Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2024: इस योजना के तहत आपको मिल सकते है १०,००० रुपये की राशि बिलकुल मुफ्त। तो देर किस बात की अभी खुलवाए खता, जानिए Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana account कैसे खुलवाए ।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2024:
नमस्कार दोस्तों, हमारी केंद्र सरकार नागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए कई ऐसी जन कल्याणकारी योजनाएं लागु करती है जिनसे हमे बोहोत फायदे मिलते है। केंद्र सरकार की औरसे लागु की गयी इन योजनाओमेसे एक महत्वपूर्ण हिस्सा प्रधानमंत्री जन धन योजना 2024 प्रदान करना है।
यह योजना विशेष रूप से ग्रामीण और शहरी गरीबों के लिए शुरू की गयी है , ऐसी योजनाओके अंतर्गत बहुत सारे ग्रामीण विभागोंमे रहने वाले और शहरी विभागो मे रहने वाले गरीबो को आर्थिक सहायता प्रदान करणे के लिए लाइ जाती है । जिसके अंतर्गत वह बँकिंग सेवाओं का आनंद और लाभ उठा सके ।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2024 क्या है ?
प्रधानमंत्री जन धन योजना भारत सरकार द्वारा भारत के तमाम गरीबोंके लिए लायी गई है। इस योजनाकी शुरुवात माननीय श्री प्रधानमंत्री जीने 15 अगस्त 2014 में की थी, लेकिन इसे पुरे देश में लागु 28 अगस्त 2014 को किया गया था।
इस योजना के द्वारा भारत के गरीबोंको आर्थिक सहायता की जाती है । यह खाता तमाम सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए खोला जाता है । जिससेकि योजना की राशि सीधे आपके बैंक खाते मै आ जाती है।
इस योजना के तहत आपको कम ब्याज दर पे लोन भी मिलता है । जन धन खाता धारको को सरकार स्कालरशिप, सब्सिडी , पेंशन आदि DBT के माध्यम से सीधे आपके बैंक खाते में मिलती है ।
इस योजना का लाभ ग्रामीण एवं शहरी विभाग के आर्थिक रूपसे दुर्बल लोग ले सकते है । इस योजनाके तहत हमारी सरकार लाभार्थियों के परिवारों को 30,000 रुपये की आर्थिक राशि दे सकती है ।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2024 योजना का उद्देश्य एवं महत्व
सरकार के अंतर्गत नागरिकों को लाभ प्रदान करने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएँ क्रियान्वित की जाती हैं। ऐसी ही एक योजना केंद्र सरकार के अंतर्गत लागू की गई है, इस योजना के अंतर्गत हर गरीब परिवार को लाभ दिया जाता है। योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को बैंक खाता खोलकर वित्तीय सेवाओं से जोड़ना है। इस योजना से गरीब परिवार के नागरिकों को सरकारी योजना का सीधा लाभ मिलता है। यह वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देता है और अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता लाता है।
Pradhan Mantri Jan Dhan yojana 2024 benefits:
इस योजना से जुड़े विशेष लाभ नीचे दिये गये है।
- प्रधान मंत्री जन धन योजनाके अंतर्गत १० साल एवं १० साल से उपर के बच्चे और नागरिक खाता खुलवा शकते है।
- इस खाते मे आप जितने भी रुपये जमा करेंगे उन जमा राशि पर ब्याज आपको प्रदान किया जायेगा ।
- Pradhan Mantri Jan Dhan yojana 2024 के अंतर्गत जिसने भी खाता खोल है ऊन खाताधारक को एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाता है।
- Pradhan mantri jan Dhan खाते मे कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं है।
- प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत 30,000 रुपये का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति करने के बाद पर देना अनिवार्य होगा ।
- इस योजना के अंतर्गत भारत भर में धन का आसानी से अंतरण हो पायेगा।
- सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ अंतरण प्राप्त होगा।
- छः महिनो तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चात ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
- पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पोहोचाई जायेगी ।
- प्रधान मंत्री जन धन योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा, यदि रूपे कार्ड धारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम, पीओएस, ई-कॉम आदि चैनल पर कम से कमएक सफल वित्तीयी अथवा गैर- वित्तीयी लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूप कार्डधारक) के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो, रूपे बीमा कार्यक्रम वित्तीयी वर्ष 2016-2017 के अंन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे।
- प्रति परिवार, मख्यतः परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।
योजना का नाम | Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana |
Official website | https://pmjdy.gov.in/hi-home |
Home Page | Sarkari Job and Yojana |
WhatsApp Group | JOIN NOW |
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Account खोलने के लिये पात्रताये
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के लिए दस साल से उपर जो भी नागरिक है वो अपना आवेदन कर सकते है
- इसी योजना के अंतर्गत शर्त यही है की जो भी आवेदन कर रहा है उसका किसी भी भारतीय बँक मे कोई भी खाता नही होना चाहिये
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के लिए आवेदन करता के पास आपणा आयडेंटिटी कार्ड यांनी आधार कार्ड, मतदान कार्ड, पॅन कार्ड ,ड्रायव्हिंग लायसन्स इस्मेसे कोई भी कार्ड होना अनिवार्य है
- पासपोर्ट साईज फोटोज खुदकी साईन या फिंगरप्रिंट्स
Pradhan Mantri Jan Dhan yojana 2024 प्रभाव एवं भविष्य
केंद्र सरकार के तहत लागू की गई “प्रधानमंत्री जन धन योजना” देश में वित्तीय समावेशन को एक नई दिशा दे राही है । इससे हर गरीब वर्ग के परिवारों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. भविष्य में यह योजना डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत विशेष लाभ प्रदान किये जाते है जैसे की यह योजना लाभार्थी के मृत्यु पर के देय रुपये 30000/-का जीवन कव्हर प्रदान करती है बस आपको सिर्फ इस योजना के लिए पात्रता और शरतो को पुरा करना होगा ।
लाभार्थीयो के द्वारा जो भी खाते यहा खुलवा ये जायेंगे उन खातो मे सरकार द्वारा जो भी लाभ प्रदान किये जायेंगे वो सीधा इस खातो मे ट्रान्सफर किया जायेगा । छे महिने के लिये खाते के संतोष जनक परिचालन के बाद ओव्हर ड्राफ्ट सुविधा की अनुमती दि जायेगी।
ऐसे मिलेंगे 10000 आपको सीधे आपके बँक खाते मै
भारत सरकार ने जनधन योजना कि सुरुवात भारत के आम नागरिक को वित्तीय सेवायोसे जोडणे के लिये कि थी। जन धन योजना के तहत भारत के नागरिक को 10000 कि राशी मिल रही है ।