Bandhkam Kamgar Yojana 2024 | महाराष्ट्र सरकार ने की बांधकाम कामगारों के लिए 2000 रुपये की आर्थिक सहायता

By Sarkari Job and Yojana

Published On:

Bandhkam Kamgar Yojana 2024

Bandhkam Kamgar Yojana 2024:

हमारे देश मे जब कोरोना का वक्त आया, तो कोरोना के वक्त बहुत सारे ऐसे कामगार वर्ग थे जिनके काम चले गये थे , क्यूकी बाहर जाकर काम करना संभव नही था। और घर पे क्या काम करते, तो इस बात को ध्यान मे रखते हुए महाराष्ट्र भवन एवं निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड विभाग द्वारा इस योजना की शुरुवात 18 एप्रिल 2020 को की गयी थी।

इस योजना के अंतर्गत आने वाले कामगार वर्ग को आर्थिक सहायता प्रदान करणे के हेतू सरकार की ओर से पाच हजार रुपयेतक की धनराशी और उनको गृहपयोगी बर्तन प्रदान कीए जाते है । कामगार वर्ग के लोगो के कमाई का मुख्य स्त्रोत रोजगारही होता है । राज्य के कामगार वर्ग के लोग रोजगार प्राप्त करणेके लिए घर से दूर रहते है । कोरोना की काल मे राज्य मे रोजगार नही था तो इन कामगार वर्ग के लिये यह एक बहुत बडी समस्या उत्पन्न हो गयी थी। और परिवार के सदस्य को बहुत सारी कठिनाईयो का सामना करना पडा था ।

महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा इन समस्याओंका निरसन करणे लिए एक योजना बनाई गई है। जिस योजना का नाम बांधकाम कामगार योजना Bandhkam Kamgar Yojana 2024 है । इस योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थीयो को सरकार की और से सेफ्टी किट, 2000 से 5000 तक की आर्थिक सहायता राशी, घरेलू उपयोग मे आने वाले बर्तन आदि सहाय्यता प्रदान की जाती है।

बांधकाम विभाग के योजना के अंतर्गत पंचीकृत लाभार्थीओके परिवारिक सदस्य को अन्य योजना व काफी लाभ मिलने वाला है। जैसे bandhkam kamgar, pahila vivah yojana, bandhkam scholarship योजना। ईन्ही योजनाओ के अंतर्गत कामगारोकी शादी करणे हेतू कामगारोंको 30000 रुपये तक की सहायता राशी प्रदान की जायेगी । ईन्हि योजना के अंतर्गत बांधकाम कामगारके छात्र को दसवी तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है । जिसे वह अपनी पढाई पुरी कर सके। अगर आप महाराष्ट्र मे रहने वाले है और इस बांधकाम विभाग योजना के बारे मे पूरी जानकारी पाना चाहते है तो इस योजना को आखरी तक ध्यानपूर्वक पढे।

Bandhakam Kamgar Yojana 2024 का विवरण

योजना का नाम क्या हैबांधकाम कामगार योजना
यह योजना की शुरुवात किसने कीमहाराष्ट्र सरकार की ओर से इस योजना की शुरुवात हुई
आवेदन कोण कर सकता हैमहाराष्ट्र कामगार विभाग के कामगार वर्ग के लोग
लाभ क्या मिलने वाला है5000 सहायता राशी एवम बर्तनो का सेट
उद्देशराज्य के कामगार वर्ग की आर्थिक सहाय्यता करणा
राज्यमहाराष्ट्र
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारीक वेबसाईटMahabocw.in

Maharashtra Bandhkam Kamgar Yojana 2024 क्या है

महाराष्ट्र सरकार द्वारा Maharashtra Bandhkam Kamgar Yojana 2024 की शुरुवात की गई है । जिसके अंतर्गत बांधकाम कामगार योजना, मे पंजीकृत लाभार्थीयो को सरकार की और से आर्थिक सहाय्यता राशी के साथ सेफ्टी किट भी प्रदान की जायेगी, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आर्थिक रूप से प्रबल बने । इस योजना के अंतर्गत पणजीकृत लाभार्थी ओके परिवार वालो को भी विविध योजना का लाभ दिया जाता है ।

महाराष्ट्र बांधकाम विभाग के कामगारो के लिये सरकार के द्वारा अधिकृत वेबसाईट बनाई गई है। इस वेबसाईट के अंतर्गत सभी कामगार को आपणा पंजीकरण करना अनिवार्य है। अगर वे पंजीकरण नही करते तो उन्हे इस योजना का लाभ प्रदान नही किया जायेगा । वह अधिकारी वेबसाईट है। इस योजना के अंतर्गत पंजिकृत करने वाले बांधकाम कामगारो को 2000 से 5000 तक की राशी प्रदान की जायेगी, इसके साथ कामगारों को घरेलू काम मे आणे वाले बर्तनोंका सेट भी दिया जायेगा । इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक राशी डीबीटी (Direct Benefit Transfer (DBT)) के अंतर्गत कामगार के सी दे बँक अकाउंट मे ट्रान्सफर की जायेगी ।

Bandhkam Kamgar Yojana बनाने का उद्देश क्या है

हमारे राज्य के विकास मे बांधकाम कामगारो का महत्वपूर्ण योगदान होता है, ये कामगार राज्य की इमारते ,सडके, पुल आदि निर्माण करता योजना मे काम करते है ।

हमारे राज्य के विकास मे बांधकाम कामगारो का महत्वपूर्ण योगदान होता है, ये कामगार राज्य की इमारते ,सडके, पुल आदि निर्माण करता योजना मे काम करते है ।

यह काम कठीणाई एवं जोखीम भरा होता है। इस काम को करते समय बोहोत सारी दुर्घटनाये घटती है दुर्घटना के कारण, कामगार वर्ग को अनेक समस्याओ का सामना करना पडता है । जिससे कई बार वह विकलांग भी होते है, या फिर उनको मृत्यू का भी सामना करना पडता है । इसी बात को ध्यान मे रखते हुए सरकार इनको सेफ्टी किट प्रदान करती है ,ताकी ऐसी घटनाये आगे चलकर ना हो ।

महाराष्ट्र इमारत और बांधकाम कामगार कल्याण की स्थापना, 1 मई 2011 को ही राज्य सरकार की और से की गई थी । जिसके तहत Bandhkam Kamgar Yojana चलाई जाती है ।

बांधकाम कामगार योजना के अंतर्गत कामगार ओ को सेफ्टी किट प्रदान की गयी थी, तभी ऐसी दुर्घटना मे कमी आ गयी थी , परंतु कोरोना काल मे बांधकाम कामगार विभाग के लोगो का रोजगार ही चला गया और उन्हे काफी कठीण आयोग का सामना करना पडा तभी सरकारने यह निर्णय लिया की, बांधकाम कामगार योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी लोगो को आर्थिक सहायता राशी प्रदान की जायेगी और 2020 से बांधकाम कामगार योजना की शुरुवात की गई ।

इस योजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य यह था की, इन कामगारो की जीविका आर्थिक राशी से और अच्छी बने ।

Bandhkam Kamgar Yojana 2024 के लिये पात्रताए

  • योजना का लाभ लेने के लिये आवेदन कर्ता राज्य का रहिवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक की आयु 18से60 वर्ष के बिच होनी अनिवार्य है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए कामगार ने 90 दिनो तक काम कीया होना अनिवार्य है।
  • आवेदक कामगार महाराष्ट्र भवन एवं निर्माण श्रमिक कल्याण विभाग बोर्ड मे पणजीकृत किया होना चाहिये।

Maharashtra Bandhkam Kamgar Yojana 2024 के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेदोकी यादी

  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर (Passport Size Photo)
  • मोबाईल नंबर (Mobile Number)
  • निवासी प्रमाणपत्र (address proof)
  • आयु प्रमाणपत्र (Age Certificate)
  • पहचान पत्र (Identity Card)
  • 90 दिन का कार्य प्रमाणपत्र (90 Days Work Certificate)

Bandhkam Kamgar Yojana 2024 Apply Online

  • सबसे पहले आपको बांधकाम विभाग की और से दी गई अधिकृत वेबसाईट पर जाना होगा।
  • उसके बाद Construction Registration के विकल्प को क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहा आपको नजदीकी शहर या जिले को सिलेक्ट करना है,उसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर और मोबाईल नंबर दर्ज करा ना है ।
  • उसके बाद आपको Proceed to Form बटन को क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने bandhkam kamgar yojana का registration form open हो जायेगा ।
  • इस फॉर्म मे आपको सभी व्यक्तिगत विवरण यांनी आपका नाम, पिता का नाम, लिंग, श्रेणी, मकान नंबर, जिला, डाकघर आधी दर्ज कराना होगा
  • विवरण दर्ज करने के बाद आपको योजना के संबंधित सारे दस्तावेज अपलोड करणे होंगे ।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट करे ।

ईस तरीके से आप बांधकाम कामगार योजना के लिए अपना पंजीकरण कर सकते है ।

Bandhkam Kamgar Yojana 2024 मे लॉगिन करने की प्रक्रिया आगे दि गई है

  • सबसे पहले आपको बांधकाम कामगार योजना ही अधिकृत वेबसाईट पर जाना होगा।
  • उसके बाद होम पेज पर आपको Construction Worker Profile Login विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस पेज पर आपको मोबाईल नंबर और आधार कार्ड नंबर सर्च करके Proceed to form बटन पर क्लिक करना है ।
  • उसके बाद आप बांधकाम रोजगार के पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे।

Download Maharashtra Bandhkam Kamgar Smart Card

Bandhkam Kamgar Smart Card डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले तो आपको बांधकाम कामगार योजना मे पंजीकरण करना अनिवार्य है।
  • उसके बाद आपके नजदीकी बांधकाम कार्यालय मी आपको जाना है।
  • वहासे आपको बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड प्राप्त करना है।
  • उसके बाद आपको फॉर्म मे दि गयी जानकारी दर्ज करानी है और दस्तावेज को जोडना है।
  • उसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को बांधकाम कामगार कार्यालय मे जमा करवाना है।
  • अब आपके आवेदन को चेक किया जायेगा और आपको एसएमएस के द्वारा सूचित किया जायेगा।
  • आपके आवेदन करने के बाद साथ से 14 दिनो के अंदर आपके दींए पत्ते पर आपका बांधकाम कामगार स्मार्ट कार्ड पोहोचाया जायेगा ।
  • बांधकाम कामगार विमा या अन्य योजना के लिए इस स्मार्ट कार्ड का आप इस्तेमाल कर सकते है।

FAQ

Maharashtra Bandhkam Kamgar Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Maharashtra Building and Other Construction Worker’s Welfare Board

Maharashtra Bandhkam Kamgar Yojana में कितनी अर्थीक मदत मिलती है?

Bandhkam Kamgar Yojana 2024 के तहत बांधकाम कामगारों को २००० रुपये से लेकर ५००० रुपये तक की आर्थिक मदत मिलती है।

बांधकाम कामगार योजना कब शुरू की गयी थी?

यह योजना 18 अप्रैल 2020 को महाराष्ट्र सरकार ने शुरू की थी। इस योजना का उद्देश्य महाराष्ट्र के कामगारों को आर्थिक मदत देके उन्हें प्रोत्साहन देने का है।

यहाँ पढ़े:

Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 Online Apply: अब ग़रीबोको मिलेंगे पक्के घर.

1 thought on “Bandhkam Kamgar Yojana 2024 | महाराष्ट्र सरकार ने की बांधकाम कामगारों के लिए 2000 रुपये की आर्थिक सहायता”

Leave a Comment