Indira Gandhi Viklang Pension Yojana 2024 – सरकार इन लोगों को दे रही है ₹1000 प्रतिमाह, ऐसे करे आवेदन

By Sarkari Job and Yojana

Updated On:

Indira Gandhi Viklang Pension Yojana

Indira Gandhi Viklang Pension Yojana 2024: केंद्र सरकार की और से हमेशा से ही नई नई योजनाओका आयोजन किया जाता है । ताकी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो की मदत हो सके । आज हम आपके सामने ऐसी ही एक नई योजना लाये है । जिसका नाम है विकलांग पेन्शन योजना (Viklang pension Yojana)।

इस योजना को इंदिरा गांधी विकलांग पेन्शन योजना का भी नाम दिया जाता है । यह योजना केंद्र सरकार द्वारा फरवरी 2009 मे सुरू की गई थी । यह योजना विकलांग लोगो के लिये बनाई गई है, इस योजना की सुरुवात विकलांग लोगो के जीवन को समृद्ध बनाने हेतू की गई है ।

विकलांग नागरिको को कोइभि आर्थिक समस्या का सामना ना करना पडे वे लोग आत्मनिर्भर होकर सक्षम बने यही इस योजना का मुख्य उद्देश है । इंदिरा गांधी विकलांग पेन्शन योजना के माध्यम से विकलांग नागरिक को सरकार मासिक पेन्शन प्रदान करती है जीसका नागरिक को बहुत ही अर्थिक सहाय्य प्राप्त होता है।

इस योजना का लाभ लने के लिये आवेदन करता ने अपनी आयु के 18 साल पूरे करना अनिवार्य है। इस योजना मे महत्वपुर्ण बात यह है की आवेदन करने वाले व्यक्ती 80% विकलांगता प्रमाणपत्र प्राप्त कर चूका हो। आगर आप इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ ,पात्रता , दस्तावेज के संबंधित पूरी जाणकारी जनना चाहते हैं तो आपको हमरा यह लेख आखरी तक पढणा अनिवार्य है । पुरी जाणकारी के लिये आप हमारे साथ आखरी तक जुडे रहे ।

Indira Gandhi Viklang Pension Yojana की महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का नामइंदिरा गांधी विकलांग पेन्शन योजना
कब शुरू की गईफरवरी 2009 से
द्वारा कीसकेकेंद्र सरकार द्वारा इस योजना की सुरुवात हुई
लाभगरीबी रेखा के अंतर्गत आणि वाले विकलांग लोगो को मासिक आर्थिक सहाय्य किया जाता है
आवेदन का प्रकारऑफलाइन तथा ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाईटCLICK HERE
Join our WhatsApp GroupJOIN NOW

Indira Gandhi Viklang Pension Yojana लाभ

इंदिरा गांधी विकलांग पेन्शन योजना के संबंधित हम आपके सामने लाभ लये है वो निमनलिखीत प्रकार से है

  • इंदिरा गांधी विकलांग पेन्शन योजना के अंतर्गत 18 से ऊपर अने वाले लाभार्थी यो को सरकार 300 रुपये प्रति महिना प्रदान करने वाली है।
  • जो भी लाभार्थी 80 साल से उपर है उन्हे 500 रुपये प्रती महिना प्रदान किया  जाता है ।
  • इंदिरा गांधी विकलांग पेन्शन योजना के लिये पात्रता ये निम्नलिखित प्रकार से है

Indira Gandhi Viklang Pension Yojana के लिये पत्राताए निम्नलिखित प्रकार से है

आवेदन करता की आयु 18 साल से उपर होनी अनिवार्य है

  • आवेदन करता के पास 0% प्रतिशत विकलांगता सर्टिफिकेट हो ना अनिवार्य हैं
  • आवेदन करता भारत का निवासी होना अनिवार्य है
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए बौने लोग भी समर्थ है
  • आवेदन करता का गरिबी रेखा के अंतर्गत आणा अनिवार्य हैं

Indira Gandhi Viklang Pension Yojana Apply Online / Offline

इंदिरा गांधी विकलांग पेन्शन योजना के लिये आवेदन आप निम्नलिखित प्रकार से कर सकते है

इस योजना के लिये आप दो तरीके से आवेदन कर सकते है जैसे की आप ऑफलाइन तरीके भी आवेदन कर सकते है और ऑनलाईन तरीके से भी आप  आवेदन कर सकते है सबसे पहले हम आपको ऑनलाइन तरीके से आवेदन किस प्रकार से करना है वो बतायेंगे

Indira Gandhi Viklang Pension Yojana Apply Online

  • सबसे पहले आपको इस आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा
  • आपका मोबाईल नंबर और उसके ओटीपी के साथ आपने लोगिन कर सकते है
  • लॉगिन करने के बाद आपको नागरिक एन एस पी ढुंढना होगा
  • नागरिक एन एस पी को क्लिक करने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करे पर क्लिक करना होगा
  • आपको यहा जो भी जानकारी पूछी गई है वो साठी तरीके से भरणे होगी जानकारी भरने के बाद आपको आपका खाता क्रमांक  जोडणा होगा ताकी आप पेन्शन भूकतान का तरीका सके इसके बाद आपको आपकी फोटो अपलोड करणे होगी और आपको यहा फॉर्म सबमिट करना होगा

इस प्रकार से आपका ऑनलाइन आवेदन संपूर्ण होगा
अब हम आपको बतायेंगे की आप ऑफलाइन आवेदन किस प्रकार से कर सकते है

Indira Gandhi Viklang Pension Yojana Apply Offline

  • आवेदन करता आवेदन फॉर्म अपनी नजदीकी ग्रामपंचायत से प्राप्त कर सकते है
  • यह आवेदन फॉर्म मी पूछि गयी जानकारी सटीक तरिके से भरणी होगी
  • आवेदन प्राप्त होने के बाद आपका आवेदन सटीकतरिके जांचा जायेगा
  • वार्ड समिती द्वारा सत्य आपण पुरा होने के बाद स्वीकृती प्राधिकारी आवेदक को स्वीकृती आदेश सूचित करत है
  • एनएसएपी की योजनाओं के तहत पेंशन स्वीकृत करने वाले प्रत्येक लाभार्थी को पेंशन पासबुक वितरित किया जाता है। पासबुक में स्वीकृति आदेश, पेंशनभोगी का विवरण और संवितरण विवरण शामिल होता है ।
  • जिन लाभार्थियों को मंजूरी बताई  जाती है उनकी सूची ग्राम पंचायत/वार्ड/नगरपालिका कार्यालय में प्रदर्शित की जाती है तथा हर तीन महीने में अद्यतन की जाती है।
  • पेंशन राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) प्रक्रिया के माध्यम से लाभार्थियों को सीधे उनके डाकघर या बैंक खाते में प्रदान की जाती है।

Indira Gandhi Viklang Pension Yojana आवश्यक दस्तावेज

इंदिरा गांधी विकलांग पेन्शन योजना के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज निम्न लिखित प्रकार से है

  • आवेदन करता के पासपोर्ट साईज फोटोज
  • मोबाईल नंबर
  • आवेदन करता का आधार कार्ड
  • आवेदन करता का निवासी प्रमाणपत्र
  • आवेदन करता का आयु प्रमाणपत्र

टीप: आयु प्रमाणपत्र के लिए स्कूल सर्टिफिकेट तथा जन्म प्रमाणपत्र महत्वपूर्ण है, अगर आपके पास कोई भी सर्टिफिकेट नही है तो राशन कार्ड, इ पी आय सी पर विचार किया जा सकता है अगर नही तो आप किसी भी सरकारी अस्पताल से चिकित्सा चा अधिकारी को आयु प्रमाणपत्र जारी करने के लिए आवेदन कर सकते है

  • विकलांगता प्रमाणपत्र यह प्रमाणपत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त कर सकते है इस प्रमाणपत्र पर 80 प्रतिशत से ज्यादा विकलांगता नोट होणे अनिवार्य हैं

Indira Gandhi Viklang Pension Yojana का उद्देश

Viklang Pension Yojana का लाभ भारत के सभी राज्य के विकलांग व्यक्ती ले सकते है, इस योजना का मुख्य उद्देश यही है की हमारे भारत मे रहने वाले विकलांग व्यक्ती हो की आर्थिक मदत की जय वे अपने आप पर निर्भर रहे सके सक्षम रहे उनके निजि खर्च के लिये किसी के भी सामने उनको हात ना फैलाना पडे ।इस योजना पैसे सिधे उनके बँक अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से ट्रान्सफर किये जायेंगे !

Leave a Comment