Mukyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Latest Update: महाराष्ट्र सरकार की ओर से एक नई योजना का आवाहन किया गया था, जिसकी जानकारी हमने हमारे पिछले लेख मे आपको दी है । वह महत्त्वपूर्ण योजना ये है की, माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ जी शिंदे इन्होने महाराष्ट्र की महिलाओ की आर्थिक स्थिती को ध्यान में रखकर उन्हें आर्थिक सहायता करणे का निर्णय लिया था।
यह निर्णय काफी फायदेमंद रहा लगभग अब तक ढाई लाख से भी ऊपर महाराष्ट्र की महिलाओ ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है । जिसमेसे काफी महिलाओं को इसका फायदा हुआ है। और इस योजना के अंतर्गत रक्षाबंधन के अवसर पर, एकनाथजी शिंदे के द्वारा 3000 रुपये की आर्थिक धनराशी दि गयी थी, जिसके बाद दुसरी किश्त ऑगस्ट मे ही पंधरासो रुपये दि गयी थी ।
जिसके बाद तिसरी किस्त सितंबर मे महिलाओ को वितरित की गई थी । मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे ने अगस्त की 31 तारीख को आखरी तारीख बताया था लेकिन बहुत सारी महिलाओ के आवेदन अभी तक बाकी है तारीख आगे बढ़ाकर तीस सितंबर की गई थी । जीन महिलाओ ने जुलै ऑगस्ट मे आवेदन किये है उनको 3000 प्लस 1500 दोनो कीश्ते साथ मे मिली है।
सितंबर में तारीख बढाने के बाद सरकारने और एक नया निर्णय लिया था जो भी महिलाये सितंबर के बाद आवेदन करेंगे उन महिलाओ को जिस महिने मे उन्होने आवेदन किया है उसी महिने की किश्त से उनको आर्थिक धनराशी प्राप्त होगी।
Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin yojana की 4th और 5th किश्त कब मिलेगी? मुख्यमंत्री माज़ी लड़की बहिन योजना पात्रता ये क्या है ? कोणसी महिलाये इस योजना का लाभ पाने में सक्षम रहेगी। Mukhyamantri Mazi Ladki yojana latest Update क्या है ? क्या Mukhyamantri Mazi Ladki yojana बंद होगी ? Mukhyamantri Mazi Ladki yojana Maharashtra के लिए लगने वाले दस्तावेज क्या है? Mukhyamantri Mazi Ladki yojana benificiary list ये सारी बाते हम इस पोस्ट में देखने वाले है। तो अगर आपको ये सारी latest updates आपको जननी है तो आप यह पोस्ट बिना स्किप किये ध्यानसे पढ़े।
Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Maharashtra का उद्देश
राज्य सरकार द्वारा ऐसी नयी नयी योजनाओका आवाहन किया जाता है ताकी आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओ को इसका फायदा हो सके आपने खुद के पैरो पर खडि हो सके महिलाओ को अपने निजी आवश्यकता ओ को पूरा करने के लिए किसी के भी सामने हाथ फैलाने की जरुरत ना पडे और बे स्वावलंबी बने ।
Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
योजना की सुरुवात | जुलै 2024 |
योजना की सुरुवात किसने की | महाराष्ट्र सरकार द्वारा |
योजना का नाम | माझी लाडकी बहीण योजना |
अब तक वितरित हुई | लगभग तीन किस्ते वितरित हुइ |
आवेदन का प्रकार | ऑफलाइन तथा ऑनलाईन |
आखरी तारीख | 30 सितंबर (may be change) |
ऑफिशियल वेबसाईट | CLICK HERE |
Home Page | CLICK HERE |
Join WhatsApp Group | JOIN NOW |
Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana 2024 पात्रताए:
माझी लाडकी बहीण योजना 2024 की पात्रताए निमनलिखित प्रकारसे है
- आवेदन करता महाराष्ट्र का मुख्य रहिवासी होना अनिवार्य है
- आवेदन करता का सालाना आय 2.5 लाख से कम होना अनिवार्य है
- आवेदन करता के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य आहे
- बँक खाता होना अनिवार्य है
- आधार कार्ड बँक अकाउंट से लिन्क होना अनिवार्य है
- मोबाईल नंबर आपके बँक खाता से लिंक होना जरुरी है
- योजना का गैर वापर रोकने हेतू राज्य सरकारं द्वारा एक कमिटी का आयोजन किया गया है, जो पात्रताए राज्य सरकार द्वारा बाताई गई है उनका सतिक सटीक से अध्ययन करके आवेदन को चेक करते हैं
- आवेदन करता के परीवार का कोइ भि सदस्य इन्कम टॅक्स ना भरता हो
- आवेदन करता 21 से 65 साल तक की आयु तक इस योजना का लाभ उठा सकते है
- आवेदन करता अन्य कीसी भी योजना का 1500 Rs. अथवा उससे अधिक अर्थिक सहाय्य का लाभ ना उठता हो ।
Mukhyamantri Mazi Ladki bahin yojana 2024 के बारे मैं महत्वपूर्ण नोट्स
- सरकार की और से सबसे पहले तो रक्षाबंधन के अवसर पर 3000/- रुपये की अर्थिक धनरशी प्रदान की गयी थी
- दुसरी किष्त सितंबर मे 1500 प्रदान की गयी थी
- Mukhyamantri Mazi Ladki bahin yojana 2024 Latest update यह है की
सरकार की ओर से ऑक्टोबर ओर नोव्हेंबर दोनो महीने की किश्त दीपावली के पहले मतलब 10 ऑक्टोंबर तक प्रदान की जयेगि
“दीपावली के पूर्व हि सरकारं की ओर से महिलाओ की अर्थिक सहाय्य प्रदान”
हमारे भारत मे दीपावली साल भर के सारे उत्सव मे से सबसे बडा उत्सव मना जाता है
बहुत सारे अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परीवार ऐसें होतें है की उनके पास दीपावली अच्छेसे मनाने के लिये पैसे न्ही होते तो
Mukhyamantri Mazi Ladki bahin yojana के अंतर्गत सरकारं अपणी बहनो को अर्थिक सहाय्य प्रदान कर रही हैं
अगले महिने दीपावली आ रही हैं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओ की आर्थिक स्थिती बिकट होती है तो वे दीपावली का जैसा पर्व ठीक तरीके से नही मना पाती इसिलिये सरकार की और से आर्थिक धनराशी प्रति महिना पंधराशे रुपये प्रदान की जा रही है पैसे से महिलाए अपनी बच्चो की स्कूल की फी तथा घर के छोटे मोठे नीजी खर्च ठीक तरीके से उठा सकती है । और बे महिलाये स्वावलंबी बन रही है।सरकारने इन मुदो को ध्यान मे रखते हुए महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करणे का निर्णय लिया ।
Mukhyamantri Mazi Ladki bahin yojana कागजात (Documents Required for Mazi Ladki Bahom yojana):
- आधार कार्ड
- टीसी
- राशन कार्ड (राशन कार्ड मी आवेदन करने वाली महिला का नाम होना अनिवार्य है) अअथवा “आय सर्टिफिकेट”
- बँक पासबुक
- पासपोर्ट सायझ फोटो
- मोबाईल नंबर
- मोबाईल नंबर बँक पासबुक से लिंक होणा अनिवार्य है
- आधार नंबर बँक पासबुक से लिंक होणा अनिवार्य है
- आवेदन फॉर्म जो की आपको आंगणवाडी केंद्र मे ही उपलब्ध कराया गया है
Mukhyamantri Mazi Ladki bahin yojana के लिये आप आवेदन किस प्रकार से कर सकते है
- माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन करणे हेतू आपको निधी अंगणवाडी केंद्र मे जाना अनिवार्य है
- सरकार द्वारा घोषित की गई ऑफिशियल वेबसाईट पर ऑनलाइन फॉर्म अंगणवाडी केंद्र की सेविका की ओर से भरा जाता है
- आवेदन फॉर्म लेकर उसने आपका नाम पता आधार कार्ड नंबर जो भी बते फॉर्म मे पुछी गयी है वो आपको सटिक तरिके से भरना है
- उसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ आपको बताये गये दस्तावेज को जोडना है
- उसके बाद आपको ये ऑफलाइन फॉर्म अंगणवाडी सेविका के पास जमा करवाना है इस ऑफलाइन फॉर्म के जरी ये आपका ऑनलाइन आवेदन अंगणवाडी सेविका के अंतर्गत भरा जायेगा
- ईस प्रकारचे आप लाडकी बहीण योजना आपणा आवेदन पुराकर सकते है
1 thought on “Mukyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana Latest Update: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की 4th और 5th इन्सटॉलमेंट जारी – यहाँ देखे अपडेट”