Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Update 2024 – यहाँ जाने प्रधानमंत्री उज्वला योजना की नयी अपडेट क्या है

By Sarkari Job and Yojana

Published On:

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Update

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Update 2024: प्रधानमंत्री उज्वला योजना की सुरुवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 मई 2016 को की गई थी ।

इस योजना का मुख्य उद्देश यह था, की महिलाओ को लकडी, कोयला तथा पारंपारिक इंधन जलकर निकलने वाले धुए से होने वाली बिमारीयो से बचाना, तथा भारत के सभी महिलाये जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग मे आती है उन महिलाओ को स्वच्छ एवम सबसिडी के साथ एलपीजी गॅस सिलेंडर उपलब्ध करवाना है। प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थीयोको सरकार के द्वारा एलपीजी गॅस कनेक्शन मे चुल्हा और पहिला रिफल मुफ्त मे प्रदान किया जाता है । अगर आप इस योजना से संबंधित जुडी जानकारी तथा 2024 मे आई इस योजना की नई अपडेट के बारे मे जानना चाहते है, तो आपको यह लेख आखरी तक पढना अनिवार्य है ।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Update महत्वपूर्ण जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्वला योजना की महत्वपूर्ण जानकारी:

योजना का नामप्रधानमंत्री उज्वला योजना
योजना की शुरुवात 1 म ई 2016
के द्वारा शुरुवात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग मे आने वाली प्रत्येक महिला ए
ऑफिशियल वेबसाईटCLICK HERE
उद्देशमहिलाओ को लकडी कोयला तथा पारंपारिक इंधन जलकर निकलने वाले धुए से होने वाली बिमारी यो से बचाना
प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन
Home PageCLICK HERE
JOIN WhatsApp GroupJOIN NOW

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana क्या है।

सबसे पहले हम प्रधानमंत्री उज्वला योजना क्या है इस बारे मे जान लेंगे । सुरुवाती दौर मे नरेंद्र मोदीजी द्वारा छत्तीसगड मे स्थित महोबा जिले मे इस योजना की सुरुवात की गयी थी ,सुरुवाती दौर मे इस योजना के अंतर्गत लाभार्थीयो को एलपीजी गॅस कनेक्शन मुक्त मे दिया जाता था । जिसमे महिलाओ को चुल्हे के साथ साथ एक रिफील भी भरकर प्रदान कर दीया जाता है । साथ साथ सबसिडी भी प्रदान की जाती है वो भी सीधे उनके बँक अकाउंट में। इसीलिए महिलाओका बँक अकाउंट इस पुस्तक के साथ लिंक होणा अनिवार्य है ।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Online Apply 2024- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलेंगे मुफ्त में सिलिंडर यहासे करे अप्लाई।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana पत्राताए

प्रधानमंत्री उज्वला योजना की पात्रता ए निम्नलिखित प्रकारसे है ।

  • भारत की वो सभी महिलाये आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग मे आती है।
  • ऐसी महिलाए जिनके घर मे अतिरिक्त एल पी जी गॅस कनेक्शन उपलब्ध नही है।
  • आवेदन करने वाली महिला की आयु 18 साल से उपर होनी अनिवार्य है।
  • आवेदन करने वाली महिला के परिवार की सालाना आय ढाई लाख से कम होणे अनिवार्य है।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Update:

प्रधानमंत्री उज्वला योजना की नई अपडेट निम्नलिखित प्रकार से है।

  1. महाराष्ट्र सरकार द्वारा हाल ही में एक नई योजना का आयोजन किया गया है ये नई योजना ये हैं की मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना
  2. प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अंतर्गत पात्र महिला मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का लाभ लेने के लिए समर्थ रहेंगी जिसे वे सालाना तीन सिलेंडर मुफ्त मे पा सकती है ।
  3. परिवार के एक राशन कार्ड पर एक ही महिला को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा
  4. अगर आप उज्वला योजना के अंतर्गत अन्नपूर्णा योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको आपके घर मे 14.2 केजी का सिलेंडर होना अनिवार्य है ।

अब यह योजना निम्नलिखित प्रकार से होगी।

प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अंतर्गत आने वाले सारे कस्टमर के लिए गॅस सिलेंडर ऑइल कंपनी की ओर से उपलब्ध कराया जाता है ।

इसीलिए मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत लाभार्थीयो को मिलने वाले गॅस सिलेंडर ऑइल कंपनीयो के और से ही प्रदान किये जायेंगे ।

केंद्र सरकारकी और से प्रधानमंत्री उज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाले गॅस सिलेंडर मे लाभार्थीयो को 350 रुपये की सबसिडी प्रदान की जाती है तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत इन लाभार्थीयो को 550 रुपये की सबसिडी उनके सीधे बँक अकाउंट मे डीबीटी
(DBT) द्वारा ट्रान्सफर की जायेगी ।

तथा जो महिलाये लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत अन्नपूर्णा योजना का लाभ लेने वाली है महिलाओ के बँक खाते मे डीबीटी द्वारा सीधे 830 रुपये ट्रान्सफर कराए जाऐंगे ।

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिने का एक ही सिलेंडर खरीद सकते है

इस योजना के अंतर्गत 1 जुलै 2024 को जो लाभार्थी पात्र होंगे उन्ही लाभार्थीयो को इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता धनराशी यांनी सबसिडी प्रदान की जायेगी ।

इस योजना की अंमलबजावणी करणे हेतू मुंबई ठाणे राशन कार्ड क्षेत्र के लिये प्रत्येकी एक तथा प्रत्येक जिल्हा के लिये एक समिती स्थापन की गई है।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana महत्वपूर्ण अपडेट

महाराष्ट्र राज्य के कमजोर वर्ग यांनी की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार को सालाना 30 गॅस सिलेंडर का पुनर्भरण सरकार की ओर से कराया जायेगा लेकिन उसके लिए लाभार्थीयो को अपनी नजदीकी गॅस एजन्सी द्वारा इ केवायसी (E – KYC) करना बहुत ही महत्वपूर्ण बात मानी जा रही है, जिसके साथ ही लाभार्थीयो के बँक खाते आधार से लिंक हो ना आणिवार्य है ।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana महत्वपूर्ण दस्तावेज

प्रधानमंत्री उज्वला योजना के लिए लगने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेज निम्नलिखित प्रकारसे है।

  • आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड
  • रहिवासी प्रमाणपत्र
  • जाती प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • राशन कार्ड
  • चालू मोबाईल नंबर
  • बँक खाता पासबुक
  • आवेदक महिला के पासपोर्ट साईज फोटो

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Online Apply

  1. ऑनलाइन आवेदन करणे हेतू आवेदक को ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना अनिवार्य है
  2. उसके बाद आपको पी एम यू वाय अप्लाय ऑप्शन पर क्लिक करना है
  3. अब आपको इसकी अप्लाई करने का लिंक (Applicants may apply to any distributor of her choice either by submitting application at the distributor or by submitting a request through Online Portal) मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा ।
  4. क्लिक करने के बाद मांगी गई सभी जानकारी आपको भरनी होगी, जैसे कि आप कौन से Company से अपना कनेक्शन लेना चाहते हैं.
  5. उसके बाद Click Here To Apply के ऑप्शन पर क्लिक करके मांगी गई सभी जानकारी को भरनी होगी और उसके बाद फॉर्म को लास्ट में फाइनल सबमिट करना होगा
  6. इसके बाद आपके द्वारा चयन की गई है ऐजेंसी पर अपनी सभी डॉक्यूमेंट के साथ ऑनलाइन आवेदन की पावती को लेकर जाना होगा और वहां से फ्री में गैस कनेक्शन पास कर दिया जाएगा जिसके बाद आप फ्री में गैस सिलेंडर लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं

दोस्तों अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे इस पोस्ट को जरूर वोट दे और ऐसेही नई नई योजनाओ के बारे में अपडेट लेने के लिए हमारा WhatsApp group जरूर Join करे

Leave a Comment