PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi Yojana: दोस्तों, आज हम आपके सामने पंतप्रधान मोदी जी की एक नई योजना लाये है, जिसका नाम है, (PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi Yojana (PM SVANidhi)) पंतप्रधान स्वनिधी योजना , इस योजना की सुरुवात प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा सन 2020 मे 18 July को की गयी थी।
ये योजना खास करके स्ट्रीट वेंडर्स के लिये बनाई गयी है । यह योजना केंद्र सरकार की और से डिजिटल पद्म चिन्ह को बढावा देणे हेतू तथा, इस योजना के अंतर्गत ट्रीट वेंडर्स के बीच मे डिजिटल लेन देन को बढावा देने मे उपयोग मे ली जा रही है । सरकार की ओर से लाभार्थीयोको 10000 रूपये से लेकर 50000 रूपये तक ऋण प्रदान किया का रहा है ।
जिसमे कम से कम व्याज पर यह ऋण प्रदान किया जा रहा है । इस योजना से जुडी प्रत्येक महत्वपूर्ण जानकारी अगर आप जनना चाहते है, तो आपको यह लेख आखरी तक ध्यान पूर्वक पढना होगा ।
PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi Yojana के लिए ऋण निम्न लिखित प्रकार से प्रदान किया जाता है
ऋण राशी | मार्जिन | ब्याज दर | अवधी ओर पुनर्भुगतान |
10000 | कुछ नहीं | BRLLR+SP With Monthly rates | 12 महिने,12 emi |
20000 | कुछ नहीं | BRLLR+SP | 18 महिने 18 emi |
50000 | कुछ नहीं | BRLLR+SP | 36 महिने 36 emi |
PM SVANidhi Yojana 2024 महत्वपूर्ण जाणकारी
PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi Yojana से संबंधित महत्वपूर्ण जाणकारी निम्नलिखित प्रकार से है ।
योजना का नाम | पंतप्रधान स्वनिधी योजना |
योजना किस्के अंतर्गत सुरू की गई ? | केंद्र सरकार की ओर से |
कब शुरुवात हु ई ? | 18 जुलै 2020 |
उद्देश्य | सडक विक्रेता ओ को आत्मनिर्भर बनाना |
किस राज्य मे यह योजना लागू है ? | भारत के जम्मू काश्मिर को छोडकर सारे राज्य मे स्ट्रीट वेंदर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |
कित्ना ऋण प्रदान किया जाता है ? | 10000 रूपये से लेकर 50000रूपये तक ऋण प्रदान किया जाता है |
आवेदन का प्रकार ? | ऑफलाईन/ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | CLICK HERE |
Home Page | CLICK HERE |
Join WhatsApp Group | JOIN NOW |
PM SVANidhi Yojana 2024 महत्वपूर्ण उद्देश
स्वानिधी योजना का महत्वपूर्ण उद्देश
हमारे देश मे सबसे बडी समस्या बेरोजगारी है । यह नागरीको को कमाने के लिये बहुत सी समस्याओका सामना करना पडता है, उनके पास भांडवल अवैलेबल नहीं होता । हमारी देश की जनता को ऐसी किसी भी समस्या का सामना ना करना पडे ओर वें आत्मनिर्भर बने । यही मुख्य उद्देश्य है ।
PM SVANidhi Yojana 2024 पत्राताए
- शहरी स्थानीय निकाय द्वारा प्रदान किया गया पहचान पत्र स्ट्रीट वेंडर्स के पास अवेलेबल है वही योजना का लाभ लेने के लिए समर्थ रहेंगे ।
- ऐसे विक्रेता जिनकी सर्वेक्षण करते टाईम पहचान कराई गई है, लेकिन उनके वेडिंग तथा कोई भी पहचान पत्र नही बनाये गये है उनको एक नया अवसर दिया जायेगा और यह योजना दिसंबर 2024 तक पोस्टपोन की जायेगी । और आय टी द्वारा संचलित प्लॅटफॉर्म के अंतर्गत इन लाभार्थी ओ का पहचान प्रमाणपत्र बनाया जायेगा ।
PM SVANidhi Yojana 2024 आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के लिये लगणे वाले आवश्यक दस्तावेज निम्न लिखित प्रकार से है
- आधार कार्ड
- पॅन कार्ड
- बँक पासबुक
- शहरी स्थानीय निकाय द्वारा दिया गया पहचान पत्र
- आय प्रमाणपत्र
- रहिवासी प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साईज फोटोज
- मोबाईल नंबर
PM SVANidhi Yojana 2024 आवेदन प्रक्रिया
पी एम स्वनिधी योजना के लिए आप आवेदन निम्नलिखित प्रकार से कर सकते है
- अगर आप एक स्ट्रीट वेंडर है और अपनी दुकान आप फूटपात पर लगाना चाहते है तो केंद्रीय सरकार की और से आपको लोन प्रदान किया जाता है उसके लिए आप ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनो तरीके से आवेदन कर सकते है ।
- पी एम स्वनिधी योजना के लिए आवेदन करणे हेतू आपको पी एम स्वनिधी की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा ।
- उसके बाद आपके सामने होम पेज पर इस योजना से जुडी पूरी जानकारी आ जायेगी ।
- उसके बाद आपको आवेदन करने के लिए लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- आपलाय लोन के ऑप्शन को चुनने के बाद आपको आपका मोबाईल नंबर दर्जं करना होगा ।
- मोबाईल नंबर दर्ज करने के बाद आपको क्याप्चा कोड दर्ज करना होगा, उसके बाद ओटीपी के लिये रिक्वेस्ट ऑप्शन को क्लिक करना होगा । आपको ओटीपी एंटर करना होगा, और लोगिन बटन को प्रेस करना होगा ।
- इसके बाद आपके सामने पीएम स्वनिधी योजना का फॉर्म खुलकर आ जायेगा
- इस आवेदन फॉर्म मे पुछी गई जानकारी आपको सटिकता से भरनी होगी, जिसके बाद जो भी दस्तावेज हमने आपको उपर बताये है, वो दस्तावेज आपको अपलोड करणे है और सबमिट बटन को क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको इसकी एक प्रिंट आऊट निकाल लेणी है ,ये प्रिंट आऊट और अपलोड किये गये हुये दस्तावेज की एक एक प्रत आपको किसी भी नजदीकी बँक शाखा मे जमा कर वाशी है ।
- जैसे ही आपको बँक द्वारा अप्रुव्हल मिल जाता है ,तुरंत ही आपको यह लोन उपलब्ध कराया जाता है ।
PM SVANidhi Yojana के अंतर्गत मिलणे वाले फायदे
- अगर लाभार्थी व्दारा लोण समय पर भर दिया जाता है तो लाभार्थी ओ को 7%अतिरिक्त सबसिडी भी प्रदान की जाती है ।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को बिना गॅरंटी र का लोन प्रदान किया जाता है ।अगर लाभार्थी पेहली किश्ट का लोन समाय पर भर देता है तो लाभार्थी को 20000 रूपये का loan जलद ही प्रदान किया जाता है ।
- इस योजना के अंतर्गत लोन पर कोई भी पनाल्टी नहीं लगाई गयी है ।
- इस योजना के अंतर्गत सभी सडक किनारे दुकान लगणेवल दुकानो के मालिको को ऋन प्रदान किया जाता है ।
- इस योजना के अंतर्गत पेहलि कीश्त वाले विक्रेता ओ को 12 महिने के अंदर ऋन चुकांना होता है ।
- इस योजना के अंतर्गत दुसरी कीश्त वाले विक्रेता ओ को 18 महिने के अंदर ऋन चुकांना होता है ।
- इस योजना के अंतर्गत तिसरी कीश्त वाले विक्रेता ओ को 36 महिने के अंदर ऋन चुकांना होता है ।
- ईस योजना के अंतर्गत डिजिटल लेन देन को बढावा दिया जायेगा ।
- पी एम स्वनिधी योजना फूटपाथ पर ठैला लगाने वाले विक्रेताव के लिये बहुत ही मदतगार साबित होगी, जिसे हमारे देश के नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे और बेह किसी के भी उपर निर्भर नही होंगे, इसे हमारी देश की जनता की आर्थिक स्थिती मे भी सुधार लाया जा सकता है ।