Janani Suraksha Yojana: जननी सुरक्षा योजना एक ऐसी भारत सरकार की पहल है जिसमे भारत मे रहने वाली गर्भवती महिलाओ को संस्थागत प्रसंकराने के लिए प्रेरित करने के लिये बनाई गई महत्वपूर्ण योजना है । भारत सरकार द्वारा इस योजना का आयोजन महिला एवं शिशु मृत्यू पर आवेश लगाने के लिए बनाया गया है एक तर पे हम यह कह सकते है कि यह योजना भारत की महिला और शिशु मृत्यू दर को कम करने मे मदत करती है ।
यह योजना भारत के राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत आती है, जननी सुरक्षा योजना का लाभ भारत के गरिबी रेखा के अंतर्गत आणेवाली प्रत्येक महिला ले सकती है । जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाली महिलाओ को प्रोत्साहन के तौर पर प्रसव के बाद प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाती है । इस योजना के अंतर्गत जो महिलाये पंजीकृत लाभार्थी है उन्हे एमसीएच कार्ड के साथ साथ सुरक्षा कार्ड भी प्रदान किया जाता है।
इस योजना के अंतर्गत प्रसव प्रशिक्षित दाई अथवा सरकारी अस्पतालो मे कराना अनिवार्य होत है ।जननी योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाली लाभार्थी महिलाओ को ग्रामीण विभागाने 1000/- तथा शहरी विभागो मे 1400/- रुपये तक की प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाती है । भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन के अंतर्गत जननी सुरक्षा योजना की सुरुवात 12 एप्रिल 2005 को गई थी ।भारत सरकार ने 1 जून, 2011 को जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (जेएसएसके) की शुरुवात किया।
इस योजना के अंतर्गत, सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव कराने वाली सभी गर्भवती महिलाओं को सीजेरियन सहित पूर्णतः निःशुल्क और निःशुल्क प्रसव का अधिकार दिया गया है ।
Janani Suraksha Yojana महत्वपूर्ण जानकारी
योजना का नाम | जननी सुरक्षा योजना |
शुरूवात कब हुई? | 12 एप्रिल 2005 |
लॉंच | 1जुन2011 |
लाभार्थी | भारत की सभी गरिबी रेखा के अंदर आने वाली गर्भवती महिला |
किसके द्वारा आयोजन किया गया? | भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारीक वेबसाईट | Click Here |
HomePage | Click Here |
Join Our WhatsApp | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |
Janani Suraksha Yojana का महत्वपूर्ण उद्देश
- जननी सुरक्षा योजना का महत्वपूर्ण उद्देश यही है की गरिबी रेखा के अंतर्गत आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रोत्साहित करना ।
- जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मातृ एवं नवजात शिशु मृत्युदर पर आवेश लगाना ।
- गर्भवती महिला के प्रसन्न और नवजात बिमार शिशु के इलाज के लिए होने वाले खर्च से लाभार्थी तथा लाभार्थी महिला के परिवार सदस्य को खर्च से बचाना ।
- गर्भवती महिला को संस्थागत प्रसव की सुविधा प्रदान करणे ।
Janani Suraksha Yojana की पात्रताए
- गर्भवती महिला की आयु 19 साल से ज्यादा होना अनिवार्य है ।
- महिला भारत सरकार के गरिबी रेखा के अंतर्गत आणि अनिवार्य है ।
- महिला बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आणि अनिवार्य है
- महिला जननी सुरक्षा योजना का दो बच्चो की लाभ लेने के लिए समर्थ होती है
- जननी सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी महिला के पास एनसीएच कार्ड तथा जननी स्वास्थ सुरक्षा कार्ड होणे अनिवार्य होत है ।
Janani Suraksha Yojana के अंतर्गत प्रदान होने वाले लाभ
- प्रसव के बाद लाभार्थी महिला को ग्रामीण इलाकोमी 1000 तथा शहरी इलाकोमे 1400 रुपये तक की प्रोत्साहन राशी प्रदान की जाती है ।
- लाभार्थी महिला का प्रसव अस्पताल मे प्रशिक्षित दाई द्वारा किया जाता है ।
- प्रसव के दौरान देखभाल,जांच तथा उसके बाद देखभाल और निगरानी की सुविधा प्रदान की जाती है ।
- गर्भवती माहलाओं को पंजीकरण करने मे मदद करना और कम-से-कम 3 प्रसव पूर्व जाँच प्राप्त करना सारे काम स्वास्थ मिशन द्वारा नियुक्त की ग इ आशा महिलाये करती है, जिसमें टिटनेस के इंजेक्शन एवं आयरन फोलिक एसिड की गोलियाँ भी गर्भवती महिला को प्राप्त कराई जाती है।
- जेएसवाई कार्ड और बैंक खाता सहित आत्यावश्यक प्रमाण- पत्र प्राप्त करने में गर्भवती महिलाओं की सहायता की जाती है।
- गर्भवती महिलाओं के लिये अलग-अलग सूक्ष्म जन्म योजना तैयार करना, जिसमें उन निकटवर्ती स्वास्थ्य संस्थाओं की पहचान कराना भी शामिल है जहाँ गर्भवती महिला को प्रसव के लिये भेजा जाता है।
- टीबी के खिलाफ बीसीजी टीकाकरण सहित, नवजात शिशुओं के लिये टीकाकरण की व्यवस्था की जाती है।
- परिवार नियोजन को बढ़ावा दिया जाता है।
Janani Suraksha Yojana के लिए अत्यावश्यक दस्तावेज
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने का कार्ड ।
- गर्भवती महिला और उसके पती का आधार कार्ड की झेरॉक्स कॉपी ।
- आधार लिंक बैंक खाते की पास बुक की झेरॉक्स कॉपी ।
- मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य कार्ड ।
- शासकीय अस्पताल में प्रसव कराना है, तो डिस्चार्ज सर्टिफिकेट ।
- अगर लाभार्थी महिला को घर पर प्रसव कराना है, तो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने का कार्ड ।
Janani Suraksha Yojana के लिए आवेदन करने का प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको जननी सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करके ई-फ़ॉर्म भरें ।
- अथवा, ‘ऑफ़लाइन फ़ॉर्म डाउनलोड करें’ पर क्लिक करके फ़ॉर्म भरना अनिवार्य होगा ।
- फ़ॉर्म में पुछी गई जानकारी भरीए ।
- ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करिए ।
- ऑनलाइन आवेदन करने पर, फ़ॉर्म भरने के बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करीए ।
- अगर आप ऑफ़लाइन आवेदन कर रहे हैं, तो फ़ॉर्म भरने के बाद दस्तावेज़ों के साथ उसे आशा या आंगनवाड़ी केंद्र पर जमा कराना अनिवार्य होगा ।
निष्कर्ष
स्वास्थ्य केंद्र में प्रजनन कराने से माता के साथ-साथ नवजात शिशु की भी सुरक्षा सुनिश्चित होती है। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत जहाँ गर्भवती महिला को नकद प्रोत्साहन सहायता राशी भी दी जाती है, वहीं जननी सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं तथा रूग्ण नवजात शिशुओं पर कम खर्च करना पड़ता , जिससे लाभार्थी महिला तथा लाभार्थी महिला के परिवार खर्च मे राहत मिलती है ।
जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की शुरुआत करने से सभी गर्भवती महिलाओं को सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रजनन कराने में प्रोत्साहन मिलेगा और प्रसव के दौरान महिला को गुणवत्तापूर्ण जाच तथा प्रसव के बाद गुणवत्तापूर्ण देखभाल और निगराणी की भी सुविधा प्राप्त होगी। रूग्ण नवजात शिशुओं का गुणवत्ता पूर्ण मुक्त इलाज मुफ्त इलाज किये जाने से नवजात शिशुओं की मृत्यु दर घटाने में सहायता प्राप्त होगी । इस कार्यक्रम से माता एवं नवजात शिशुओं की रूग्णता और मृत्यु दर में कमी आएगी इसमे कोई भी आशंका का नही है ।