-- header ads --

Maharashtra Mukhyamantri Annapurna Yojana – महाराष्ट्र मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना 2024 Apply Online, जाने लाभ और पत्राताए

By Sarkari Job and Yojana

Published On:

Maharashtra Mukhyamantri Annapurna Yojana 2024

Maharashtra Mukhyamantri Annapurna Yojana 2024: हमारे भारत सरकार की ओर से हमेशा ऐसी नई नई योजनाए लाई जाती है। भारत के रहिवासी महिलाओ तथा नागरीकोको बहुत सारी सुविधाये उपलब्ध कराई जाती है। हम आपके लिए ऐसीही एक नयी योजना लेकर आये है जिसके अंतर्गत महिलाओ की बहुत मदत होगी ।

जैसे की हम जानते ही है कि उज्वला योजना के अंतर्गत भारतके रहिवासी महिलाओ को सरकार की और से एलपीजी गॅस (LPG) एवं रिफील मुक्त मे प्रदान किया गया था और जैसे ही हम ये रिफिल भरवाते हैं तो हमे इस रिफील की सबसिडी (Subsidy ) डीबीटी (Direct Benefit Transfer, or DBT) के माध्यम से डायरेक्ट अपनी बँक खाते में ट्रान्सफर कराई जाती है। आपके सामने एक और नई योजना लाये है मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना 2024 यह योजना महाराष्ट्र के लिये सीमित है ।

Maharashtra Mukhyamantri Annapurna Yojana: मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की शुरुवात 28 जून 2024 को की गयी थी।

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत महिलाओको 3 गॅस सिलेंडर फ्री मे प्रदान कीये जायेंगे

अथवा गॅस सिलेंडर की सबसिडी महिला के खाते मे डीबीटी के माध्यम से सीधा ट्रान्सफर कराई जायेगी।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाये उज्वला योजना के अंतर्गत फ्री मे गॅस कनेक्शन मिलने के बाद भी अपना रिफल भरने मे असमर्थ रहती है और वे अपना खाना बनाने हेतू लकडिया जुटाती है और चुल्हे पर ही खाना बनाया जाता है इसी बात को ध्यान मे रखते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की और से महिलाओ को सालाना 3 गॅस सिलेंडर मुक्त में प्रदान किये जाते है। अगर गॅस सिलेंडर उपलब्ध नाही है तो सिलेंडर की सबसिडी मतलब 830 रुपये महिला के डीबीटी के माध्यम से सीधे बँक खाते में ट्रान्सफर किये जाते है । जिसके के लिये महिलाने इ के वाय सी (E – KYC) पुरी करना बहुत ही अनिवार्य बात है।

Maharashtra Mukhyamantri Annapurna Yojana 2024 – इ के वाय सी (E – KYC)

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की इ के वाय सी (E – KYC) निम्नलिखित प्रकार से करे।

  • इ के वाय सी करणे हेतू महिलाओ को जिस एजन्सी के अंतर्गत गॅस कनेक्शन लिया है उस एजन्सी में उन्हे जाना है।
  • गॅस एजन्सी मे जाते समय आपको आपके साथ निम्नलिखित दस्तावेज लेकर जाना अनिवार्य है।
  1. आपका आधार कार्ड
  2. बँक पासबुक
  3. गॅस कनेक्शन की किताब
  4. आपकी केवायसी थंब के द्वारा कम्प्युटर के द्वारा की जायेगी
  5. फेस के द्वारा की जाने वाली केवायसी मोबाईल के द्वारा की जायेगी
  6. के वाय सी करते वक्त सावधानी बरखे
    1. आप जब केवायसी करने जाते है तो आपने जिस एजन्सी द्वारा गॅस कनेक्शन लीया है वहा जाना पडता है। तो जब आप केवायसी करने के लिए करते है तो गॅस एजन्सी द्वारा यह बताया जाता है की आप को केवायसी तभी कराकर दी जायेगी जब आप गॅस की पाईप, गॅस किट खरीदेंगे।
    2. लेकिन हम आपको यह बताना चाहते है की आपको के वाय सी करने के लिए कोई भी चीज खरीदने की जरुरत नहीं है। अगर आपको उस चीज की जरुरत है तब ही आप उसे ख़रीदे।

Maharashtra Mukhyamantri Annapurna Yojana 2024 पात्रताए

  • गॅस कनेक्शन महीला के नाम पर होना अनिवार्य है
  • महीला का आधार कार्ड नंबर गॅस पासबुक से लिंक होना अनिवार्य है
  • महीला का आधार कार्ड नंबर बँक पासबुक से लिंक होना अनिवार्य है

टिप : अगर गॅस कनेक्शन महीला के बजाय पुरुष के नाम पर है तो अपको महिला के नाम पर गॅस कनेक्शन transfer करना अनिवार्य है।

Maharashtra Mukhyamantri Annapurna Yojana 2024 लाभ

लाभार्थी महीला को लाभ निंम्नलिखित प्रकार से मिलेंगे।

  • सलाना महीला को 3 एल पी जी गॅस सिलेंडर मुक्त मे प्रदान किया जयेगा
  • अथवा महिलाओ के बँक खाते मी डीबीटी द्वारा सिलेंडर का अनुदान किया जायेगा जो की वे सेफ तरीके से निकाल सकती है

Maharashtra Mukhyamantri Annapurna Yojana 2024 की महत्वपूर्ण जानकारी

योजना का नाममुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना 2024
योजना की सुरुवात कब हुई28 जुन 2024
किसी के द्वारामहाराष्ट्र सरकार
उद्देशमहाराष्ट्र मे रहने वाली महिलाओको निशुल्क सिलेंडर के रूप मे वित्तीय सहायता प्रदान करना
आवेदन का तरीकाOnline
योजना की घोषणाअजित दादा पवार
आधिकारिक वेबसाइटCLICK HERE
HomepageCLICK HERE
Join WhatsApp GroupJOIN NOW

Maharashtra Mukhyamantri Annapurna Yojana 2024 आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित प्रकारसे है

  • आधार कार्ड
  • पॅन कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • निवासी प्रमाणपत्र
  • जाती प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साईज फोटोज

Maharashtra Mukhyamantri Annapurna Yojana 2024 Apply online

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना 2024 के लिए आप आवेदन निम्नलिखित प्रकारसे कर सकते है। सभी पात्र आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। जब सरकार इसकी घोषणा करेगी, तब हम आपके सामने एक नई अपडेट लेकर आयेंगे । अन्नपूर्णा योजना महाराष्ट्र के लिए अभी तक सरकारी वेबसाइट की घोषणा नहीं की गई है।

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना 2024 को महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों की सहायता के लिए लागू किया है। यह पहल अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान करेगी। इस योजना के अंतर्गत, एक परिवार को हर साल तीन फ्री गैस रीफिल भरकर मिलेंगे।

इस योजना से गरीब नागरिकों द्वारा सिलेंडर खरीदने में खर्च होने वाला पैसा बच जाएगा, जिसे वे अपनी अन्य निजी आवश्यकताओं के लिए उपयोग कर सकेंगे। इसके अलावा, इस योजना से राज्य में पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी, जिससे वायू प्रदूषण control मे रहेगा । जिससे बीमारियाँ नहीं फैलेंगी और सभी नागरिक स्वस्थ रहेंगे। देश का विकास होणे मे भि इस्की सहायाता होगी ।

Maharashtra Mukhyamantri Annapurna Yojana 2024 के लिए नीचे बताई गई बातो को आपको ध्यान मे रखना होगा।

  • जिस परिवार मे पाच सदस्य हे परिवार भी इस योजना का लाभ ले सकते है ।
  • आवेदक को ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी वर्ग का सदस्य होना चाहिए।
  • मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए बानाई गयी है।
  • आवेदन करता के पास  राशन कार्ड होना  अनिवार्य है ।

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना केवल महाराष्ट्र राज्य के निवासियों के लिए बनी है। लाभार्थी की वार्षिक आय सरकार द्वारा निर्धारित आय सीमा मतलब 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इन सारी बतो को आप फॉलो करते है तो आप इस योजना का लाभ लेणे के लिये समर्थ है ।

दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी है तो हमे जरूर वोट दे और ऐसीही नयी नयी येजनाओंकी जानकारी पाने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप को जरूर JOIN करे

--no ad code --

Leave a Comment