APAAR Id Yojana 2025 – अपार आयडी कार्ड निर्मिती योजना 2025 यहाँ पड़े पूरी जानकारी

By Sarkari Job and Yojana

Published On:

APAAR Id Yojana 2025

APAAR Id Yojana 2025: भारत सरकारने अपार आयडी योजना के तहत छात्र के लिए अपार आयडी निर्मिती का निर्णय लिया है, APAAR ID का फुल फॉर्म है ऑटोमॅटिक परमनंट अकॅडमी अकाउंट रजिस्टर (Automatic permanent Academy Account Register).

अपार आयडी निर्मिती के निर्देश जारी करने के बाद छात्रा को स्कूल द्वारा ही आयडी निर्मिती की जायेगी । दरसल सरकारने यह निर्णय लिया है कि पहिली से बारावी कक्षा तक पढणे वाले बच्चो के सारी जानकारी तथा उनकी दस्तावेज से संबंधित जानकारी सबको एक क्लिक पर ही ऊपलब्ध होगी ।

अपार आय डी कार्ड प्रदान किया जायेगा । भारत सरकार की ओर से भारत के छात्रा के लिये आयडी कार्ड पर एक नंबर प्रोव्हाइड किया जायेगा उस नंबर से छात्रोका स्टेटस चेक कर सकेंगे, APAAR Id Yojana के अंतर्गत अगर किसी छात्रा द्वारा अपनी दस्तावेज कही गुम हो गये तो उस छात्रोको चिंता करने की कोई आवश्यकता नही होगी क्यूकी उसके सारे दस्तावेज उसके आयडी पर जमा होंगे वो आसामी से अपने दस्तावेजो की कॉपी इस आयडी से निकाल सकेगा ।

Note: APAAR Id Yojana के तहत अपार आयडी कार्ड निर्मिती करणे हेतू छात्रा के अभिभवको की यांनी छात्रा के माता पिता की सहमती आवश्यक होगी

छात्र के माता पिता की सहमती प्राप्त करने के बाद ही स्कूल वाले अथवा कॉलेज वाले ऊस छात्र के कार्ड की निर्मिती कर सकेंगे । अथवा छात्र का पंजीकरण सफलतापूर्वक कर सकेंगे ।

छात्र सफलतापूर्वक पंजीकरण करणे हेतू माता पिता की सहमती आवश्यक है क्योंकि पंजीकरण के लिये छात्र की निजी जानकारी इज फॉर्म मे भरणी अनिवार्य रहेगी । आपार आयडी निर्मिती योजना के अंतर्गत सरकारी एवं नीजि स्कूल द्वारा छात्र के अपार आयडी कार्ड बनाये जायेंगे ।

APAAR Id Yojana 2025 से संबंधित जानकारी

सबसे पहले हम अपार आयडी से संबंधित जानकारी देखेंगे

  • APAAR ID का पूरा रूप ऑटोमॅटिक परमनंट अकॅडमी अकाउंट रजिस्टर आयडी है
  • अपार आयडी कार्ड मे सरकार की और से आधार कार्ड जैसा ही बारा अंकी नंबर छात्रोंको प्रदान किया जायेगा वह नंबर शैक्षणिक तंत्र में छात्रा का डिजिटल पहचान होगा ।
  •  इस आईडी से छात्र अपनी अंक तालिकाएं, डिग्रियां, प्रमाणपत्र और सह-शैक्षणिक उपलब्धियां डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकते हैं ।
  • APAAR ID को डिजीलॉकर से जोड़ा जायेग, जहां छात्र अपने शैक्षणिक दस्तावेज़ सुरक्षित रख सकते हैं । यह अकैडमी बैंकऑफ़ क्रेडिट्स (Academic Bank of Credits-ABC) के साथ भी जुड़ा है ।
योजना का नामAPAAR Id Yojana
आवेदन प्रक्रियाOffline/ Online
HomepageCLICK HERE
अधिकारीक वेबसाइटCLICK HERE
हमारे व्हाट्सप्प ग्रुपसे जुड़ेJOIN NOW

APAAR Id Yojana 2025 के फायदे

  • डुप्लिकेट दस्तावेज प्राप्त करणे मे छात्रा को आसानी होगी । अक्सर यह होता है की कोई बात छात्रा द्वारा अपनी दस्तावेज कही हो जाते है तो उनको बहुत ही समस्या का सामना परेशानी हो का सामना करना पडता है इसी परेशानी को दूर करनी है तू सरकार द्वारा आयडी कार्ड बनाया जायेगा । अपार आईडी मी बतायें गये नंबर द्वारा ऊस छात्र की जरुरी दस्तावेज डिजिटल सेव रहेंगे आवश्यकता होने पर व छात्रा इसकी प्रिंट अथवा कॉपी निकाल सकेगा ।
  • फर्जी दस्तावेजो पर रोक
    अपार आयडी निर्मिती से फर्जी दस्तावेज के मामले कम होंगे ।
    इस योजना से हर्जी दस्तावेज लेकर नोकरी पाने वाले लोगो पर रोग लगेगी असे नोकरी के भी चान्सेस बढेंगे । योग्य व्यक्ती को योग्य नोकरी पाने मे आसानी होगी ।
  • अपार आयडी की विशेषताये
    इस आयडी मे छात्रा को एक विशिष्ट डिजिटल नंबर प्रदान किया जायेगा नंबर के अंतर्गत वह छात्रा अपने सारे दस्तावेज जैसे की वार्षिक तथा मासिक सत्र के परिणाम, सत्र की, पिटीएम रेकॉर्ड तथा प्रदर्शनी रेकॉर्ड पुरी जानकारी डिजिटल कार्ड मी रहेगी ।

APAAR Id Yojana 2025 अत्यावश्यक दस्तावेज

अपार आयडी निर्मिती के लिए लगने वाले अत्यावश्यक दस्तावेज

  • छात्रके पासपोर्ट साईज फोटोज
  • माता पिता तथा छात्र की आधार कार्ड की झेरॉक्स कॉपी
  • ड्रायव्हिंग लायसेन्स,पण कार्ड, इलेक्शन कार्ड,

APAAR Id Nirmiti Yojana Form

अपार आयडी निर्मिती योजना का फॉर्म निम्नलिखित प्रकारसे भर सकते है ।

  • सबसे पहले आपको स्कूल से यह फॉर्म प्राप्त करना होगा ।
  • यह फॉर्म दो भाषा मे उपलब्ध होगा जैसे की इंग्लिश हायस्कूल मे इंग्लिश भाषा मे तथा मराठी मिडीयम हायस्कूल मे मराठी भाषा मे आपको उपलब्ध होगा
  • इस फॉर्म मे APAAR ID निर्मिती के लिये माता पिता तथा गार्डियन का संमतीपत्र ऐसा लिखा होगा ।
  • जिसमे सबसे पहले आपको स्कूल नेम ठीक तरी कै से भरना होगा
  • उसके बाद आपको छात्र के माता पिता तथा गार्डियन मे से एक का नाम फिल् उप करना होगा ।
  • दुसरे रिक्त स्थान मे छात्रा का पूरा नाम फिल् उप करना होगा ।
  • उसके बाद माता पिता तथा गार्डियन इन मे से किसी भी व्यक्ति का पहचान पत्र जिसमे आधार कार्ड, मतदान कार्ड, पॅन कार्ड, ड्रायव्हिंग लायसन्स इन का समावेश होता है
  • उसके बाद इन पहचान पत्र मे दिया गया नंबर आपको आगे वाले रिक्त स्थान मे भरणा होगा ।
  • उसके बाद आपको तारीख को आप यह फॉर्म सबमिट करने वाले है उस दिन की दिनांक फिल् अप करनी है
  • उसके बाद एरिया का नाम लिखना है और उसके बाद माता पिता तथा गार्डियन जो भी व्यक्ती की इस फॉर्म मे पुरी जानकारी बरी होगी उस व्यक्ति की साइन आपको करनी है ।
  • निचे वाला जो हिस्सा होगा वो स्कूल वालो को भरना है तो उसमे आपको कोई भी बात नही लिखणी है

हमने APAAR ID Nirmiti yojana फॉर्म का डेमो निचे दिया है , जिससे आपको पता चलेगा की apaar id nirmiti form किस प्रकार से होता है। और आपको यह फॉर्म भरणे मे आसानी होग।

(एपीएआर आईडी बनाने के लिए छात्र के पिता/ माता/ कानूनी अभिभावक की सहमति)

स्कूल के नाम

मैं..

पिता/ माता/ कानूनी अभिभावक के रूप में मेरा पहचान प्रमाण

मैं स्वेच्छा से एपीएआर आईडी बनाने और अपने बच्चे का डिजीलॉकर खाता खोलने के एकमात्र उद्देश्य के लिए निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए शिक्षा मंत्रालय के साथ यूआईडीएआई द्वारा जारी उसकी पहचान प्रमाण संख्या, आधार संख्या और जनसांख्यिकीय जानकारी साझा करने के लिए अपनी सहमति देता हूं।

मैं समझता हूं कि मेरी एपीएआर आईडी का उपयोग और शिक्षा मंत्रालय द्वारा समय- समय पर अधिसूचित सीमित उद्देश्यों के लिए शैक्षिक और संबंधित गतिविधियों के लिए साझा किया जा सकता है। इसके अलावा, मतला को यह भी पता है कि मेरी व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (नाम, पता, उम्र, जन्मतिथि, लिंग और फोटो) विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों में शामिल संगठनों को उपलब्ध कराई जा सकती है, जैसे यूडीआईएसई + डेटाबेस, छात्रवृत्ति, अकादमिक रखरखाव रिकॉर्ड, शैक्षणिक प्रतिभागी जैसे संगठन और भर्ती एजेंसियां।

मैं उपरोक्त उद्देश्य के लिए आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं का लक्षित वितरण) अधिनियम, 2016 के प्रावधानों के अनुसार यूआईडीएआई के साथ आधार प्रमाणीकरण के लिए अपने आधार नंबर का उपयोग करने के लिए शिक्षा मंत्रालय को अधिकृत करता हूं। मैं समझता हूं कि सफल प्रमाणीकरण के बाद यूआईडीएआई मेरी ई- केवाईसी विवरण या “हां” प्रतिक्रिया शिक्षा मंत्रालय के साथ साझा करेगा।

मैं समझता हूं कि मेरे द्वारा साझा की गई जानकारी गोपनीय रखी जाएगी और जब तक कानून द्वारा आवश्यक न हो, किसी तीसरे पक्ष को इसका खुलासा नहीं किया जाएगा।

मैं समझता हूं कि मैं किसी भी समय सभी या किसी भी उद्देश्य के लिए अपनी सहमति वापस ले सकता हूं और मेरी सहमति वापस लेने पर, मेरी साझा जानकारी का प्रसंस्करण बंद हो जाएगा। हालाँकि, सहमति वापस लेने के बाद पहले से संसाधित कोई भी व्यक्तिगत डेटा अप्रभावित रहेगा।

शारीरिक सहमति की तिथि: शारीरिक सहमति का स्थान:

/ / 20

(हस्ताक्षर)

अभिभावक

मैं।

शिक्षक/ कर्मचारी एतद्द्वारा घोषणा करते हैं कि जैसा ऊपर बताया गया है

हिस्सेदारी के प्रमुख या किसी अधिकारी के रूप में

सौतेले पिता/ मां/ प्राकृतिक/ कानूनी अभिभावक ने एपीएआर आईडी बनाने, डिजिलॉकर खाता खोलने और यूडीआईएसई प्लस में पहचान सत्यापन के लिए आधार प्रदान करने की सहमति दी है।

तारीख –

/ / 20

(स्वाक्षरी)

प्रधानाचार्य) 

Note: इस फॉर्म मे जितना भी जानकारी अंडरलाईन की है वो जानकारी स्कूल अधिकारी भरेंगे .

Leave a Comment