Birsa Munda Swarojgar Yojana Online Registration: नमस्कार दोस्तों हमारी केंद्र सर्कार हमेशा एहि प्रयास रहता है की हम सर्कार की योजनाओ द्वारा ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले और हम आर्थिक रूप से सक्षम हो। इसीलिए हमारी केंद्र सर्कार और राज्य सरकार नयी नयी योजनाओ की घोषणा करती है। इन्हीमेंसे एक योजना है Birsa Munda Swarojgar Yojana।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Birsa Munda Swarojgar Yojana की घोषणा 6 सितंबर 2022 को की गयी थी । बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाती, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को उद्योग एवं व्यवसाय करणे मे बढावा देने के लिए इस योजना की घोषणा की गयी थी । यह योजना मध्य प्रदेश के लिए बनाई गई है, और इस योजना को टंट्या मामा भील स्वरोजगार योजना भी केहते है । इस योजना का मुख्य उद्देश यही है की बेरोजगार को खुद के व्यवसाय करणे हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करे और उनको स्वावलंबी बनाकर देश के विकास मे आधार लगाये।
अगर आप भी मध्य प्रदेश के रहिवासी है और आप भी काम की तलाश कर रहे है अथवा व्यवसाय करणे हेतू भांडवल जुटाना चाहते है, तो यह लेख आपके लिये बहुत ही महत्त्वपूर्ण साबित होगा। अगर आप जानना चाहते है की Birsa Munda Swarojgar Yojana की पत्राताए किस प्रकार से है, आप इस योजना के लिए आवेदन किस प्रकार से कर सकते है तथा इस योजना का मुख्य उद्देश क्या है तो इस पुरी जानकारी के लिये आपको हमारा यह लेख आखरी तक ध्यानपूर्वक पढना अनिवार्य है ।
जैसे की हमने आपको बताया ही है कि यह योजना सिर्फ मध्य प्रदेश के लिए सीमित है तो हम यहा बताना चाहते है की मध्य प्रदेश के भोपाल जिले से आवेदको को आवेदन करने की सूचना कलेक्टर ऑफिस से आ रही है। आपको अलग अलग प्रकार के व्यवसाय करने के लिए अलग अलग प्रकार की सहायता प्रदान की जायेगी।
पेहले इस योजना के लिए एक लाख से लेकर ढाई लाख तक आर्थिक धनराशी बँक की और से लोन के स्वरूप मे प्रधान की जाती थी । लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव आये है जो की इस प्रकारसे है। अब एक लाख से लेकर पचास लाख तक की आर्थिक सहायता धनराशी बँक की और से ब्याज (लोन) के स्वरूप मे आवेदक को प्रदान की जाती है ।
Birsa Munda Swarojgar Yojana से संबंधित महत्वपूर्ण जाणकारी
योजना का नाम | बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना |
राज्य का नाम | मध्यप्रदेश |
कब शुरु की गयी | 6 सितंबर 2022 |
किसके द्वारा शूरू की गयी | मध्यप्रदेश सरकार द्वारा |
विभाग का नाम | मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाती जमाती वर्ग के लोग |
लाभ | मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाती जमाती वर्ग के लोगो को नया उद्योग व्यवसाय करणे हेतू लोन प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन तथा ऑफलाईन |
ऑफिसियल वेबसाइट | CLICK HERE |
Home Page | CLICK HERE |
Join WhatsApp Group | JOIN NOW |
Birsa Munda Swarojgar Yojana का लाभ
मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाती जमाती वर्ग के लोगो को नया उद्योग व्यवसाय करणे हेतू लोन प्रदान करना यह इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कम ब्याज दर पर लोण प्रदान किया जाता है।
भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के द्वारा उद्योग विनिर्माण ईकाई के लिए 1 लाख से 50 लाख तक वित्तीय सहायता मिलेगी।
इस योजना के तहत सेवा एवं खुदरा व्यवसाय क्षेत्र के लिए 1 लाख से 25 लाख तक की वित्तीय सहायता मिलेगी।
भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
Birsa Munda Swarojgar Yojana पत्राताए
Birsa Munda Swarojgar Yojana के लिए महत्वपूर्ण पत्राताए निम्नलिखित प्रकारसे है।
- सबसे पहली बात तो यह है कि आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है
- आवेदक की आयु 18 से 45 साल तक की होना अनिवार्य है
- आवेदन करणे वाले आवेदक की शैक्षणिक योग्यता आठवी पास होणे अनिवार्य है
- व्यवसाय करणे हेतू आपके पास कुछ आयडिया होना महत्वपूर्ण है इस्का अर्थ प्रोजेक्ट रिपोर्ट होणी अनिवार्य है
- ट्रॅव्हल करणे हेतु आपके पास ड्रायव्हिंग लायसन्स होना भी अनिवार्य है
- आवेदन करणे वाला व्यक्ती अनुसूचित जाती जमातिका होना अनिवार्य है
- आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी भी बँक तथा संस्था वित्तीय संस्था का डिफॉल्टर ना हो
- आवेदन करने वाले व्यक्तिंनी किसी और केंद्र सरकार द्वारा स्वरोजगार योजना का लाभ ना उठाया हो
- आवेदन करता की पारिवारिक तालांना आय बारा लाख से उपर ना हो ।
Birsa Munda Swarojgar Yojana अत्यावश्यक दस्तावेज
- आवेदन करता का जाती प्रमाणपत्र
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का मूलनिवासी प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- आधार कार्ड
- पॅन कार्ड
- बँक खाता विवरण
- पासपोर्ट साईज फोटोज
- आधार और पॅन कार्ड बँक खाते से लिंक होना अनिवार्य है
- आवेदन करता के पास जितने भी आयडी प्रूफ हो सारे
- ड्रायव्हिंग लायसन्स
- कोटेशन
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
Birsa Munda Swarojgar Yojana Online Registration
अभी हम बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन किस प्रकार से करे यह देखने वाले है।
सबसे पहले आपको बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन करणे हेतू आपका पंजीकरण करना अनिवार्य है। तो हम आपको यहा पंजीकरण आप किस प्रकार से कर सकते है ये बतायेंगे।
पंजीकरण करणे के लिए आपको सबसे पहले समस्त पोर्टल पर जाना है।
पंजीकरण करणे के लिए आपको
- आपका नाम
- आधार कार्ड नंबर
- जन्म तिथि
- मोबाईल नंबर
- ई-मेल आयडी
इन सारी जानकारी को ठीक तरह से भरना होगा ।
पंजीकरण करने के बाद आवेदक अपना यूजर आयडी, जन्मतिथी दर्ज करने के बाद लॉगिन कर सकते है।
लॉगिन करने के बाद आवेदक को बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना मध्य प्रदेश इस ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
उसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जयेगा इस पर आपको आधार ई के वाय सि (E – KYC) पुरा करना होगा।
उसके बाद लोण के लिये आवेदन पर क्लिक करना होगा।
सहमती बॉक्स को चेक करे ओर अपना बँक विवरण भरणा होगा।
उसके बाद आप जिस योजना के लिये अवेदन करने वाले है उसका प्राकर चुनंना होगा। अपने व्यवसाय से संबंधित जाणकारी ठीक से भरे ओर save and next बटन दबाये।
Next page पर दस्तावेज अपलोड करे ओर सबमिट करे।
इस प्रकार आपका ऑनलाईन आवेदन पुरा हो जाएगा ।