत विवरण के लिए “पुष्टि” कर देता है, तो उसे नामांकित व्यक्ति का विवरण भरना होता है।
  14. व्यक्तिगत और नामांकित व्यक्ति का पूरी जानकारी भरने के बाद नागरिक को ई-साइन के लिए एनएसडीएल वेबसाइट पर पुनः निर्देशित किया जाता है।
  15. एक बार आधार ओटीपी सत्यापित हो जाने पर, नागरिक का पंजीकरण सफलतापूर्वक पूर्ण होत है

Atal Pension Yojana Offline Apply 2024

जो व्यक्ती अटल पेंशन योजना में भाग लेना चाहता हो वो अपने नजदीकी डाग घर अथवा बँक शाखा मे जाकर खुदका बचत खाता ओपन करने के बाद ए पी वाय पंजीकरण के लिये पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करकर उसमे निजी जानकारी सटीक ता से भरणे के बाद व फॉर्म उसी शाखा मे सबमिट कर सकता है ।

Leave a Comment