-- header ads --

PM Mudra Loan Yojana Apply Online – सरकार दे रही है 10 लाख तक का बिज़नेस लोन, जाने पत्राताए, आवेदन प्रक्रिया

By Sarkari Job and Yojana

Published On:

PM Mudra Loan Yojana

PM Mudra Loan Yojana Apply Online 2024: हमारे देश मे बहुत बडी समस्या यह है कि हमारी देश की बहुत सारी जनता बेरोजगार है। जिनको रोजगारी नही है ऐसे मे हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी की और से सुशिक्षित बेरोजगार के लिये प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना बनाई गई है। जिस योजना के अंतर्गत लाभार्थीयो को लोन पास किया जायेगा।

इस योजना के अंतर्गत सदस्यो को किफायती दर मे सुक्ष्म एवं लघु उद्योग के लिए ऋन प्रदान किया जाता है । मुद्रा लोन योजना मे शामिल होने के लिए आपको किन किन कागजातो की जरुरत है? इस योजना में भाग लेने के लिए क्या क्या पात्रताएं है? इसके संबंधित हम आपको पूरी जानकारी इस लेख में बताने वाले है, अगर आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से संबंधित सारी जानकारी जाना चाहते है, तो आपको इस लेख हो आखरी समय तक ध्यान पूर्वक पडना अनिवार्य होगा।

PM Mudra Loan Yojana Apply Online – संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

सबसे पहले हम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है इससे संबंधित जुडी जानकारी देखेंगे, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना एक ऐसी योजना हे, जिसमे भारत के नागरिको को आर्थिक सहाय्य किया जाता है, उद्योग करणे हेतू हमारे यहा सबसे अधिक समस्या बेरोजगारी की है, इसी समस्या को दूर करने हेतू केंद्रीय सरकार की और से इस योजना का आयोजन किया गया है। और इस योजना को अब तक बहुत ही सरलता से चलाया जा रहा है।

इस योजना की सुरुवात 8 एप्रिल 2015 से शुरू की गई थी और 23 जुलै 2024 से यह निर्णय लिया गया है कि जिन लाभार्थीयोने इस योजना के अंतर्गत ऋण (Loan) लिया है और वह ऋण अच्छी तरह से ऊन्होने पुरा कर दिया है , तो उन लाभार्थींयो के लिए ऋण लिमिट दस लाख से 20 लाख कराई गई है । मुद्रा लोन योजना के लिए लाभार्थियों के तीन वर्ग बनाये गये है जिसमे शिशु किशोर तथा तरुण इन्का समावेश है । मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत जो भी व्यक्ती ऋण लेना चाहता है उस व्यक्ति को उद्यमी पोर्टल पर जाना होगा।

इस योजना से लोन प्राप्त खेती से जुडे सूक्ष्म व्यवसाय कर सकते है जिसमे मुर्गी पालन, कुक्कुटपालन, डेअरी, मधुमक्खी पालन व्यवसाय का समावेश है।

तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मे दुकानदार फल, सब्जी विक्रेता, ट्रक ऑपरेटर, खाद्यसेवा, ई काई या मरमत की दुकाने, मशीन ऑपरेटर, लघुउद्योग कारगिल खाद्य और अन्य मे लघु संस्थाने काम कर रही है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत पात्र सदस्य इन संस्था ओके द्वारा ऋण प्राप्त कर सकते है जिसमे नीचे बताई गई संस्थाये काम कर रही है।

  1. सार्वजनिक क्षेत्र की बँक
  2. राज्य संचालित सहकारी बँक
  3. नीजी बँक
  4. लघु वित्त बँक
  5. गैर बँकिंग वित्त कंपनी
  6. सूक्ष्म वितीय संस्थान
  7. मुद्रा लिमिटेड व्दारा सदस्य वित्तीय संस्था ओके रूप मे अनुमोदित वित्तिय  संस्था
  8. पीएम मुद्रा लोन योजना मे दिया जाने वाला व्याज दर रिझर्व बँक बारा समय समय पर इन संस्था ओ को सूचित किया जाता है

PM Mudra Loan Yojana महत्वपूर्ण उद्देश –

हमारे देश में बहुत सारी जनता रोजगार पाने हेतू अलग अलग जगह पर घुमती रहती है। परंतु वो सुशिक्षित होने के बाद उन्हे रोजगार प्राप्त नही होता, इसीलिए इन नागरिको की सुविधा के लिये सरकार की और से कम व्याज दर पर इस योजना को बनाया गया है।

योजना का नामPM Mudra Loan Yojana
उद्देश्यविकलांगो को फ्री मे पेट्रोल / डीज़ल देना।
HomepageSarkari Job and Yojana
Join WhatsApp GroupJoin Now
आधिकारिक वेबसाइटCLICK HERE

PM Mudra Loan Yojana के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज –

  • शिशु ऋण प्राप्त करने के लिए
    • पहचान प्रमाणपत्र
    • (मतदान कार्ड, ड्रायव्हिंग लायसन्स, पॅन कार्ड, आधार कार्ड पासपोर्ट, सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र आदी की सत्यपित प्रति)।
    • पहचान प्रमाणपत्र।
    • पासपोर्ट साईज फोटो २।
    • खरिदि जाने वाली वस्तू का अथवा अन्य मशीनरी का कोटेशन।
    • व्यवसाय का पहचान प्रमाणपत्र यांनी पंजीकरन प्रमाणपत्र।
    • मशीनरी का विवरण।
  • किशोर ओर तरुण ऋण के लिये लगणेवले दस्तावेज
    1. पहचान प्रमाणपत्
    2. निवासी प्रमाणपत्र
    3. पासपोर्ट साइज फोटोज् 2
    4. आवेदन कर्ता टीसी भी बैंक तथा वित्तीय संस्था का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए
    5. व्यवसाय का पहचान प्रमाणपत्र यांनी पंजीकरन प्रमाणपत्र
    6. मौजुदा बैंकर से खाते का विवरण
    7. आयकर/बिक्री कर रिटर्न पिछले दो वर्षों की बैलेंस शीट (2 लाख रुपये और उससे अधिक के सभी मामलों के लिए लागू)।
    8. कार्यशील पूंजी सीमा के मामले में एक वर्ष के लिए और सावधि ऋण के मामले में ऋण की अवधि के लिए अनुमानित बैलेंस शीट (2 लाख रुपये और उससे अधिक के सभी मामलों के लिए लागू)। 
    9. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान आवेदन प्रस्तुत करने की तारीख  तक की गई बिक्री।
    10. परियोजना रिपोर्ट (प्रस्तावित परियोजना के लिए) जिसमें तकनीकी एवं आर्थिक  विवरण समावेश हो।
    11. कंपनी का विज्ञापन और संस्था के नियम/भागीदारों का साझेदारी विलेख आदि।
    12. तीसरे पक्ष की गारंटी के अभाव में, निवल संपत्ति जानने के लिए निदेशकों और भागीदारों सहित आवेदन कर्ता से परिसंपत्ति और देयता विवरण मांगा जा सकता है।

PM Mudra Loan Yojana Apply Online – ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन करने के लिये आपको निघे बताए गये स्टेप्स फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की अधिकारी की वेबसाईट पर जाना होगा
  • उसके के बाद आपको उद्यामी मित्र पोर्टल को ओपन करना होगा
  • उसके बाद आपको अभी आवेदन करे ऑप्शन को चुन ना होगा
  • नया उद्यमी /मजुदा उद्यमी/ स्व नियोजित पेशेवर इनमे से किसी भी एक को चूने
  • उसके बाद आवेदन करता का मोबाईल नंबर ,ईमेल आयडी,नाम एंटर करे और ओटीपी जनरेट करे
  • यहा आपका पंजीकरण सफल होता है पंजीकरण सफल होने के बाद आप यहा पर व्यक्तिगत ओर व्यवसायिक विवरण भरे
  • यदि परियोजना प्रस्ताव आदि तैयार करने के लिए किसी मदत की आवश्यकता है तो हैंड-होल्डिंग एजेंसियों का ऑप्शन क्लिक करा, अथवा “ऋण आवेदन केंद्र” पर क्लिक करें और आवेदन करे ।
  • आवश्यक ऋण की श्रेणी चुनें- मुद्रा शिशु / मुद्रा किशोर / मुद्रा तरुण।
  • इसके बाद आवेदक करता को व्यवसाय की जानकारी जैसे व्यवसाय का नाम, व्यवसायिक गतिविधि आदि भरनी होगी और उद्योग का प्रकार जैसे विनिर्माण, सेवा, व्यापार या कृषि से संबंधित गतिविधियों पुरी जाणकारी भरानी होगा।
  • अन्य जानकारी भरें जैसे आवेदन करता का विवरण, मौजूदा बैंकिंग/क्रेडिट सुविधाएं, प्रस्तावित क्रेडिट सुविधाएं, भविष्य के अनुमान और पसंदीदा ऋणदाता।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें जैसे आईडी प्रमाण, पता प्रमाण, आवेदक फोटो, आवेदक हस्ताक्षर, पहचान का प्रमाण / व्यवसाय उद्यम का पता, आदि।
  • आवेदन जमा होने के बाद, एक आवेदन संख्या उत्पन्न होगी जिसे भविष्य के संदर्भ के लिए रखना होगा।

--no ad code --

Leave a Comment