-- header ads --

RRB Recruitment 2024: रेलवे में जूनियर इंजीनियर (JE) के 7,951 पद, इस डेट से भरे जाएंगे फॉर्म, पूरी नोटिफिकेशन देखे

By Sarkari Job and Yojana

Updated On:

RRB Recruitment 2024

RRB Recruitment 2024:

RRB Recruitment 2024 ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer JE) के 7,951 पद के लिए आवेदन पत्र के लिए नोटिस जारी किया है, पात्रता और आयु विवरण और पोस्ट से सम्बंधित पूरी जानकारी हमने इस लेख में दी है। इसलिए अधिक जानकारी के लिए कृपया ध्यान से पढ़ें। जो भि उमेद्वार interested हो वह इस नोकरी के लिये आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उमेदवार सभी पात्रता मानदंड पूरा करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। सबसे पेहले तो आपको यह notification ध्यांनपूर्वक पढना होगा RRB Recruitment 2024 Online Application करनेसे पहले ध्यान पूर्वक पढे।

आप इस पद के लिए आवेदन 30 जुलाई 2024 से कर सकते है क्योकि इसकी प्रक्रिया तभीसे शुरू हुई है। इच्छुक और पात्र उम्मेद्वार RRB की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर इस भरती के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) क्र सकते है।

इस रेलवे भरती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन (online Application) फॉर्म 29 अगस्त 2024 रात 11: 59 मिनट तक भरे जा सकते है, यह फॉर्म भरनेकी आखरी तारीख है।

दोस्तों आपको बतादे की आरआरबी जूनियर इंजीनियर भरती 2024 की परीक्षा लिखित स्वरुप मै होने वाली है। और इस परीक्षा में सफल होने वाले और जूनियर इंजीनियर के पद वाले उम्मदवारो को अनिवार्य ट्रेनिंग दीया जायेगा। और आपको ये भी बतादे की इस ट्रेनिंग के दौरान उम्मेद्वार को monthly स्टिपेन्ड भी मिलेगा।

RRB Recruitment 2024 : महत्वपूर्ण तारीखे (Important Dates)

  • 30 जुलाई 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगीStarting Date: 30 July 2024
  • 29 अगस्त 2024 रात 11 :59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू रहेगी। Last Date: 29 July 2024 till 11:59 pm
  • ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तारीख 29 जुलाई 2024 रात 11:59 तक हैLast Date of online payment: 29 July 2024 till 11:59 pm
  • आप ऑनलाइन आवेदन मै सुधार 30 अगस्त 2024 से 8 सप्टेंबर 2024 तक कर सकते है। Date of Correction in online form 30 August 2024 to 8 September 2024
  • आरआरबी जेइ परीक्षा तारीख : जल्द ही जारी होगी । Date of Examination will be declared soon

RRB Recruitment 2024 : सात हजारसे पद भरे जायेंगे।

RRB JE Recruitment 2024 रेलवे भरती के जरिये कुल मिलाकर 7,951 पद भरे जाने वाले है। रेलवे भर्ती 2024 में बोर्ड ने ये भरतिया जूनियर इंजीनियर, केमिकल मेटलर्जिकल असिस्टेंट, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और अन्य पदों के लिए जारी किया है। मेटलर्जिकल सुपरवाइजर या रिसर्च और केमिकल सुपरवाइजर या रिसर्च पदों पर कुल पदों मेसे केवल १७ पदो कि भरती की जाएगी वो भी केवल गोरखपुर के लिए। और बाकि पद पर जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer), डेपोट मटेरियल सुपरिन्टेन्डेन्ट (Depot Material Superintendent), केमिकल मेटलर्जिकल असिस्टेंट (Chemical & Metallurgical Assistant) की भरती की जाएगी।

पद का नाम पदों की संख्यापात्रता
जूनियर इंजीनियरिंग डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक धातुकर्म सहायक (विभिन्न आरआरबी)7934किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा
अधिक पात्रता विवरण जल्द ही उपलब्ध होगा
आयु सीमा: 18+
ज्यादातर आयु: 36 साल 01/01/2025 को आयु अनिवार्य है, नियमानुसार अतिरिक्त आयु
रासायनिक पर्यवेक्षक / अनुसंधान और धातुकर्म पर्यवेक्षक / अनुसंधान आरआरबी (केवल गोरखपुर)17इंजीनियरिंग में डिग्री डिप्लोमा
अधिक पात्रता की जानकारी आगे उपलब्ध करा दी जायेगी
आयु सीमा: कम से कम 18 वर्ष आयु
अधिकतम 33 वर्ष आयु
01/07/24 को 36 वर्ष आयु अनिवार्य है
नियमा नुसार अधिकतम आयू
 

RRB Recruitment 2024: में सैलरी मिलेगी बोहोत शानदार

जूनियर इंजीनियर को ट्रेनिंग के बाद बेसिक सैलरी मिलेगी 35,400 रुपये। और 10,974 रुपये का महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी के आलावा मिलेगा । आपको बता दे की यह महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी के 31% मिलेगा। तो बिना कटौती के कुलमिलाकर 46,374 रुपये वेतन मिलेगा।

RRB JE Recruitment 2024: आवेदन शुल्क की महत्वपूर्ण जानकारी

RRB Recruitment 2024 के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार इस जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्युएस केटेगरी के उम्मदवारो को 500 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा जिस मेसे कंप्यूटर बेस्ड टेस्टिंग (सीबीटी) Exam के बाद ४०० रुपये की राशि उम्मेसवार के खातेमें वापस भेजी जाएगी । वही एससी/एसटी/परीक्षा/पीडब्ल्यूडी केटेगरी के उम्मदवारो को २५० रुपये परीक्षा शुल्क देनी होगी जिस मेसे कंप्यूटर बेस्ड टेस्टिंग (CBT) Exam के बाद पुरे २५० रुपये की राशि उम्मदवारो को वापस की जाएगी। सभी महिलाओको २५० रुपये की राशि परीक्षा शुल्क के तौर पर भरनी होगी जो सब्त एग्जाम के बाद महिला उम्मेद्वार के कहते में वापस की जाएगी

श्रेणीपरीक्षा शुल्कसीबीटी परीक्षा के बाद वापसी राशि
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्युएस500 रुपये400 रुपये
एससी/एसटी/परीक्षा/पीडब्ल्यूडी250 रुपये250 रुपये
सभी महिलाएं250 रुपये250 रुपये

RRB JE Recruitment 2024 के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • RRB JE Recruitment 2024 online Application Form 30 जुलाई 2024 को शुरू होगया है।
  • रेलवे भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी सभी अधिसूचनाएं को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
  • कृपया सभी दस्तावेज, पहचान प्रमाण, मूल विवरण, पता विवरण की जांच करें और एकत्र करें
  • कृपया स्कैन दस्तावेज़ संबंधित फोटो साइन आईडी प्रमाण तैयार रखें ताकी आगे कोई भी दिक्कत ना हो
  • आवेदन जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक जांचना आवश्यक है
  • अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है
  • यदि आपने आवेदन शुल्क जमा नहीं किया है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है
  • आपने जो भी फॉर्म सबमिट किया है उस फॉर्म की एक प्रत निकाल लेणी है

यहाँ पढ़े:

Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 Online Apply: अब ग़रीबोको मिलेंगे पक्के घर.

E Shram Card Bhatta 2024: ई श्रम कार्ड की 1000 रुपये की किस्त जारी, यहां से चेक करें स्टेटस

Maza Ladka Bhau Yojana 2024: अब बेरोजगार युवाओ को मिलेंगे ₹ १०,००० प्रति महीना

Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 Online Apply

--no ad code --

Leave a Comment