-- header ads --

Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 – एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 :

By Sarkari Job and Yojana

Published On:

Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024

Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024: यह योजना खास करके ऐसे परिवार जिंके परिवार मे से कोई भी व्यक्ती सरकारी नोकर ना हो और उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति आयकर विभाग का कर दाता ना हो उनके लिये बनाई गई है । आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो की आर्थिक सहायता करकर उनको आत्मनिर्भर बनाना है इस योजना का मुख्य उद्देश है ।

एक परिवार एक नोकरी योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के लोगो को रोजगार प्रदान करकर उनके वित्तीय स्थिरता को बढावा देना ही इस योजना का मुख्य उद्देश है  इस योजना की शुरुवात मुख्य तौर पर शुरुवाती दौर में सिक्किम राज्य से की गयी थी ।

Ek Parivar Ek Naukri Yojana के अंतर्गत सरकार बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के साथ साथ हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नोकरी प्रदान कर कर आत्मनिर्भर बनाना चाहती है । लाभार्थी यो को आत्मनिर्भर बनाकर वे अपने परिवार का पालन पोषण सही तरीके से कर सके इसीलिए उनको सरकार सक्षम बनाना चाहती है । परिवार मे जो व्यक्ती सबसे अधिक शिक्षित होगा उसे नोकरी दी जायेगी ।

Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी:

योजना का नामएक परिवार एक नोकरी योजना (Ek Parivar Ek Naukri Yojana)
सुरुवात कब हुई1 दिसंबर 1992
कीस्के द्वाराकेंद्र सरकार की ओर से
आयु मर्यादान्यूनतम 18 साल अधिकतम ते 35 साल
आ वेदन का प्रकारऑनलाइन
अधिकारी वेबसाईटCLICK HERE
उद्देश्यबेरोजगारी की समस्या को दूर कर कर लोगो को आत्मनिर्भर बनाना
HomepageCLICK HERE
Join WhatsApp GroupJOIN NOW

Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 की शर्ते :

एक परिवार एक नोकरी योजना कुछ शरतो पर आधारित है वे शर्ते निम्नलिखित प्रकार से है ।

  1. भारत के सभी राज्य के परिवार को एक परिवार एक नोकरी योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा
  2. एक परिवार एक नोकरी योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की न्यूनतम आयु 18 साल से अधिक तम आयु आ रखी गई है ।
  3. एक परिवार एक नोकरी योजना का लाभ सिर्फ उन्ही परिवार के सदस्य को मिलेगा जिनके परिवार मे कोई भी व्यक्ती सरकारी नोकरी पर ना हो ।
  4. ऐसा सदस्य जो इन्कम टॅक्स अथवा सदस्य के परिवार का कोई भी व्यक्ती इन्कम टॅक्स ना भरता हो वही इस योजना का लाभ लेने के लिए समर्थ रहेंगे ।।
  5. एक परिवार एक नोकरी योजना 2024 के अंतर्गत अपने कौशल्य के हिसाब से लाभार्थी सरकारी नोकरी प्राप्त कर सकता है ।

Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 आवश्यक दस्तावेज

एक परिवार एक नोकरी योजना केलीये लगने वाले आवश्यक दस्तावेज निम्न लिखित प्रकार से है

  • परिवार पहचान पत्र
  • पात्रता दस्तावेजः
  • राशन कार्ड
  • पारिवारिक इतिहास पत्रक
  • स्व-घोषणा फॉर्म
    • हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र/निवास प्रमाण पत्र
  • पता प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई दो):
    • आधार कार्ड
    • मतदाता पहचान पत्र
    • हरियाणा निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
  • 4.राशन कार्ड
  • 5. ड्राइविंग लाइसेंस
    • एक स्व-घोषणा पत्र जिसमें उसके/उसके वयस्क परिवार के सदस्यों का विवरण हो ।

Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 Apply Online

Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 के लीये आप निम्न लिखित प्रकार से आवेदन कर सकते है

  • सबसे पहले आपको Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा, वेबसाईट ओपन करने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा
  • अगर आप नये उपभोग करता है तो आपको आपका पंजीकरण करवाना होगा जिसके लिए आपको पंजीकरण करे पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको साइन इन हियर पर क्लिक करना होगा,
  • उसके बाद आपको आपकी जानकारी जैसे आपका नाम, ई-मेल आयडी, ई-मेल आयडी, मोबाईल नंबर, पासवर्ड ,राज्य सटीक तासे भरणा होगा ।
  • और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल अथवा ई-मेल पर ओटीपी प्राप्त होगा , आपका मोबाईल नंबर अथवा ई-मेल आयडी के माध्यम से पंजीकरण सफल हो जायेगा  ।
  • उसके बाद आपको योजना के लिए आवेदन करणे अंत्योदय सरल पोर्टल पर जाना होगा और आपके पंजीकरण के माध्यम से ईमेल आयडी और मोबाईल नंबर फील करने के बाद आप इस आवेदन फॉर्म को ओपन कर सकते है । जिस मे आपको मोबाईल नंबर अथवा ई-मेल आयडी दर्ज करने के बाद क्यापचा कोड और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर सकते है ।
  • लॉगिन होने के बाद आपको सेवाओ के लिये आवेदन करे पर करना होगा, के बाद सभी सेवा ए देखे पर क्लिक करे,
  • इसमे आपको एक परिवार एक नोकरी योजना का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर कर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा
  • अपना परिवार पहचान पत्र संख्या – परिवार आईडी दर्ज करें और “परिवार डेटा प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें जो दिए गए परिवार आईडी के तहत पंजीकृत परिवार के सदस्यों को प्रदर्शित करता है।
  • लाभार्थी/आवेदक का नाम चुनकर  सत्यापन के लिए चुने गए परिवार के सदस्य को भेजा जा रहा OTP दर्ज करें। “सत्यापन हेतु क्लिक करें” पर क्लिक करें
  • सभी अनिवार्य विवरण भरें और सभी अनिवार्य दस्तावेज को अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र का पूर्वावलोकन करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

आप तो जानते ही है कि पुरे वर्ल्ड मे सबसे ज्यादा आभारी वाला देश हमारा ही है । बेरोजगारी की समस्या बहुत ज्यादा है हमारे देश के युवा बेरोजगारी की समस्या से झुंज रहे है, जैसे सामाजिक और आर्थिक असमानताय चली आ रही है ,इन असमानताव को दूर करणे हेतू सरकार की और से न ई न ई योजना ओ का आयोजन किया जाता है ।

ऐसी सारी बातो को ध्यान मे रखते हुए केंद्र सरकार की और से इस Ek Parivar Ek Naukri Yojana का आयोजन किया गया है । इस योजना के अंतर्गत भारत के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओको रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। सबसे पहले इस योजना की शुरुवात पर उसके बाद ही ये योजना हरियाणा मे भी शुरू की गयी थी और अब यह योजना पुरे भारत मे लागू है जिसके अंतर्गत परिवार का जो भी युवा उच्चशिक्षित होगा उसे सरकार की और से युवा नोकरी प्राप्त करने के लिए समर्थ होगा ।

देश में मौजूद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का युवाओं को स्थिर रोजगार उपलब्ध कराना और उन्हें सक्षम बनाना है ।

Ek Parivar Ek Naukri Yojana का उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक असमानताओं को कम करना है। साथ हि हर परिवार को समान अवसर प्रदान करके उन्हें सक्षम बनाना है।

दोस्तों अगर आपको हमारा ये लेख अच्छा लगा हो तो हमे जरूर वोट दे और ऐसे ही नयी नयी योजना के बारे में अपडेट जानने के लिए हमारा WhatsApp ग्रुप जरूर ज्वाइन करे

--no ad code --

1 thought on “Ek Parivar Ek Naukri Yojana 2024 – एक परिवार एक नौकरी योजना 2024 :”

  1. Hello sir I am Deepak Singh from agra uttar pradesh India 🇮🇳 me is samay job less aur Saat hi handicap ♿️ bhi hoon me Kendra sarkar se nivedan karta hoon. Ki mujhe job Dene ki kripa kare

    Reply

Leave a Comment